ETV Bharat / state

बंदर के डर से घर की तीसरी मंजिल से गिरी युवती, IGMC अस्पताल में मौत - ढांढा में लड़की की मौत

राजधानी शिमला में छत से गिरने पर एक 20 साल की लड़की की मौत हो गई. कारण था बंदर. पढ़ें पूरी खबर...

monkey fear shimla
सांकेतिक तस्वीर.
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 7:05 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में बंदर जानलेवा होते जा रहे हैं. बंदरों के डर से कई मौतें हो चुकी हैं. ताजा मामले में राजधानी शिमला के उप नगर टुटू के ढांढा में 20 साल युवती की भवन की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई है. हादसा सोमवार दोपहर 4:30 बजे के करीब पेश आया. युवती घर की छत पर थी. इसी दौरान वहां पर आए बंदर ने उस पर हमला कर दिया. बंदर के हमले के डर से वह वहां से भागने लगी इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह भवन की छत से नीचे गिर गई.

स्वजन व स्थानीय लोग युवती को उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला ले गए. जहां चिकित्सों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक युवती की पहचान हिमांशी पुत्री अशोक शर्मा के रूप में हुई है. यह कॉलेज में पढ़ती थी. युवती के पिता की ढांडा में दुकान है. इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है. एएसपी रमेश ने मामले की पुष्टि की है.

लोअर बाजार व कुफ्टाधार में भी हो चुकी है मौत: जुलाई 2020 में भी शिमला शहर के कुफ्टाधार क्षेत्र में बंदरों के हमले में एक महिला की मौत हो गई थी. महिला घर की छत पर कुछ काम कर रही थी, इसी दौरान बंदर उस पर झपट पड़े. बंदरों के डर से महिला छत से नीचे जा गिरी. महिला को तुरंत आईजीएमसी लाया गया जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

2015 में मिडल बाजार में पेश आया था हादसा: वर्ष 2015 में शहर के मिडल बाजार में भी इस तरह का मामला पेश आया था. यहां भी एक महिला की छत से गिरने से मौत हो गई थी. बंदरों के हमले से एक पूर्व अधिकारी की मौत हो गई थी. वहीं सोलन जिला में बंदर के डर से महिला ने दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी थी. 2013 में नौबहार में काली ढांक पर चेल्सि स्कूल की 2 स्कूल की छात्राएं पहाड़ी से गिर गई थी और उनकी मौके पर मौत हो गई थी उस समय भी मौत का कारण बंदरों के डर के कारण हुआ था.

Read Also- सुखविंदर सिंह सरकार ने दो जिलों के DC सहित 11 IAS बदले, 5 को अतिरिक्त कार्यभार

शिमला: राजधानी शिमला में बंदर जानलेवा होते जा रहे हैं. बंदरों के डर से कई मौतें हो चुकी हैं. ताजा मामले में राजधानी शिमला के उप नगर टुटू के ढांढा में 20 साल युवती की भवन की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई है. हादसा सोमवार दोपहर 4:30 बजे के करीब पेश आया. युवती घर की छत पर थी. इसी दौरान वहां पर आए बंदर ने उस पर हमला कर दिया. बंदर के हमले के डर से वह वहां से भागने लगी इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह भवन की छत से नीचे गिर गई.

स्वजन व स्थानीय लोग युवती को उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला ले गए. जहां चिकित्सों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक युवती की पहचान हिमांशी पुत्री अशोक शर्मा के रूप में हुई है. यह कॉलेज में पढ़ती थी. युवती के पिता की ढांडा में दुकान है. इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है. एएसपी रमेश ने मामले की पुष्टि की है.

लोअर बाजार व कुफ्टाधार में भी हो चुकी है मौत: जुलाई 2020 में भी शिमला शहर के कुफ्टाधार क्षेत्र में बंदरों के हमले में एक महिला की मौत हो गई थी. महिला घर की छत पर कुछ काम कर रही थी, इसी दौरान बंदर उस पर झपट पड़े. बंदरों के डर से महिला छत से नीचे जा गिरी. महिला को तुरंत आईजीएमसी लाया गया जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

2015 में मिडल बाजार में पेश आया था हादसा: वर्ष 2015 में शहर के मिडल बाजार में भी इस तरह का मामला पेश आया था. यहां भी एक महिला की छत से गिरने से मौत हो गई थी. बंदरों के हमले से एक पूर्व अधिकारी की मौत हो गई थी. वहीं सोलन जिला में बंदर के डर से महिला ने दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी थी. 2013 में नौबहार में काली ढांक पर चेल्सि स्कूल की 2 स्कूल की छात्राएं पहाड़ी से गिर गई थी और उनकी मौके पर मौत हो गई थी उस समय भी मौत का कारण बंदरों के डर के कारण हुआ था.

Read Also- सुखविंदर सिंह सरकार ने दो जिलों के DC सहित 11 IAS बदले, 5 को अतिरिक्त कार्यभार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.