शिमला: भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भाजपा मुख्यालय दीपकमल चक्कर में सोमवार को पदभार संभाला. दीपकमल पहुंचने पर डॉ. बिंदल का नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप और तमाम कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, पूर्व संगठन महामंत्री पवन राणा ने डॉ. बिंदल को अध्यक्ष कक्ष में लड्डू खिलाकर बधाई दी.
![Dr Rajeev Bindal took over as BJP State President](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-sml-shimlabjprajivbindal-avb-hp10009_24042023133359_2404f_1682323439_690.jpg)
राजीव बिंदल ने राष्ट्रीय नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष, भाजपा नेता श्रीकांत शर्मा, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, पूर्व प्रदेश प्रभारी मंगल पांडे एवं समस्त नेतृत्व का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के दायित्व देने के लिए धन्यवाद किया. साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने दिन रात मेहनत कर पार्टी को आगे बढ़ाया है और संगठन महामंत्री पवन राणा का धन्यवाद करते हुए कहा कि राणा ने बूथ पर पार्टी को मजबूत करने के लिए और संगठन को साधने का काम किया.
![Dr Rajeev Bindal took over as BJP State President](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-sml-shimlabjprajivbindal-avb-hp10009_24042023133359_2404f_1682323439_412.jpg)
उन्होंने कहा कि नगर निगम शिमला के चुनावों को लेकर भाजपा पूरी तरफ से तैयार है और श्रीकांत शर्मा, सुखराम चौधरी ने इन चुनावों को अच्छे रूप से संभाला है. पार्टी से उन्हें 7 वार्डों में जोन प्रभारी के रूप में काम करने को कहा है और उन सात वार्डों में मैं काम करूंगा. इसके अलावा 2024 के चुनावों के लिए तैयार हैं और एक संगठित रूप में हम मजबूती के साथ आम चुनाव लड़ेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचने का काम हम सब मिलकर करेंगे.
बता दें कि नगर निगम चुनावों के बीच में ही भाजपा द्वारा बीते दिन सुरेश कश्यप को अध्यक्ष पद से हटाकर डॉ. राजीव बिंदल को हिमाचल भाजपा की कमान सौंपी है. डॉ. राजीव बिंदल इससे पहले भी अध्यक्ष रह चुके हैं. ऐसे में नगर निगम में भाजपा अब नई रणनीति के साथ उतरेगी.
Read Also- बिंदल के प्रदेशाध्यक्ष बनने से BJP को मिलेगी संजीवनी, संगठन होगा मजबूत: पुरुषोत्तम गुलेरिया