ETV Bharat / state

हिमाचल में सूखे जैसे हालात, मार्च महीने में 62 फीसदी कम हुई बारिश

प्रदेश में इस बार कम बारिश से सूखे की स्थिति पैदा हो गई है. प्रदेश के कई जिलों में बहुत कम बारिश हुई है. इसमें सिरमौर, कांगड़ा और हमीरपुर जिले शामिल हैं. मार्च में हिमाचल में 13 बार बारिश हुई. इनमें से सिर्फ 5 बार बड़े पैमाने पर बारिश हुई.

हिमाचल में बारिश (फाइल)
हिमाचल में बारिश (फाइल)
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 8:31 AM IST

Updated : Apr 1, 2021, 2:26 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में इस बार लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है. प्रदेश में इस बार कम बारिश से सूखे की स्थिति पैदा हो गई है. मार्च महीने में प्रदेश में 41.7 मिलीमीटर बारिश हुई है. यह बारिश सामान्य से 62 प्रतिशत कम है. प्रदेश के कई जिलों में बहुत कम बारिश हुई है. सिरमौर, कांगड़ा और हमीरपुर जिलों में सबसे कम बारिश हुई है.

मार्च में प्रदेश में हुई कम बारिश

मार्च में हिमाचल में 13 बार बारिश हुई. इनमें से सिर्फ 5 बार बड़े पैमाने पर बारिश हुई. हिमाचल प्रदेश में मार्च महीने के दौरान सबसे कम बारिश 2004 में दर्ज की गई थी. इस दौरान सिर्फ 0.5 मिलीमीटर बारिश ही दर्ज की गई. यह बारिश सामान्य से 99 प्रतिशत कम थी. वहीं, 2008 में भी बहुत कम बारिश दर्ज की गई थी. इस वर्ष में 4.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. यह सामान्य से .96 प्रतिशत कम थी. वहीं, 2015 में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई. इस वर्ष 190.8 मि.मी. बारिश दर्ज की गई. यह सामान्य से 82 प्रतिशत ज्यादा थी. वहीं, इस बार मार्च में बारिश कम ही हुई है जिसका असर जल स्त्रोतों पर दिखने लगा है. राज्य में कई पेयजल स्कीमें बारिश कम होने की वजह से सूख गई हैं, तो अधिकतर स्कीमों में पानी का स्तर कम हो गया है.

प्रदेश में मार्च महीने में हुई बारिश का स्तर

जिला बारिश का स्तर (न्यू.) बारिश का स्तर (अधि.)
बिलासपुर 15.8 मिमी 60.0 मिमी
चंबा53.5 मिमी 140.3 मिमी
हमीरपुर12.0 मिमी57.3 मिमी
कांगड़ा13.2 मिमी80.9 मिमी
किन्नौर49.7 मिमी118.5 मिमी
कुल्लू72.1 मिमी124.1 मिमी
लाहौल स्पीति66.2 मिमी158.7 मिमी
मंडी42.9 मिमी71.1 मिमी
शिमला49.7 मिमी84.0 मिमी
सिरमौर11.0 मिमी46.7 मिमी
सोलन19.2 मिमी58.5 मिमी
ऊना12.1 मिमी 41.6 मिमी

आने वाले हफ्ते में नहीं होगी बारिश-बर्फबारी

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि इस बार मार्च में 62 फीसदी कम बारिश हुई है. सिरमौर, ऊना, कांगड़ा में सबसे कम बारिश हुई है जबकि कुल्लू और लाहौल-स्पिति में सबसे अधिक बारिश हुई है. उन्होंने कहा कि आने वाले एक सप्ताह तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के कोई आसार नहीं हैं. ऐसे में आने वाले एक हफ्ते तक प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा. आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने से तापमान में बढ़ोतरी होने के आसार हैं.

ये भी पढे़ं- सत्ता का सेमीफाइनल: दाव पर साख, क्या नए नगर निगम फतह कर पाएगी जयराम सरकार

शिमला: हिमाचल प्रदेश में इस बार लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है. प्रदेश में इस बार कम बारिश से सूखे की स्थिति पैदा हो गई है. मार्च महीने में प्रदेश में 41.7 मिलीमीटर बारिश हुई है. यह बारिश सामान्य से 62 प्रतिशत कम है. प्रदेश के कई जिलों में बहुत कम बारिश हुई है. सिरमौर, कांगड़ा और हमीरपुर जिलों में सबसे कम बारिश हुई है.

मार्च में प्रदेश में हुई कम बारिश

मार्च में हिमाचल में 13 बार बारिश हुई. इनमें से सिर्फ 5 बार बड़े पैमाने पर बारिश हुई. हिमाचल प्रदेश में मार्च महीने के दौरान सबसे कम बारिश 2004 में दर्ज की गई थी. इस दौरान सिर्फ 0.5 मिलीमीटर बारिश ही दर्ज की गई. यह बारिश सामान्य से 99 प्रतिशत कम थी. वहीं, 2008 में भी बहुत कम बारिश दर्ज की गई थी. इस वर्ष में 4.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. यह सामान्य से .96 प्रतिशत कम थी. वहीं, 2015 में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई. इस वर्ष 190.8 मि.मी. बारिश दर्ज की गई. यह सामान्य से 82 प्रतिशत ज्यादा थी. वहीं, इस बार मार्च में बारिश कम ही हुई है जिसका असर जल स्त्रोतों पर दिखने लगा है. राज्य में कई पेयजल स्कीमें बारिश कम होने की वजह से सूख गई हैं, तो अधिकतर स्कीमों में पानी का स्तर कम हो गया है.

प्रदेश में मार्च महीने में हुई बारिश का स्तर

जिला बारिश का स्तर (न्यू.) बारिश का स्तर (अधि.)
बिलासपुर 15.8 मिमी 60.0 मिमी
चंबा53.5 मिमी 140.3 मिमी
हमीरपुर12.0 मिमी57.3 मिमी
कांगड़ा13.2 मिमी80.9 मिमी
किन्नौर49.7 मिमी118.5 मिमी
कुल्लू72.1 मिमी124.1 मिमी
लाहौल स्पीति66.2 मिमी158.7 मिमी
मंडी42.9 मिमी71.1 मिमी
शिमला49.7 मिमी84.0 मिमी
सिरमौर11.0 मिमी46.7 मिमी
सोलन19.2 मिमी58.5 मिमी
ऊना12.1 मिमी 41.6 मिमी

आने वाले हफ्ते में नहीं होगी बारिश-बर्फबारी

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि इस बार मार्च में 62 फीसदी कम बारिश हुई है. सिरमौर, ऊना, कांगड़ा में सबसे कम बारिश हुई है जबकि कुल्लू और लाहौल-स्पिति में सबसे अधिक बारिश हुई है. उन्होंने कहा कि आने वाले एक सप्ताह तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के कोई आसार नहीं हैं. ऐसे में आने वाले एक हफ्ते तक प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा. आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने से तापमान में बढ़ोतरी होने के आसार हैं.

ये भी पढे़ं- सत्ता का सेमीफाइनल: दाव पर साख, क्या नए नगर निगम फतह कर पाएगी जयराम सरकार

Last Updated : Apr 1, 2021, 2:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.