रामपुर: जिला शिमला के उपमंडल रामपुर बुशहर में रविवार को 'सहयोग हमारा संघर्ष आपका' के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डीसी शिमला आदित्य नेगी ने की. इस कार्यक्रम में छात्रों को आईएएस, एचएएस व एलाइड से संबंधित जानकारी दी गई. कार्यक्रम पदम सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामपुर के सभागार में किया गया. इस दौरान 200 के करीब छात्र मौजूद रहे. जिन्हें डीसी शिमला की ओर से संबंधित जानकारियां दी गई.
डीसी शिमला ने सबसे पहले छात्रों से आग्रह किया कि वे पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करें. यदि लक्ष्य निर्धारित हो तभी आप मंजिल तक पहुंच सकते हैं. इस दौरान डीसी आदित्य नेगी ने बताया कि आज ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों में गाइडलाइंस का अभाव रहता है. जिसके लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के माध्यम से जानकारी जुटा सकें और अपना लक्ष्य पा सके.
डीसी शिमला ने दिए बच्चों को टिप्स
वहीं, डीसी शिमला ने छात्रों को यह भी बताया कि वे समय-समय पर आपस में भी इसे लेकर संवाद करते रहें. डीसी शिमला ने बताया कि यदि अपना लक्ष्य निर्धारित हो उसी को लेकर हमें आगे चलना चाहिए. उन्होंने बताया कि इसकी तैयारियों के लिए भी विभिन्न किताबों का परिणाम जरूरी नहीं है. आप जो भी पढ़ रहे हैं उसे सही तरह से पढ़े, इसके साथ-साथ न्यूजपेपर पर भी ध्यान दें.
डीसी शिमला आदित्य नेगी ने यह भी बताया कि सबसे पहले युवाओं को नशे जैसी कृतियों से दूर रहना चाहिए. अपने लक्ष्य पर ध्यान देना चाहिए. अपने देश और समाज को बढ़ावा देने के लिए हमें मेहनत करने की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीनेशन: शिमला जिले में 600 फ्रंट वॉरियर्स के नाम पाए गए फर्जी!
एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने भी छात्रों के समक्ष अपने विचार रखे
डीसी शिमला ने भी छात्रों को यही संदेश दिया कि अपने लक्ष्य को सबसे पहले निर्धारित करें. इसके तहत ही वे उस पर पढ़ाई करें. उन्होंने यह भी बताया कि इसके लिए रामपुर प्रशासन द्वारा लाइब्रेरी में एक लाख तक की किताबें छात्रों के लिए मुहैया करवाई गई है और आगे भी छात्रों के लिए और किताबें मुहैया करवाने का प्रयास किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: आपस में भिड़े सेना भर्ती के लिए प्रशिक्षण ले रहे लड़के-लड़कियां, लात-घूसों के साथ जमकर चले लाठी-डंडे