शिमला: देवभूमि हिमाचल की राजधानी शिमला में बंदरों और कुत्तों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. शहर में बंदरों और कुत्तों के काटने से तकरीबन 10 से 15 लोग रोजाना अस्पताल में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं.
बीते एक सप्ताह के दौरान शहर में दर्जनों लोगों को कुत्ते और बन्दर काट चुके हैं. जिनका इलाज आइजीएमसी में चल रहा है. यही नहीं बीते मंगलवार को संजौली में एक स्कूली छात्र पर बन्दरो ने हमला किया था. जिसका इलाज अभी भी पीजीआई में चल रहा है.