शिमला: शिमला शिव मंदिर लैंडस्लाइड हादसे में आज 5वें दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. शुक्रवार को रेस्क्यू के दौरान एक और शव मलबे से निकाला गया है. ये शव रेस्क्यू टीम को मंदिर से नीचे नाले में जमा मलबे से बरामद हुआ है. अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं, शिव मंदिर हादसे में मृतकों की संख्या अब 16 पहुंच गई है, जबकि अभी भी करीब 5 से 6 लोग लापता बताए जा रहे हैं. शुक्रवार देर शाम भी एक शव मिला है. शव की पहचान अविनाश नेगी के रूप में हुई है. जो बालूगंज स्कूल में पीटीआई के तौर पर सेवाएं दे रहे थे. सुबह शव मिला था वह इनका रिश्ते में मामा था. मिसिंग रिपोर्ट के अनुसार, दिवंगत प्रोफेसर पीएल शर्मा का बेटा, नीरज ठाकुर, शंकर नेगी, पवन और उनकी पोती लापता है.
रेस्क्यू टीम ने बदली सर्च स्ट्रेटेजी: बता दें कि शिमला के समरहिल में सोमवार को शिव मंदिर पर लैंडस्लाइड हुआ. इस दौरान मंदिर आए कई लोग मलबे में दब गए. सोमवार से चला हुआ रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन आज पांचवें दिन भी जारी है. एनडीआरएफ, सेना के जवान, पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने बीती शाम सर्च ऑपरेशन की रणनीति में बदलाव किया है. अब से रेस्क्यू टीम ने नीचे नाले से ऊपर मंदिर की ओर मलबा खोदने का फैसला लिया है, क्योंकि मंदिर के पास ज्यादा कामयाबी नहीं मिल पा रही थी. नाले में मलबा हटाने के दौरान रेस्क्यू टीम को एक शव मिला है. वहीं मलबे में मंदिर का दानपात्र भी निचले नाले से बरामद हुआ है.
-
#WATCH | "This is the 5th day of rescue operations...NDRF, army team, and SDRF are involved in the operations...we have searched 80% of the area...machines can't reach interior parts, we have to do the ops manually": NDRF Inspector Naseef Khan pic.twitter.com/gF7RNnOGRX
— ANI (@ANI) August 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | "This is the 5th day of rescue operations...NDRF, army team, and SDRF are involved in the operations...we have searched 80% of the area...machines can't reach interior parts, we have to do the ops manually": NDRF Inspector Naseef Khan pic.twitter.com/gF7RNnOGRX
— ANI (@ANI) August 18, 2023#WATCH | "This is the 5th day of rescue operations...NDRF, army team, and SDRF are involved in the operations...we have searched 80% of the area...machines can't reach interior parts, we have to do the ops manually": NDRF Inspector Naseef Khan pic.twitter.com/gF7RNnOGRX
— ANI (@ANI) August 18, 2023
निचले नाले में रेस्क्यू करना मुश्किल: मिली जानकारी के अनुसार बीते तीन दिनों में तीन शव बरामद हुए हैं. घटनास्थल पर आर्मी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, होमगार्ड और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग सर्च ऑपरेशन में लगे हुए हैं. मौके पर बड़ी संख्या में देवदार के पेड़, भारी मात्रा में मलबा और रेलवे ट्रेक सर्च ऑपरेशन में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं. वहीं नीचे नाले तक जेसीबी या कोई दूसरी मशीनरी ले जाना संभव नहीं है. इससे नाले में भारी मात्रा में इकट्ठे मलबे को रेस्क्यू टीम द्वारा ही हटाया जा रहा है, जो की एक बड़ी चुनौती बना हुआ है.
ये लोग अभी लापता: शिमला पुलिस द्वारा जारी मिसिंग रिपोर्ट के अनुसार अभी तक दिवंगत प्रोफेसर पीएल शर्मा का बेटा, नीरज ठाकुर, शंकर नेगी, पवन और उनकी पोती हादसे के बाद से लापता है.
नाले में नहीं पहुंच सकती मशीनरी: एनडीआरएफ इंस्पेक्टर नसीफ खान ने बताया कि आज पांचवे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. हादसे में 80 प्रतिशत तक इलाके की तलाशी ले ली है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ सहित तमाम टीमें रेस्क्यू में जुटी हुई है अब नाले की ओेर से तलाशी ली जा रही है, लेकिन नीचे के हिस्सों में मशीनें ले जाना संभव नहीं है और अब मंदिर के निचले नाले में रेस्क्यू टीमों को मैनुअली कार्य करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: Shimla Landslide: शिमला के अस्तित्व पर खतरा!, लैंडस्लाइड में दफन हो रही जिंदगियां, इन इलाकों में भी खाली करवाए गए घर