ETV Bharat / state

हिमाचल भाजपा की वर्चुअल संगोष्ठी को दिलीप घोष ने किया संबोधित, ममता सरकार पर बोला हमला

हिमाचल भाजपा की वर्चुअल संगोष्ठी को पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने संबोधित किया. दिलीप घोष ने इस दौरान पश्चिम बंगाल सरकार पर जमकर हमला बोला.

SHIMLA
फोटो
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 12:50 PM IST

शिमला: पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने हिमाचल भाजपा की वर्चुअल संगोष्ठी को संबोधित किया. इस दौरान दिलीप घोष ने ममता सरकार पर जमकर हमला बोला.

ममता सरकार पर वार

दिलीप घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव हार गई हैं. अपनी हार का बदला लेने के लिए उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं और उनके परिवारों पर कातिलाना हमले करवाने शुरू कर दिए. अभी तक पश्चिम बंगाल में 8000 से अधिक हिंसक घटनाएं हो चुकी है. दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई. अभी तक 200 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या तृणमूल कांग्रेस के गुंडों द्वारा की जा चुकी है. तृणमूल कांग्रेस के आतंक के कारण अपने घर छोड़कर दूसरे राज्यों में शरणार्थी जीवन जीने को मजबूर हो गए हैं.

कार्यकर्ता ने दिलाई सफलता

दिलीप घोष ने पश्चिम बंगाल में भाजपा के राजनीतिक सफर के बारे में बताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को विधान सभा चुनाव 2006 और 2011 में कोई सफलता हासिल नहीं हुई थी. 2016 के विधान सभा चुनावों में पार्टी को 10.16 मत प्रतिशत के साथ 3 सीटें प्राप्त हुई थी.

2021 विधानसभा चुनावों में कार्यकर्ताओं की मेहनत की बदौलत पार्टी को 38.14 मत प्रतिशत के साथ 77 सीटें प्राप्त हुई. हम सरकार बनाने में कामयाब नहीं हो सके, लेकिन वर्तमान में पार्टी जिस मुकाम तक पहुंची है यह किसी अप्रत्याशित सफलता से कम नहीं है.

ये भी पढ़ें- ऊना में 466 ग्राम चरस के साथ एक शख्स को पुलिस ने पकड़ा, NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

शिमला: पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने हिमाचल भाजपा की वर्चुअल संगोष्ठी को संबोधित किया. इस दौरान दिलीप घोष ने ममता सरकार पर जमकर हमला बोला.

ममता सरकार पर वार

दिलीप घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव हार गई हैं. अपनी हार का बदला लेने के लिए उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं और उनके परिवारों पर कातिलाना हमले करवाने शुरू कर दिए. अभी तक पश्चिम बंगाल में 8000 से अधिक हिंसक घटनाएं हो चुकी है. दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई. अभी तक 200 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या तृणमूल कांग्रेस के गुंडों द्वारा की जा चुकी है. तृणमूल कांग्रेस के आतंक के कारण अपने घर छोड़कर दूसरे राज्यों में शरणार्थी जीवन जीने को मजबूर हो गए हैं.

कार्यकर्ता ने दिलाई सफलता

दिलीप घोष ने पश्चिम बंगाल में भाजपा के राजनीतिक सफर के बारे में बताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को विधान सभा चुनाव 2006 और 2011 में कोई सफलता हासिल नहीं हुई थी. 2016 के विधान सभा चुनावों में पार्टी को 10.16 मत प्रतिशत के साथ 3 सीटें प्राप्त हुई थी.

2021 विधानसभा चुनावों में कार्यकर्ताओं की मेहनत की बदौलत पार्टी को 38.14 मत प्रतिशत के साथ 77 सीटें प्राप्त हुई. हम सरकार बनाने में कामयाब नहीं हो सके, लेकिन वर्तमान में पार्टी जिस मुकाम तक पहुंची है यह किसी अप्रत्याशित सफलता से कम नहीं है.

ये भी पढ़ें- ऊना में 466 ग्राम चरस के साथ एक शख्स को पुलिस ने पकड़ा, NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.