शिमला: आज पेट्रोल-डीजल के कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है. आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.56 रुपयेऔर डीजल का 86.47 रुपये प्रति लीटर पर मिलेगा. मुंबई में पेट्रोल 101.76 और डीजल 93.85 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. बता दें कि बुधवार को पेट्रोल और डीजल के कीमतों में 25-25 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज पेट्रोल का सबसे अधिक दाम किन्नौर में, जबकि सबसे कम दाम लाहौल-स्पीति में रहेगा. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आज पेट्रोल 93.57 रुपये और डीजल 86.09 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ शिमला में आज पेट्रोल 93.57 रुपये और डीजल 86.09 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ बिलासपुर में आज पेट्रोल 91.01 रुपये और डीजल 84.75 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ चंबा में आज पेट्रोल 92.92 रुपये और डीजल 85.52 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ मंडी में आज पेट्रोल 92.59 रुपये और डीजल 85.20 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ सिरमौर में आज पेट्रोल 92.95 रुपये और डीजल 85.62 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ हमीरपुर में आज पेट्रोल 93.29 रुपये और डीजल 87.31 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ कांगड़ा में आज पेट्रोल 92.15 रुपये और डीजल 84.87 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ किन्नौर में आज पेट्रोल 94.94 रुपये और डीजल 87.25 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ कुल्लू में आज पेट्रोल 93.39 रुपये और डीजल 85.94 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ लाहौल-स्पीति में आज पेट्रोल 83.71 रुपये और डीजल 76.57 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ सोलन में आज पेट्रोल 92.05 रुपये और डीजल 84.79 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ ऊना में आज पेट्रोल 91.23 रुपये और डीजल 84.05 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
ये भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस ईडी की मदद से अवैध फार्मा कंपनियों पर कसेगी शिकंजा