शिमला: सिविल अस्पताल रोहडू में दो दिन पहले एक स्थानीय व्यक्ति के डॉक्टर से मारपीट की थी. वहीं, मामले में अब डॉक्टरों ने पुलिस और प्रशासन से आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
रोहडू सिविल अस्पताल प्रभारी डॉ. केशव राम शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट की घटना बहुत शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि हिमाचल मेडिकल एसोसिएशन ने भी इस मामले का कड़ा संज्ञान लिया है और प्रदेश सरकार से उचित कार्रवाई की मांग उठाई है.
![fight with doctors](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8479757_cctv-m.jpg)
करीब एक महीने में ये दूसरी घटना है. रोहडू में काफी समय से डॉक्टरों के पद खाली चल रहे हैं और अब 29 डॉक्टर अपनी सेवाएं यहां दे रहे हैं. लेकिन डॉक्टर के साथ ऐसे हादसे होने डॉक्टर भी घबरा रहें हैं और उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता हो रही है.
डॉ. केशव राम शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में भी साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से व्यक्ति ने डॉक्टरों के साथ मारपीट की है. कोरोना काल की बात करें तो अप्पर शिमला में सिविल अस्पताल रोहडू में डॉक्टर बेहतर सेवाएं दे रहे हैं. वहीं, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रविन्द्र कहा कि सिविल अस्पताल के अंतर्गत 50 मरीजों का इलाज हो रहा है जिसमें 35 कोविड-19 के मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं.
वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया कि 15 मरीज अभी भी एक्टिव हैं. सबसे बड़ी बात तो यह है कि जिस डॉक्टर के साथ पिटाई की गई है, उस डॉक्टर की ड्यूटी कोविड-19 के मरीजों में सैंपल कालेक्शन में लगी है. इस तरह के हादसे के बाद डॉक्टर भी मानसिक रूप से परेशान हैं और बावजूद इसके कोरोना काल में मरीजों की सेवा कर रहे हैं.
रोहडू सिविल अस्पताल परिसर में डॉक्टरों से मारपीट से डॉक्टरों में असुरक्षा की भावना है. उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि डॉक्टरों के साथ इस तरह की घटना पेश न आए. रोहडू में चिकित्सक के साथ हुई मारपीट मामले की हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन ने निंदा की है. एसोसिएशन ने सरकार से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें - रोहड़ू में डॉक्टर के साथ मारपीट, मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन ने की कार्रवाई की मांग