शिमला: संसदीय क्षेत्र शिमला से कांग्रेस उम्मीदवार धनीराम शांडिल ने नामांकन के बाद अब चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. धनीराम शांडिल ने गुरुवार को समर्थकों के साथ शिमला शहर में प्रचार किया.
शिमला में चुनाव प्रचार के दौरान धनीराम शांडिल ने सचिवालय में कर्मचारियों और अधिकारियों से वोट मांगे. जिसके बाद छोटा शिमला, ब्रोकहोस्ट एसडी कॉम्प्लेक्स, कसुम्पटी बाजार और नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर लोगों से वोट अपील की. इस दौरान शिमला शहरी कांग्रेस के पदाधिकारी और हरीश जनारथा भी मौजूद रहे. शांडिल ने शिमला को जल्द स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर प्रयास करने का आश्वाशन दिया.
धनीराम शांडिल ने कहा कि कांग्रेस झूठे वादे नहीं करती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने जो भी वादे किए हैं, उन्हें पूरा भी किया है. शांडिल ने बताया कि कांग्रेस ने गरीबी रेखा के नीचे परिवारों के महिलाओं के खाते में हर माह छह हजार डालने का वादा किया है.
शांडिल ने कहा कि सेब बहुल राज्य हिमाचल में खासकर शिमला जिला के लोग ओलावृष्टि से होने वाले नुकसान को लेकर चिंतित रहते हैं. साथ ही बाहरी देशों से सेब का आयात होने से प्रदेश के सेबों को उचित मूल्य नहीं मिल पाता. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो बाहरी देशों से आने वाले सेब पर आयात शुल्क बढ़ाया जाएगा.
धनीराम शांडिल ने कहा कि शिमला शहर को जल्द स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर भी प्रयास किए जाएंगे. अभी काफी कम पैसा शिमला शहर को स्मार्ट सिटी बनाने को मिला है. शांडिल ने सभी नेताओं को अभद्र भाषा का प्रयोग न करने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि प्रचार पर नेताओं को उत्तेजित नहीं होना चाहिए.
बता दें कि गुरुवार को शिमला शहर में चुनाव प्रचार करने के बाद धनीराम शांडिल शुक्रवार को रेणुका विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर जाएंगे. जहां वे लोगों के बीच जाकर चुनाव प्रचार करेंगे.