ETV Bharat / state

Whats App के अलावा अब TV और रेडियो भी बनेंगे 'टीचर', स्मार्ट फोन के अभाव में विभाग ने खोजा विकल्प - ई पाठ्यक्रम उपलब्ध

प्रदेश के सरकारी स्कूलों के छात्र व्हाट्सएप के साथ-साथ अब टीवी और रेडियो के माध्यम से पढ़ाई कर पाएंगे. शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश में अधिकतर अभिभावकों के पास व्हाट्सएप और इंटरनेट की सुविधा न होने पर ये विकल्प निकाला गया है. विभाग ने इसे लेकर तैयार योजना की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

study on Whats Ap, TV and radio
TV और रेडियो के माध्यम से पढ़ाई करेंगे छात्र.
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 9:38 AM IST

Updated : Apr 15, 2020, 10:08 AM IST

शिमला: शिक्षा विभाग की ओर से ऑनलाइन स्टडी के लिए टीवी, रेडियो और एफएम के माध्यम से छात्रों को पढ़ाने के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी तय कर दी गई है. अधिकारियों को अलग-अलग कार्य सौंपे गए हैं. उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से अतिरिक्त निदेशक डॉ.सोनिया ठाकुर को दूरदर्शन एवं रेडियो पर प्रसारित होने वाली स्टडी सामग्री के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. वह इस कार्य को लेकर स्टेट रिसोर्स ग्रुप के साथ भी कोऑर्डिनेट करेगी.

हर जिले में नोडल अधिकारी नियुक्त

इसके अलावा अतिरिक्त उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. राकेश भारद्वाज को ई-लर्निंग प्रोग्राम पर नजर रखने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. विभाग की ओर से संयुक्त निदेशक डॉ. प्रमोद चौहान को जिला सिरमौर, सोलन और ऊना, संयुक्त निदेशक डॉ. आशीष मिश्रा को जिला हमीरपुर, कांगड़ा और चंबा, संयुक्त निदेशक डॉ. चंद्रेश्वर शर्मा को जिला मंडी, कुल्लू और बिलासपुर, वहीं ओएसडी डॉ. अंजू शर्मा को जिला शिमला, किन्नौर और लाहौल स्पीति का ऑफिस इंचार्ज दिया गया है. इसके साथ ही ओएसडी डॉ. मीना शर्मा को क्वालिटी एश्योरेंस शॉर्ट लिस्टिंग प्रतिदिन का एजुकेशनल कंटेंट अपलोड और शॉर्टलिस्टिंग का कार्य दिया गया है. वहीं, अनिमा शर्मा को कंटेंट डेवलपमेंट व्हाट्सएप के माध्यम से लिंक शेयर करने के साथ ही स्वयं सिद्ध पोर्टल की अपडेशन कार्य का कोऑर्डिनेटर बनाया गया है.

छात्रों को मिलेगा होमवर्क

सरकारी स्कूलों में प्रतिदिन तीन घंटे सुबह 10:00 बजे से 1 बजे तक वीडियो और अध्ययन पाठ्य सामग्री शिक्षकों को उपनिदेशक और प्रधानाचार्य की ओर से भेजी जाएगी. इस पाठ्य सामग्री को शिक्षक नौवीं से बारहवीं कक्षा के छात्रों के साथ व्हाट्सएप ग्रुप पर साझा करेंगे. इसमें शिक्षकों को छात्रों से व्हाट्सएप पर फीडबैक लेने के लिए भी कहा गया है. वहीं, छात्रों को अलग से नोटबुक या प्रैक्टिस वर्कशीट में प्रतिदिन दिए जा रहे कार्य करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें:कोविड 19: प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या पहुंची 33

क्लास की टाइमिंग

पहले चरण में नौवीं और दसवीं कक्षा के लिए विज्ञान, गणित अंग्रेजी और संस्कृत, 12वीं कक्षा के आर्ट्स संकाय के छात्रों के लिए अंग्रेजी, संस्कृत और पॉलिटिकल साइंस, कॉमर्स संकाय के छात्रों के लिए अंग्रेजी, इकोनॉमिक्स और गणित, विज्ञान संकाय के छात्रों के लिए अंग्रेजी, गणित, फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय को कवर किया जा रहा है. इसके लिए सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1 बजे तक 3 घंटे छात्रों को ई पाठ्यक्रम उपलब्ध करवाया जा रहा है.

छात्रों का फीडबैक लेंगे शिक्षक

शिक्षा विभाग की ओर से गठित टीम के आधार पर उप निदेशक उच्च शिक्षा प्रधानाचार्य को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. निर्दशों के अनुसार शिक्षकों को छात्रों के व्हाट्सएप पर फीडबैक लेना होगा. साथ ही शिक्षक प्रतिदिन ऑनलाइन स्टडी की के पूरे पैटर्न की रिपोर्ट भी भेजेंगे. इसके अलावा छात्रों को नोटबुक और प्रैक्टिस वर्कशीट में प्रतिदिन दिया जा रहा होमवर्क भी पूरा करना होगा. ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा न होने पर छात्र रेडियो, टीवी और एफएम के माध्यम से भी सिलेबस मुहैया करवाया जाएगा.

शिमला: शिक्षा विभाग की ओर से ऑनलाइन स्टडी के लिए टीवी, रेडियो और एफएम के माध्यम से छात्रों को पढ़ाने के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी तय कर दी गई है. अधिकारियों को अलग-अलग कार्य सौंपे गए हैं. उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से अतिरिक्त निदेशक डॉ.सोनिया ठाकुर को दूरदर्शन एवं रेडियो पर प्रसारित होने वाली स्टडी सामग्री के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. वह इस कार्य को लेकर स्टेट रिसोर्स ग्रुप के साथ भी कोऑर्डिनेट करेगी.

हर जिले में नोडल अधिकारी नियुक्त

इसके अलावा अतिरिक्त उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. राकेश भारद्वाज को ई-लर्निंग प्रोग्राम पर नजर रखने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. विभाग की ओर से संयुक्त निदेशक डॉ. प्रमोद चौहान को जिला सिरमौर, सोलन और ऊना, संयुक्त निदेशक डॉ. आशीष मिश्रा को जिला हमीरपुर, कांगड़ा और चंबा, संयुक्त निदेशक डॉ. चंद्रेश्वर शर्मा को जिला मंडी, कुल्लू और बिलासपुर, वहीं ओएसडी डॉ. अंजू शर्मा को जिला शिमला, किन्नौर और लाहौल स्पीति का ऑफिस इंचार्ज दिया गया है. इसके साथ ही ओएसडी डॉ. मीना शर्मा को क्वालिटी एश्योरेंस शॉर्ट लिस्टिंग प्रतिदिन का एजुकेशनल कंटेंट अपलोड और शॉर्टलिस्टिंग का कार्य दिया गया है. वहीं, अनिमा शर्मा को कंटेंट डेवलपमेंट व्हाट्सएप के माध्यम से लिंक शेयर करने के साथ ही स्वयं सिद्ध पोर्टल की अपडेशन कार्य का कोऑर्डिनेटर बनाया गया है.

छात्रों को मिलेगा होमवर्क

सरकारी स्कूलों में प्रतिदिन तीन घंटे सुबह 10:00 बजे से 1 बजे तक वीडियो और अध्ययन पाठ्य सामग्री शिक्षकों को उपनिदेशक और प्रधानाचार्य की ओर से भेजी जाएगी. इस पाठ्य सामग्री को शिक्षक नौवीं से बारहवीं कक्षा के छात्रों के साथ व्हाट्सएप ग्रुप पर साझा करेंगे. इसमें शिक्षकों को छात्रों से व्हाट्सएप पर फीडबैक लेने के लिए भी कहा गया है. वहीं, छात्रों को अलग से नोटबुक या प्रैक्टिस वर्कशीट में प्रतिदिन दिए जा रहे कार्य करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें:कोविड 19: प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या पहुंची 33

क्लास की टाइमिंग

पहले चरण में नौवीं और दसवीं कक्षा के लिए विज्ञान, गणित अंग्रेजी और संस्कृत, 12वीं कक्षा के आर्ट्स संकाय के छात्रों के लिए अंग्रेजी, संस्कृत और पॉलिटिकल साइंस, कॉमर्स संकाय के छात्रों के लिए अंग्रेजी, इकोनॉमिक्स और गणित, विज्ञान संकाय के छात्रों के लिए अंग्रेजी, गणित, फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय को कवर किया जा रहा है. इसके लिए सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1 बजे तक 3 घंटे छात्रों को ई पाठ्यक्रम उपलब्ध करवाया जा रहा है.

छात्रों का फीडबैक लेंगे शिक्षक

शिक्षा विभाग की ओर से गठित टीम के आधार पर उप निदेशक उच्च शिक्षा प्रधानाचार्य को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. निर्दशों के अनुसार शिक्षकों को छात्रों के व्हाट्सएप पर फीडबैक लेना होगा. साथ ही शिक्षक प्रतिदिन ऑनलाइन स्टडी की के पूरे पैटर्न की रिपोर्ट भी भेजेंगे. इसके अलावा छात्रों को नोटबुक और प्रैक्टिस वर्कशीट में प्रतिदिन दिया जा रहा होमवर्क भी पूरा करना होगा. ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा न होने पर छात्र रेडियो, टीवी और एफएम के माध्यम से भी सिलेबस मुहैया करवाया जाएगा.

Last Updated : Apr 15, 2020, 10:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.