शिमला: जिला शिमला के उपमंडल रोहड़ू में पब्बर नदी में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट के बाद ही पता लगेगा कि मौत के क्या कारण हैं.
मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई: प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर बाद 2:00 बजे रोहड़ू पुलिस को सूचना मिली कि रोहड़ू थाना के क्षेत्र मेहंदी के पास पब्बर नदी में एक व्यक्ति का शव पड़ा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि एक व्यक्ति नदी में पड़ा है जिसकी उम्र लगभग 30/35 साल है. शव को देखकर ये तो तय है कि काफी समय से ये पानी में पड़ा है क्योंकि व्यक्ति का शव पूरी तरह फूल गया है. मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान अभी नहीं सकी है, ऐसे में पुलिस ने सभी थानों में सूचना भेज दी है और मृतक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस आसपास के इलाकों में भी पता लगा रही है कि कोई युवक लापता तो नहीं था. पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है की युवक की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है.
ये भी पढ़ें: PNB लंबलू शाखा में दीवार तोड़कर चोरी का प्रयास, लॉकर नहीं टूटा तो आग के हवाले किया बैंक