ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग की चेतावनी! ऑनलाइन व्हाट्सएप स्टडी ग्रुप्स में ना भेजें अनावश्यक मैसेज - स्टडी ग्रुप्स

ऑनलाइन व्हाट्सएप स्टडी ग्रुप पर पोस्ट किए जा रहे अनावश्यक मैसेज को लेकर शिक्षा विभाग के पास शिकायत आई है, जिसके बाद शिक्षा निदेशक की ओर से मामले पर संज्ञान लिया गया है. शिक्षा निदेशक की ओर से शिक्षकों और दूसरे सदस्यों के अनावश्यक पोस्ट इन ग्रुप्स पर डालने को लेकर चेतावनी जारी की गई है.

Education Department
शिक्षा विभाग
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 10:31 AM IST

शिमला: कोविड 19 के इस संकट के बीच में छात्रों की पढ़ाई को जारी रखने के लिए शिक्षा विभाग ऑनलाइन स्टडी का सहारा ले रहा है. इसते तहत छात्रों को पढ़ाई से संबंधित स्टडी मटेरियल भेजने के लिए कई व्हाट्सएप ग्रुप्स भी बनाए गए हैं. इन ग्रुप्स का इस्तेमाल छात्रों को उनकी पढ़ाई से जुड़ी चीजें भेजने के लिए किया जाता है.

वहीं, इन ग्रुप्स पर गुड नाइट और गुड मॉर्निंग जैसे मैसेज भेजने के साथ ही कई तरह की वीडियोस भी अपलोड की जा रही है, जिस पर संज्ञान लेते हुए अब शिक्षा विभाग ने चेतावनी जारी की है. शिक्षा विभाग ने कहा है कि ऑनलाइन स्टडी के लिए बनाए गए इन व्हाट्सएप ग्रुप्स पर गुड मॉर्निंग और गुड नाइट के मैसेज ना भेजे जाएं.

बता दें कि ऑनलाइन स्टडी ग्रुप पर पोस्ट किए जा रहे इन अनावश्यक मैसेज को लेकर शिक्षा विभाग के पास शिकायत आई है, जिसके बाद शिक्षा निदेशक की ओर से मामले पर संज्ञान लिया गया है. शिक्षा निदेशक की ओर से शिक्षकों और दूसरे सदस्यों के अनावश्यक पोस्ट इन ग्रुप्स पर डालने को लेकर चेतावनी जारी की गई है.

इस तरह के मैसेज स्टडी ग्रुप पर डालने से महिला शिक्षकों को ज्यादा परेशानी हो रही है. बच्चों पर भी इन सब अनावश्यक मैसेज का बुरा प्रभाव पड़ रहा है. अब शिक्षकों और ग्रुप के अन्य सदस्यों की ओर से की जा रही इस तरह की हरकतों को देखते हुए शिक्षा विभाग की ओर से एक अधिसूचना जारी की गई है, जिसमें यह साफ किया गया है कि ऑनलाइन स्टडी के लिए बनाए गए इस ग्रुप का गलत इस्तेमाल ना किया जाए. साथ ही ग्रुप पर सिर्फ पढ़ाई से संबंधित बात और उसी से जु़ड़ी जानकारी साझा की जाए.

छात्रों की पढ़ाई के लिए बनाए गए इन ग्रुप्स में शिक्षकों और अन्य पढ़े-लिखे सदस्यों की ओर से इस तरह की हरकतें की जा रही हैं, जिससे महिला शिक्षकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इन्हीं हरकतों से परेशान आकर महिला शिक्षकों ने यह शिकायत भी शिक्षा विभाग तक पहुंचाई है.

हालांकि, यह पहली बार नहीं है कि ऑनलाइन स्टडी के लिए बनाए गए ग्रुप पर इस तरह के संदेश और अनावश्यक मैसेज भेजे जा रहे हैं. इससे पहले भी ऑनलाइन स्टडी के लिए बनाए गए ग्रुप पर अश्लील वीडियो भेजने का मामला सामने आया था. यही कारण है कि अब लगातार आ रही शिकायतों पर शिक्षा विभाग अधिसूचना जारी करने पर विवश हो गया.

विभाग की ओर से अभी चेतावनी सभी शिक्षकों और ग्रुप के अन्य सदस्यों को जारी की गई है कि किसी भी तरह के अनावश्यक संदेश और वीडियोस ग्रुप में भेजने पर शिक्षा विभाग उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने को मजबूर होगा.

शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने कहा है कि कोविड-19 के संकट के बीच छात्रों तक उनका स्टडी मटेरियल ऑनलाइन पहुंचाने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं. इसलिए मर्यादा में रहकर ग्रुप का इस्तेमाल उसी उद्देश्य से किया जाना चाहिए. इसी को देखते हुए ऑनलाइन स्टडी ग्रुप को सही ढंग से इस्तेमाल करने के निर्देश शिक्षा विभाग की ओर से सभी प्रिंसिपलों को जारी किए गए है.

ये भी पढ़ें: 10वीं की परीक्षा में रोहड़ू की चारवी ने झटका छठा स्थान, IAS बनने का है सपना

शिमला: कोविड 19 के इस संकट के बीच में छात्रों की पढ़ाई को जारी रखने के लिए शिक्षा विभाग ऑनलाइन स्टडी का सहारा ले रहा है. इसते तहत छात्रों को पढ़ाई से संबंधित स्टडी मटेरियल भेजने के लिए कई व्हाट्सएप ग्रुप्स भी बनाए गए हैं. इन ग्रुप्स का इस्तेमाल छात्रों को उनकी पढ़ाई से जुड़ी चीजें भेजने के लिए किया जाता है.

वहीं, इन ग्रुप्स पर गुड नाइट और गुड मॉर्निंग जैसे मैसेज भेजने के साथ ही कई तरह की वीडियोस भी अपलोड की जा रही है, जिस पर संज्ञान लेते हुए अब शिक्षा विभाग ने चेतावनी जारी की है. शिक्षा विभाग ने कहा है कि ऑनलाइन स्टडी के लिए बनाए गए इन व्हाट्सएप ग्रुप्स पर गुड मॉर्निंग और गुड नाइट के मैसेज ना भेजे जाएं.

बता दें कि ऑनलाइन स्टडी ग्रुप पर पोस्ट किए जा रहे इन अनावश्यक मैसेज को लेकर शिक्षा विभाग के पास शिकायत आई है, जिसके बाद शिक्षा निदेशक की ओर से मामले पर संज्ञान लिया गया है. शिक्षा निदेशक की ओर से शिक्षकों और दूसरे सदस्यों के अनावश्यक पोस्ट इन ग्रुप्स पर डालने को लेकर चेतावनी जारी की गई है.

इस तरह के मैसेज स्टडी ग्रुप पर डालने से महिला शिक्षकों को ज्यादा परेशानी हो रही है. बच्चों पर भी इन सब अनावश्यक मैसेज का बुरा प्रभाव पड़ रहा है. अब शिक्षकों और ग्रुप के अन्य सदस्यों की ओर से की जा रही इस तरह की हरकतों को देखते हुए शिक्षा विभाग की ओर से एक अधिसूचना जारी की गई है, जिसमें यह साफ किया गया है कि ऑनलाइन स्टडी के लिए बनाए गए इस ग्रुप का गलत इस्तेमाल ना किया जाए. साथ ही ग्रुप पर सिर्फ पढ़ाई से संबंधित बात और उसी से जु़ड़ी जानकारी साझा की जाए.

छात्रों की पढ़ाई के लिए बनाए गए इन ग्रुप्स में शिक्षकों और अन्य पढ़े-लिखे सदस्यों की ओर से इस तरह की हरकतें की जा रही हैं, जिससे महिला शिक्षकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इन्हीं हरकतों से परेशान आकर महिला शिक्षकों ने यह शिकायत भी शिक्षा विभाग तक पहुंचाई है.

हालांकि, यह पहली बार नहीं है कि ऑनलाइन स्टडी के लिए बनाए गए ग्रुप पर इस तरह के संदेश और अनावश्यक मैसेज भेजे जा रहे हैं. इससे पहले भी ऑनलाइन स्टडी के लिए बनाए गए ग्रुप पर अश्लील वीडियो भेजने का मामला सामने आया था. यही कारण है कि अब लगातार आ रही शिकायतों पर शिक्षा विभाग अधिसूचना जारी करने पर विवश हो गया.

विभाग की ओर से अभी चेतावनी सभी शिक्षकों और ग्रुप के अन्य सदस्यों को जारी की गई है कि किसी भी तरह के अनावश्यक संदेश और वीडियोस ग्रुप में भेजने पर शिक्षा विभाग उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने को मजबूर होगा.

शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने कहा है कि कोविड-19 के संकट के बीच छात्रों तक उनका स्टडी मटेरियल ऑनलाइन पहुंचाने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं. इसलिए मर्यादा में रहकर ग्रुप का इस्तेमाल उसी उद्देश्य से किया जाना चाहिए. इसी को देखते हुए ऑनलाइन स्टडी ग्रुप को सही ढंग से इस्तेमाल करने के निर्देश शिक्षा विभाग की ओर से सभी प्रिंसिपलों को जारी किए गए है.

ये भी पढ़ें: 10वीं की परीक्षा में रोहड़ू की चारवी ने झटका छठा स्थान, IAS बनने का है सपना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.