शिमला: प्रदेश में यूजी के पहले और दूसरे वर्ष के छात्रों के एग्जाम नहीं हो पाए हैं. स्टूडेंट्स को अगली क्लास में प्रमोट करने का फैसला सरकार ने अभी नहीं लिया है, जिससे स्टूडेंट्स अपने भविष्य को लेकर असमंजस में हैं. अभी विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. कैबिनेट बैठक में इसको लेकर फैसला हो सकता है.
शिक्षा विभाग की ओर से इस बाबत प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है जिस पर कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया जाएगा. 9 अक्टूबर को कैबिनेट की बैठक होना प्रस्तावित है. ऐसे में 70 हजार के करीब छात्र ऐसे हैं जो अपनी परीक्षाओं को लेकर फैसले का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि कोविड-19 संकट के बीच में यूजी के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं विश्वविद्यालय ने करवाई हैं.
वहीं, पीजी की परीक्षाएं भी करवाई जा रही हैं, लेकिन यूजी के पहले और दूसरे वर्ष की परीक्षाओं को लेकर स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. हालांकि शिक्षा विभाग ने इससे पहले भी छात्रों को अगली क्लास में प्रमोट करने को लेकर फैसला करने को लेकर प्रस्ताव भेजा था.
छात्र यही मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द उनकी परीक्षाओं को लेकर सरकार फैसला करे, जिससे कि छात्रों को ये स्थिति स्पष्ट हो पाए कि उन्हें परीक्षाएं देनी है या बिना परीक्षाओं के ही उन्हें अगली कक्षाओं में प्रमोट किया जाएगा.