शिमला: राजधानी शिमला में घरेलू हिंसा का मामला सामने आया है. मामला मंगलवार को शिमला सदर थाने के अंतर्गत पड़ते लालपानी में पेश आया है. जहां पर पीड़िता ने अपने सास, ससुर, ननद और देवर पर मारपीट के आरोप लगाए हैं. मारपीट में पीड़िता के सर, बाजू और पीठ पर काफी चोटें आई हैं. पीड़िता मारपीट के बाद बेहोश हो गई, जिसे बेटी द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं, आज डॉक्टरों ने पीड़िता को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी है.
बता दें कि बुधवार सुबह पुलिस ने महिला का मेडिकल करवाया. इस मामले में पुलिस ने क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली है. महिला का आरोप है कि उनके परिवार के सदस्य पिछले काफी समय से उसके साथ मारपीट करते हैं. उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है. उनके पति पिछले चार दिनों से घर नहीं आए हैं. उन्होंने फोन पर उन्हें पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया बावजूद इसके वह घर नहीं आए. इसके बाद अपने भाई व माता पिता को फोन किया. जिसके बाद वे शिमला आए.
हमने नहीं मारा, हमारे साथ हो रही बदसलूकी- पीड़िता के ससुर ने बताया कि उनका बेटा पिछले चार दिनों से घर नहीं लौटा है. न ही उनके परिवार के किसी सदस्य ने उसके साथ कोई मारपीट की है. ससुर ने आरोपों को निराधार बताया. ससुर ने उल्टा बहू पर उनके व उनकी पत्नी के साथ मारपीट के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पति पत्नी का कोई आपसी मामला है.
दोनों पक्षों से की जाएगी पूछताछ- वहीं, एएसपी सुनील नेगी ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि एक मारपीट का मामला सामने आया है. दोनों पक्षो की ओर से शिकायत दर्ज की गई है. महिला दहेज के आरोप लगा रही है. पुलिस ने दोनों पक्षो का मेडिकल करवाया है. अब दोनों पक्षों से पूछताछ की जाएगी उसके आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: शिमला पुराना बस अड्डा पर दिखी HRTC कर्मचारियों की दबंगई, हल्की कहासुनी पर 2 युवकों की जमकर की पिटाई