शिमला: प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से शिष्टाचार भेंट की. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात के बाद कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति के पद पर डॉ एचके चौधरी की नियुक्ति हुई है.
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति के पद पर डाॅ. एचके चौधरी नियुक्ति की है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात के बाद इस नियुक्ति आदेश जारी हुए हैं. इससे पहले कृषि विभाग के प्रधान सचिव ओंकार शर्मा को अतिरिक्त प्रभार के रूप में यह जिम्मेदारी दी गई थी.
डाॅ. चौधरी की यह नियुक्ति तीन वर्ष की अवधि तक या 65 वर्ष की आयु सीम तक के लिए मान्य होगी. यह शर्तें कुलपति के पदभार ग्रहण करने की तिथि से लागू होंगी. डाॅ. एचके चौधरी सीएसकेएचपीकेवी पालमपुर (Csk Himachal Pradesh Agriculture University Palampur) के अनुवांशिकी व पौध प्रजनन और कृषि जैव-प्रौद्योगिकी विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं.
ये भी पढ़ें: कुल्लू की संध्या को अमेरिका में मिला साढ़े 42 लाख का पैकेज, करेंगी वर्क फ्रॉम होम
ये भी पढ़ें: अनलॉक के बाद भी पटरी पर नहीं लौटा मिठाई कारोबार, दुकानों से मिठाई खरीदने से लोग कर रहे परहेज