शिमलाः हिमाचल डीजीपी एसआर मरडी ने प्रदेश की जनता कर्फ्यू के इस मुश्किल समय में आह्वान किया कि सभी धर्मों के लोग डॉक्टरी सलाह मानें और कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश ना करें. डीजीपी मरडी ने कहा कि ऐसा देखने में आया है कि कुछ लोग यह कहते हैं कि उन्हें डरने की जरुरत नहीं है, अल्लाह उन्हें बचा लेगा, यह इस समय के अनुरुप बिलकुल गलत है.
डीजीपी मरडी ने कहा की धर्म अलग-अलग हैं पर भगवान एक ही है. यह भगवान की ही मर्जी है कि डॉक्टरों की सलाह मानें और उनकी दवाई लें. लोग कानून को अपने हाथ में ना लें और अगर उनके पास कोई सूचना है तो पुलिस को सूचित करें. हिमाचल में अब तक 7 मामले कोरोना वायरस के सामने आ चुके हैं. हिमाचल में कम्युनिटी स्तर पर कोरोना अभी नहीं फैला है जो बाहर से आए हैं वही मामले सामने आए हैं.
डीजीपी मरडी ने बताया कि कोरोना चेन को तोड़ने में वह सफल रहे हैं और जहां कोरोना के मामले सामने आए हैं, वहां लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. वहीं, तबलीगी जमात के 257 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है और 15 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. जिन्होंने अपनी पहचान छुपाई है. इसके साथ ही 41 एफआईआर दर्ज की गई हैं.
पढे़ंः लॉकडाउन में प्रदूषण भी हुआ 'लॉक', खुली हवा में सांस ले रही कुदरत