जयपुर(राजस्थान): देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जयपुर की बेटी की ख्वाहिश पूरी की है. जयपुर की अंशु ने राजनाथ सिंह की हिमाचली टोपी के साथ शेयर की गई एक तस्वीर पर Retweet करते हुए इसी तरह की टोपी की इच्छा जाहिर की थी. अंशु की ये इच्छा महज एक सप्ताह में पूरी कर दी गई. 27 दिसंबर को त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देव के ओएसडी संजय मिश्र ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की हिमाचली टोपी पहने एक फोटो ट्वीट की थी.
-
समाज के लिए कुछ करने की चाह लेकर आगे बढ़ने वाली बच्ची की इच्छा पूरी करने के लिए देश के रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @jairamthakurbjp जी का आभार। https://t.co/QwKVWcNj4l
— Sanjay Mishra (@sanjayswadesh) January 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">समाज के लिए कुछ करने की चाह लेकर आगे बढ़ने वाली बच्ची की इच्छा पूरी करने के लिए देश के रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @jairamthakurbjp जी का आभार। https://t.co/QwKVWcNj4l
— Sanjay Mishra (@sanjayswadesh) January 3, 2021समाज के लिए कुछ करने की चाह लेकर आगे बढ़ने वाली बच्ची की इच्छा पूरी करने के लिए देश के रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @jairamthakurbjp जी का आभार। https://t.co/QwKVWcNj4l
— Sanjay Mishra (@sanjayswadesh) January 3, 2021
जयपुर की अंशु ने इसी ट्वीट पर कमेंट किया. उसने तरु साखी नाम की आईडी से ट्वीट पर कमेंट करते हुए राजनाथ सिंह से हिमाचली टोपी की इच्छा जताई. अंशु की इस इच्छा को संजय मिश्र ने आगे बढ़ाते हुए राजनाथ सिंह तक पहुंचाया. उन्होंने ट्वीट कर राजनाथ सिंह से अंशु के लिए हिमाचली टोपी भिजवाने का आग्रह किया.
-
सच में आप महान हो @jairamthakurbjp सर
— Taru Sakhi (@TaruSakhi) January 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मेरे पिता के निधन के बाद पहली बार ऐसा हुआ कि मैंने किसी चीज की इच्छा की और तुरंत मिल गई.@sanjayswadesh जी ने @rajnathsingh जी तक मेरी हिमाचली टोपी की इच्छा को पहुंचाया और आपके कार्यालय से आज पार्सल प्राप्त हुआ
खुशी का ठिकाना नहीं है
धन्यवाद pic.twitter.com/96prWXLpf3
">सच में आप महान हो @jairamthakurbjp सर
— Taru Sakhi (@TaruSakhi) January 3, 2021
मेरे पिता के निधन के बाद पहली बार ऐसा हुआ कि मैंने किसी चीज की इच्छा की और तुरंत मिल गई.@sanjayswadesh जी ने @rajnathsingh जी तक मेरी हिमाचली टोपी की इच्छा को पहुंचाया और आपके कार्यालय से आज पार्सल प्राप्त हुआ
खुशी का ठिकाना नहीं है
धन्यवाद pic.twitter.com/96prWXLpf3सच में आप महान हो @jairamthakurbjp सर
— Taru Sakhi (@TaruSakhi) January 3, 2021
मेरे पिता के निधन के बाद पहली बार ऐसा हुआ कि मैंने किसी चीज की इच्छा की और तुरंत मिल गई.@sanjayswadesh जी ने @rajnathsingh जी तक मेरी हिमाचली टोपी की इच्छा को पहुंचाया और आपके कार्यालय से आज पार्सल प्राप्त हुआ
खुशी का ठिकाना नहीं है
धन्यवाद pic.twitter.com/96prWXLpf3
ये भी पढ़ें: सदियों से डाक विभाग पर है लोगों का भरोसा, बचत खाते में ऐसे करते हैं लोग सेविंग
जानकारी के अनुसार, इसके बाद संजय मिश्र के लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कार्यालय से फोन आया और अंशु का पता मांगा गया. 3 जनवरी को अंशु को जयपुर में हिमाचली टोपी मिल गई. अंशु ने खुद ट्वीट कर आभार जताते हुए लिखा, ''सच में आप महान हो जयराम ठाकुर सर, मेरे पिता के निधन के बाद पहली बार ऐसा हुआ कि मैंने किसी चीज की इच्छा की और तुरंत मिल गई. संजय मिश्र जी ने राजनाथ सिंह जी तक मेरी हिमाचली टोपी की इच्छा को पहुंचाया. आपके कार्यालय से पार्सल प्राप्त हुआ तो खुशी का ठिकाना नहीं है. धन्यवाद.''
-
हिमाचली टोपी @rajnathsingh 👏🏻 pic.twitter.com/dW8u67v0LT
— Sanjay Mishra (@sanjayswadesh) December 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">हिमाचली टोपी @rajnathsingh 👏🏻 pic.twitter.com/dW8u67v0LT
— Sanjay Mishra (@sanjayswadesh) December 27, 2020हिमाचली टोपी @rajnathsingh 👏🏻 pic.twitter.com/dW8u67v0LT
— Sanjay Mishra (@sanjayswadesh) December 27, 2020
संजय मिश्र ने ट्वीट किया कि समाज के लिए कुछ करने की चाह लेकर आगे बढ़ने वाली बच्ची की इच्छा पूरी करने के लिए देश के रक्षा मंत्री और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार. बता दें कि अंशु जयपुर में श्री कल्पतरु संगठन से बतौर कार्यकर्ता जुड़ी हुई है. वह तरु साखी के नाम से टि्वटर हैंडल चलाती है.
ये भी पढ़ें: फरवरी महीने में हिसार से गग्गल हवाई टैक्सी सेवा होगी शुरू, 2500 रुपए होगा किराया