शिमला: राजधानी शिमला में हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी के पास संदिग्ध हालत में एक युवक की लाश मिली है. जानकारी के मुताबिक आईजीएमसी-संजौली रोड पर एक युवक की लाश मिली है जिसके गले में एक कांच की टूटी हुई बोतल फंसी हुई मिली है. युवक की लाश मिलने के के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. दरअसल जिस जगह ये शव मिला है वो काफी बिजी एरिया है. अस्पताल आने-जाने वाले लोगों के अलावा दिनभर इस रास्ते पर चहल-पहल रहती है.
हत्या की आशंका- मंगलवार शाम को स्थानीय लोगों ने युवक का शव देखा तो तुरंत पुलिस को जानकारी दी गई. आईजीएमसी से संजौली जाने वाले रास्ते के पास ये शव मिला है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. युवक की गर्दन में कांच की टूटी हुई बोतल फंसी हुई थी. पुलिस के मुताबिक वैसे से मौत के असल कारणों की वजह तलाशी जा रही है लेकिन पहली नजर में ये हत्या लगती है. हालांकि इसके लिए पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार रहेगा.
शव की नहीं हुई पहचान- पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. हालांकि मृतक नेपाली मूल का लग रहा है जिसकी उम्र 35 से 36 साल हो सकती है. आज शव का पोस्टमार्टम होगा, जिसके बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा. एसएसपी सुनील नेगी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भिजवाया गया है.
शव मिलने से इलाके में सनसनी- मंगलवार शाम को संदिग्ध हालत में लाश मिलने से आस-पास के इलाके में दशहत का माहौल बना हुआ है. दरअसल आईजीएमसी से संजौली जाने वाले रास्ते में ये शव मिला है. उस रास्ते से दिनभर में हजारों लोग गुजरते हैं, एक बिजी रास्ते पर एक युवक की लाश मिलना. जिसके गले पर टूटी हुई कांच की बोतल फंसी हो. ऐसे में इलाके में सनसनी फैलना लाजमी है. हालांकि पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है और आस-पास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है ताकि मृतक के बारे में कुछ जानकारी मिल सकें. क्योंकि पुलिस के सामने फिलहाल सबसे बड़ी चुनौती मृतक की पहचान है.