ETV Bharat / state

हिमाचल में ई-स्टाम्प सिस्टम: कब पूरी तरह अपनाया जाएगा और कितनी होगी बचत, किस राज्य का किया गया अध्ययन - हिमाचल में ई स्टाम्प सिस्टम पर पंजाब का अध्ययन

हिमाचल में साल 2024 में पूरी तरह से ई-स्टाम्प सिस्टम को अपनाया जाएगा. यह फैसला करने से पहले पंजाब के गावों और शहरों का अध्ययन किया गया है. वहीं, इससे हर साल 50 करोड़ की बचत होगी. (E Stamp System in Himachl)

हिमाचल में ई स्टाम्प सिस्टम
हिमाचल में ई स्टाम्प सिस्टम
author img

By

Published : May 11, 2023, 7:08 AM IST

Updated : May 11, 2023, 2:44 PM IST

शिमला: हिमाचल में अगले साल से पूर्णतः ई-स्टाम्प प्रणाली से स्टाम्प पेपर की बिक्री सुनिश्चित की जाएगी. राज्य के अधिकृत स्टाम्प विक्रेताओं को एक वर्ष में भौतिक ई-स्टाम्प पेपर से ई-स्टाम्प प्रणाली अपनाने की समय सीमा तय की गई है. ई-स्टाम्पिंग प्रणाली को पूर्ण रूप से अपनाने से राज्य के राजस्व में भौतिक स्टाम्प पेपरों की छपाई पर हो रहे 30 से 50 करोड़ रुपए की भी बचत होगी.

31 मार्च 2024 तक का दिया गया समय: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने भौतिक स्टाम्प पेपरों की छपाई पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने और ई-मोड के माध्यम से ही स्टाम्प ड्यूटी एकत्रित करने का निर्णय लिया है. एक वर्ष की इस अवधि के दौरान फिलहाल दोनों प्रणालियां चलन में रहेंगी. पहले से छपे स्टाम्प पेपर का उपयोग करने के लिए विक्रेताओं को 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च, 2024 तक एक वर्ष का समय दिया गया है. इसके बाद पूर्ण रूप से केवल ई-स्टाम्प का ही इस्तेमाल किया जाएगा. प्रदेश सरकार द्वारा ई-स्टाम्प पेपर के लिए स्टाम्प विक्रेताओं को अधिकृत एकत्रीकरण केन्द्रों के रूप में अधिकृत किया जाएगा.

स्टाम्प वेंडर लाभान्वित होंगे: मुख्यमंत्री ने कहा है कि उपभोक्ताओं को लाभान्वित करने के लिए सेंट्रल रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसी स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल) के पोर्टल पर ई-स्टाम्प तैयार किए जा सकेंगे. स्टाम्प विक्रेता को न्यूनतम कमीशन अदा कर इस पोर्टल के माध्यम से ई-स्टाम्प तैयार करने के लिए अधिकृत किया जाएगा. वर्तमान में स्टाम्प विक्रेताओं के लिए स्टाम्प पेपर विक्रय की अधिकतम सीमा 20,000 रुपए प्रति दिन है और ई-स्टाम्प प्रणाली अपनाने से यह सीमा बढ़ाकर 2 लाख रुपए प्रतिदिन हो जाएगी, जिससे स्टाम्प वेंडर भी लाभान्वित होंगे.मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का कहना है कि प्रदेश में ई-स्टाम्प प्रणाली वैसे तो वर्ष 2011 में शुरू की गई थी, लेकिन राज्य सरकार ने अब इस ई-मोड को पूर्णतः अपनाने का निर्णय लिया है.

स्टाम्प पेपरों की छपाई पर आ रहा भारी खर्च: स्टाम्प पेपर के लिए छपाई लागत 500 रुपए मूल्य तक के स्टाम्प पेपर के लिए 20 रुपए 1000 से 5000 रुपए मूल्य के स्टाम्प पेपर के लिए 22 रुपये और 10000 से 25000 रुपये मूल्य के 23 रुपए की लागत आती है. ऐसे में ई-स्टाम्प प्रणाली राज्य सरकार और आम लोगों दोनों के लिए ही लाभदायक साबित होगी.

पंजाब के गांवों और शहरों का अध्ययन किया: राज्य सरकार ने पंजाब के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की तीन तहसीलों में ई-स्टाम्प मॉडल का भी अध्ययन किया है. यहां इस प्रणाली के उपयोग से व्यापार में सुगमता में सुधार आया है और धोखाधड़ी या पुनः उपयोग के मामलों पर अंकुश लगने से राजस्व में भी वृद्धि हुई है. इसके अलावा यदि मूल ई-स्टाम्प प्रमाण पत्र गुम हो जाता है तो ई-स्टाम्प प्रमाण-पत्र की कॉपी तैयार करने का कोई प्रावधान नहीं है.

स्टाम्प पेपर की एक विशिष्ट पहचान संख्या: प्रत्येक स्टाम्प पेपर की एक विशिष्ट पहचान संख्या होती और यह छेड़छाड़ से पूरी तरह से सुरक्षित होता है. इसका डाटा एसएचसीआईएल के पास सुरक्षित रूप से संग्रहित किया जाता है और पूछताछ मॉडल का उपयोग करके इसकी वास्तविकता का सत्यापन किया जा सकता है.सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार लोगों को घर-द्वार पर बेहतर नागरिक सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न विभागों में तकनीक के अधिकाधिक उपयोग को बढ़ावा दे रही है ,जिससे सरकारी विभागों के कामकाज में भी पारदर्शिता आएगी.

ये भी पढे़ं : HC का भूमि विवाद से जुड़ा अहम फैसला, पारिवारिक बंदोबस्त को स्टाम्प पेपर पर लिखने की जरूरत नहीं

शिमला: हिमाचल में अगले साल से पूर्णतः ई-स्टाम्प प्रणाली से स्टाम्प पेपर की बिक्री सुनिश्चित की जाएगी. राज्य के अधिकृत स्टाम्प विक्रेताओं को एक वर्ष में भौतिक ई-स्टाम्प पेपर से ई-स्टाम्प प्रणाली अपनाने की समय सीमा तय की गई है. ई-स्टाम्पिंग प्रणाली को पूर्ण रूप से अपनाने से राज्य के राजस्व में भौतिक स्टाम्प पेपरों की छपाई पर हो रहे 30 से 50 करोड़ रुपए की भी बचत होगी.

31 मार्च 2024 तक का दिया गया समय: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने भौतिक स्टाम्प पेपरों की छपाई पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने और ई-मोड के माध्यम से ही स्टाम्प ड्यूटी एकत्रित करने का निर्णय लिया है. एक वर्ष की इस अवधि के दौरान फिलहाल दोनों प्रणालियां चलन में रहेंगी. पहले से छपे स्टाम्प पेपर का उपयोग करने के लिए विक्रेताओं को 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च, 2024 तक एक वर्ष का समय दिया गया है. इसके बाद पूर्ण रूप से केवल ई-स्टाम्प का ही इस्तेमाल किया जाएगा. प्रदेश सरकार द्वारा ई-स्टाम्प पेपर के लिए स्टाम्प विक्रेताओं को अधिकृत एकत्रीकरण केन्द्रों के रूप में अधिकृत किया जाएगा.

स्टाम्प वेंडर लाभान्वित होंगे: मुख्यमंत्री ने कहा है कि उपभोक्ताओं को लाभान्वित करने के लिए सेंट्रल रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसी स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल) के पोर्टल पर ई-स्टाम्प तैयार किए जा सकेंगे. स्टाम्प विक्रेता को न्यूनतम कमीशन अदा कर इस पोर्टल के माध्यम से ई-स्टाम्प तैयार करने के लिए अधिकृत किया जाएगा. वर्तमान में स्टाम्प विक्रेताओं के लिए स्टाम्प पेपर विक्रय की अधिकतम सीमा 20,000 रुपए प्रति दिन है और ई-स्टाम्प प्रणाली अपनाने से यह सीमा बढ़ाकर 2 लाख रुपए प्रतिदिन हो जाएगी, जिससे स्टाम्प वेंडर भी लाभान्वित होंगे.मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का कहना है कि प्रदेश में ई-स्टाम्प प्रणाली वैसे तो वर्ष 2011 में शुरू की गई थी, लेकिन राज्य सरकार ने अब इस ई-मोड को पूर्णतः अपनाने का निर्णय लिया है.

स्टाम्प पेपरों की छपाई पर आ रहा भारी खर्च: स्टाम्प पेपर के लिए छपाई लागत 500 रुपए मूल्य तक के स्टाम्प पेपर के लिए 20 रुपए 1000 से 5000 रुपए मूल्य के स्टाम्प पेपर के लिए 22 रुपये और 10000 से 25000 रुपये मूल्य के 23 रुपए की लागत आती है. ऐसे में ई-स्टाम्प प्रणाली राज्य सरकार और आम लोगों दोनों के लिए ही लाभदायक साबित होगी.

पंजाब के गांवों और शहरों का अध्ययन किया: राज्य सरकार ने पंजाब के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की तीन तहसीलों में ई-स्टाम्प मॉडल का भी अध्ययन किया है. यहां इस प्रणाली के उपयोग से व्यापार में सुगमता में सुधार आया है और धोखाधड़ी या पुनः उपयोग के मामलों पर अंकुश लगने से राजस्व में भी वृद्धि हुई है. इसके अलावा यदि मूल ई-स्टाम्प प्रमाण पत्र गुम हो जाता है तो ई-स्टाम्प प्रमाण-पत्र की कॉपी तैयार करने का कोई प्रावधान नहीं है.

स्टाम्प पेपर की एक विशिष्ट पहचान संख्या: प्रत्येक स्टाम्प पेपर की एक विशिष्ट पहचान संख्या होती और यह छेड़छाड़ से पूरी तरह से सुरक्षित होता है. इसका डाटा एसएचसीआईएल के पास सुरक्षित रूप से संग्रहित किया जाता है और पूछताछ मॉडल का उपयोग करके इसकी वास्तविकता का सत्यापन किया जा सकता है.सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार लोगों को घर-द्वार पर बेहतर नागरिक सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न विभागों में तकनीक के अधिकाधिक उपयोग को बढ़ावा दे रही है ,जिससे सरकारी विभागों के कामकाज में भी पारदर्शिता आएगी.

ये भी पढे़ं : HC का भूमि विवाद से जुड़ा अहम फैसला, पारिवारिक बंदोबस्त को स्टाम्प पेपर पर लिखने की जरूरत नहीं

Last Updated : May 11, 2023, 2:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.