शिमलाः हिमाचल प्रदेश के मंडी में क्लस्टर विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति की नियुक्ति कर दी गई है. राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने सरदार वल्लभ भाई पटेल क्लस्टर विश्वविद्यालय मंडी में डॉ. सीएल चंदन को कुलपति पद पर नियुक्त किया गया है. राज्यपाल ने सरकार की सहमति से यह नियुक्ति क्लस्टर विवि के अहम पद पर की है.
डॉ. सीएल चंदन को कुलपति पद पर 3 सालों की लिए नियुक्ति 65 वर्ष की आयु अवधि तक दी गई है. कुलपति पद पर डॉ. सीएल चंदन बुधवार को ही ज्वाइनिंग देंगे. इससे पहले डॉ. सीएल चंदन एचपीयू के बिजनेस स्कूल में भी बतौर प्रोफेसर अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
बता दें कि इससे पहले क्लस्टर विवि के कुलपति पर एचपीयू के कुलपति प्रो.सिकंदर कुमार को ही सरकार ने अतिरिक्त कार्यभार सौंपा था. अब इस पद पर स्थाई नियुक्ति सरकार की ओर से कर दी गई है. हालांकि अभी तक क्लस्टर यूनिवर्सिटी का कैंपस बन कर तैयार नहीं हुआ है. इसकी अभी आधारशिला ही रखी गई है.