ETV Bharat / state

मौत के मुंह से ऐसे वापस लौटा जैकी, सो रहे डॉगी को उठा ले गया था तेंदुआ

शिमला के शनान में कुत्ते को उठा ले गया था तेंदुआ. सीसीटीवी में कैद हो गई थी पूरी घटना. तेंदुए के चंगुल छूटकर जिंदा बचा जैकी.

dog escaped
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 11:54 PM IST

शिमलाः 'जाको राखे साइयां मार सके न कोय' ये कहावत शिमला के शनान में तेंदुए द्वारा उठाए गए कुत्ते जैकी पर सटीक बैठती है. बीते दिनों शिमला के शनान में सुबह के समय घर के बाहर सो रहे लेब्रा डॉग को घर से उठा कर तेंदुआ उठा के ले गया. ये सारा मामला घर मे लगे सीसीटीवी में कैद हो गया था और ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.

वायरल हुए सीसीटीवी फुटेज में तेंदुए ने सो रहे कुत्ते जैकी को दबोचा और घर वालों के शोर मचाने पर तेंदुआ कुत्ते को उठाकर ले गया. घर के लोग बाहर आ गए और तेंदुए के पीछे भागे. गनीमत ये रही कि तेंदुए के जबड़े में कुत्ते का गला नहीं आया. उसके जबड़े में जैकी का कंधा आया और जैकी खुद को छुड़ाने में कामयाब रहा.

वीडियो.

कुत्ते के मालिक प्रकाश का कहना है कि लेब्रा नस्ल के इस कुत्ते का नाम जैकी है. जैकी उस दिन घर के बाहर सो रहा था और अचानक तेंदुए ने कुत्ते को पकड़ लिया और वो बचने में कामयाब रहा. तेंदुए ने जैकी को कई जगह से जख्मी कर दिया है. जख्म भर रहे हैं लेकिन जैकी अब भी डरा हुआ है.

शिमलाः 'जाको राखे साइयां मार सके न कोय' ये कहावत शिमला के शनान में तेंदुए द्वारा उठाए गए कुत्ते जैकी पर सटीक बैठती है. बीते दिनों शिमला के शनान में सुबह के समय घर के बाहर सो रहे लेब्रा डॉग को घर से उठा कर तेंदुआ उठा के ले गया. ये सारा मामला घर मे लगे सीसीटीवी में कैद हो गया था और ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.

वायरल हुए सीसीटीवी फुटेज में तेंदुए ने सो रहे कुत्ते जैकी को दबोचा और घर वालों के शोर मचाने पर तेंदुआ कुत्ते को उठाकर ले गया. घर के लोग बाहर आ गए और तेंदुए के पीछे भागे. गनीमत ये रही कि तेंदुए के जबड़े में कुत्ते का गला नहीं आया. उसके जबड़े में जैकी का कंधा आया और जैकी खुद को छुड़ाने में कामयाब रहा.

वीडियो.

कुत्ते के मालिक प्रकाश का कहना है कि लेब्रा नस्ल के इस कुत्ते का नाम जैकी है. जैकी उस दिन घर के बाहर सो रहा था और अचानक तेंदुए ने कुत्ते को पकड़ लिया और वो बचने में कामयाब रहा. तेंदुए ने जैकी को कई जगह से जख्मी कर दिया है. जख्म भर रहे हैं लेकिन जैकी अब भी डरा हुआ है.

Intro:

कहते है जाको रखे साइयाँ ताको मार सखे न कोई , ये कहावत शिमला के शनान में तेंदुए द्वारा उठाए गए कुत्ते जैकी पर सटीक बैठती है। बीते दिनों शिमला के शनान में सुबह के समय घर के बाहर सो रहे लेबरर डॉग को घर से उठा कर तेंदुआ उठा के ले गया। ये सारा मामला घर मे लगे सीसीटीवी में कैद हो गया था और ये वीडियो जम कर वायरल भी हो रहा है। जिसमे तेंदुए द्वारा सुबह चार बजे घर के बाहर सौ रहे कुत्ते को उठा कर ले गया। लेकिन कुत्ते के भोकने के बाद घर के लोग बाहर आ गए और तेंदुए के पीछे दौड़े ओर गनीमत ये रही कि तेंदुआ कुत्ते को गले से नही पकड़ पाया था तेंदुए की पकड़ में कुत्ते का कंधा आया और पकड़ सही न होने के चलते डर के मारे कुत्ते को छोड़ कर भाग गया।
Body:कुत्ते के मालिक प्रकाश का कहना है कि कुत्ते का नाम जैकी है और लेबरर डॉग है कुत्ता घर के बाहर सो रहा था और अचानक तेंदुए ने कुत्ते को पकड़ लिया और आवाज आते ही बाहर निकले और तेंदुए के पीछे भागे ओर तेंदुए ने कुत्ते को छोड़ दिया कुत्ते के कई जगह जख्मी कर दिया है। जख्म घर रहे लेकिन कुत्ता डरा हुआ है।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.