ETV Bharat / state

हार नहीं पचा पा रहे जयराम, रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाए BJP: मुकेश अग्निहोत्री - Mukesh Agnihotri on Himachal BJP

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri) ने भाजपा को नसीहत दी है कि वह जनादेश का सम्मान करे और सत्ता से बाहर बैठकर रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएं. मुकेश अग्निहोत्री ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर हार नहीं पचा पा रहे हैं. इसलिए वह लगातार बयानबाजी कर रहे हैं.

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 5:23 PM IST

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री.

शिमला: पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के बयान पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri) ने तीखा वार किया है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि जयराम ठाकुर (Leader of opposition Jairam Thakur) हार नहीं पचा पा रहे हैं. इसलिए वह इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. जयराम ठाकुर ने बीते दिनों मंडी में कहा था कि कांग्रेस सरकार पांच साल भी नहीं चल पाएगी, इसलिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को तैयार रहना चाहिए.

मुकेश अग्निहोत्री ने बीजेपी को नसीहत (Mukesh Agnihotri on Himachal BJP) दी है कि वह जनादेश का सम्मान करना सीखें और सत्ता से बाहर बैठकर रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार मजबूत है. हमारे पास 40 विधायकों का सप हैं. उन्होंने कहा कि जयराम आंकड़े पेश कर रहे हैं कि जीत का थोड़ा सा मार्जिन था, लेकिन उनको यह समझना चाहिए कि कांग्रेस को बीजेपी से 15 सीटें ज्यादा मिली हैं.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अभी तो पहला विधानसभा सत्र भी नहीं हुआ है. अभी एमएलए शपथ लेंगे, स्पीकर का चुनाव होना है. लेकिन बीजेपी की इतनी जल्दी ही सत्ता के लिए व्याकुलता बढ़ गई है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस में कोई अस्थिरता नहीं है, यह एक स्थिर सरकार है, जो पूरे पांच साल चलेगी. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जयराम और बीजेपी नेता मुंगरी लाल के सपने देख रहे हैं, जो कभी पूरे होने वाले नहीं है.

डिप्टी सीएम ने कहा कि जयराम कह रहे है कि मंडी हमारी है, लेकिन कांग्रेस मंडी भी छीनेगी और लोकसभा की सीट भी कायम रखेगी. उन्होंने बीजेपी को सलाह दी कि वह प्रदेश चुनाव में अपनी हार पर मंथन करे. निराश्रितों के लिए सुखविंदर सरकार के स्थापित किए गए सुखाश्रय सहायता कोष पर डिप्टी सीएम ने कहा कि यह करुणा नहीं, उनका अधिकार है. इसके लिए कांग्रेस के एमएलए एक-एक लाख देंगे.

उम्मीद है की विपक्ष के एमएलए भी इसमें अपना सहयोग देंगे. मुकेश अग्निहोत्री ने धर्मशाला में होने जा रहे विधानसभा सत्र (Winter session Himachal Assembly) और अन्य कार्यक्रमों को लेकर कहा कि 3 को जोरावर सिंह स्टेडियम में पहले रैली होगी. इसके बाद 4 दिसंबर को एमएलए शपथ लेंगे. अगले दिन स्पीकर का चयन होगा फिर राज्यपाल का अभिभाषण होगा. आखिरी दिन अभिभाषण पर मुख्यमंत्री धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेंगे. वहीं, जल शक्ति विभाग में पूर्व जयराम सरकार के समय में खरीद में हुई अनियमितता पर उन्होंने कहा कि इस पर विस्तारित रिपोर्ट मंगवाई गई है, उसके बाद ही इस पर अगली करवाई होगी.

ये भी पढ़ें: शिमला के ठियोग में खाई में गिरा ट्रक, दो की मौत, एक घायल

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री.

शिमला: पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के बयान पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri) ने तीखा वार किया है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि जयराम ठाकुर (Leader of opposition Jairam Thakur) हार नहीं पचा पा रहे हैं. इसलिए वह इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. जयराम ठाकुर ने बीते दिनों मंडी में कहा था कि कांग्रेस सरकार पांच साल भी नहीं चल पाएगी, इसलिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को तैयार रहना चाहिए.

मुकेश अग्निहोत्री ने बीजेपी को नसीहत (Mukesh Agnihotri on Himachal BJP) दी है कि वह जनादेश का सम्मान करना सीखें और सत्ता से बाहर बैठकर रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार मजबूत है. हमारे पास 40 विधायकों का सप हैं. उन्होंने कहा कि जयराम आंकड़े पेश कर रहे हैं कि जीत का थोड़ा सा मार्जिन था, लेकिन उनको यह समझना चाहिए कि कांग्रेस को बीजेपी से 15 सीटें ज्यादा मिली हैं.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अभी तो पहला विधानसभा सत्र भी नहीं हुआ है. अभी एमएलए शपथ लेंगे, स्पीकर का चुनाव होना है. लेकिन बीजेपी की इतनी जल्दी ही सत्ता के लिए व्याकुलता बढ़ गई है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस में कोई अस्थिरता नहीं है, यह एक स्थिर सरकार है, जो पूरे पांच साल चलेगी. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जयराम और बीजेपी नेता मुंगरी लाल के सपने देख रहे हैं, जो कभी पूरे होने वाले नहीं है.

डिप्टी सीएम ने कहा कि जयराम कह रहे है कि मंडी हमारी है, लेकिन कांग्रेस मंडी भी छीनेगी और लोकसभा की सीट भी कायम रखेगी. उन्होंने बीजेपी को सलाह दी कि वह प्रदेश चुनाव में अपनी हार पर मंथन करे. निराश्रितों के लिए सुखविंदर सरकार के स्थापित किए गए सुखाश्रय सहायता कोष पर डिप्टी सीएम ने कहा कि यह करुणा नहीं, उनका अधिकार है. इसके लिए कांग्रेस के एमएलए एक-एक लाख देंगे.

उम्मीद है की विपक्ष के एमएलए भी इसमें अपना सहयोग देंगे. मुकेश अग्निहोत्री ने धर्मशाला में होने जा रहे विधानसभा सत्र (Winter session Himachal Assembly) और अन्य कार्यक्रमों को लेकर कहा कि 3 को जोरावर सिंह स्टेडियम में पहले रैली होगी. इसके बाद 4 दिसंबर को एमएलए शपथ लेंगे. अगले दिन स्पीकर का चयन होगा फिर राज्यपाल का अभिभाषण होगा. आखिरी दिन अभिभाषण पर मुख्यमंत्री धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेंगे. वहीं, जल शक्ति विभाग में पूर्व जयराम सरकार के समय में खरीद में हुई अनियमितता पर उन्होंने कहा कि इस पर विस्तारित रिपोर्ट मंगवाई गई है, उसके बाद ही इस पर अगली करवाई होगी.

ये भी पढ़ें: शिमला के ठियोग में खाई में गिरा ट्रक, दो की मौत, एक घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.