शिमला: शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में दाखिले से वंचित रहे सैकड़ों विद्यार्थियों को राहत दी है. प्रदेश के कॉलेजों में दाखिले के बाद अब शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों में भी प्रवेश प्रक्रिया की तिथि को बढ़ा दिया गया है.
शिक्षा विभाग ने 12वीं कक्षा तक दाखिले की अंतिम तिथि को सात दिसंबर तक बढ़ाया है, ऐसे में जो छात्र अभी तक स्कूलों में दाखिला नहीं ले पाए थे उनको लाभ मिलेगा. इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा उपनिदेशकों को निर्देश जारी कर दिए हैं.
निदेशक उच्चतर शिक्षा डॉ. अमरजीत शर्मा की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं. प्रदेश में ऐसे सैकड़ों विद्यार्थी हैं, जिन्होंने स्टेट ओपन स्कूल (SOS) और एनआईओएस के तहत भी दसवीं और 11वीं कक्षा पास की हुई है.
कोरोना के कारण देरी से हुईं थी एसओएस परीक्षाएं
दोनों ही परीक्षाओं के परिणाम देरी से जारी हुए हैं. कोरोना महामारी के चलते पहले ही ये परीक्षाएं देरी से हुईं, उसके बाद परीक्षा परिणाम देरी से जारी किए गए हैं. ऐसे में स्कूलों में दाखिले बंद होने के कारण कई विद्यार्थी स्कूलों में प्रवेश नहीं ले पाए थे. ऐसे छात्र अब सात दिसंबर तक दाखिला ले सकेंगे.
शिक्षा निदेशक उच्चतर शिक्षा डॉ. अमरजीत शर्मा ने स्कूलों को उक्त आदेश जारी कर दिए हैं. सभी स्कूलों को इस बारे सूचित कर दिया है. इस दौरान उन्होंने स्कूलों से दाखिले के बाद इसका पूरा रिकार्ड भी शिक्षा निदेशालय को भेजने को कहा है.