ETV Bharat / state

अचानक सब्जी मंडी का निरीक्षण करने पहुंचे DC शिमला, दिए ये निर्देश - DC Shimla Aditya Negi

बुधवार को शिमला उपायुक्त आदित्य नेगी ने अधिकारियों के साथ शिमला नगर के सब्जी मंडी, मीट मार्केट, कार्ट रोड, पुराना बस अड्डा और एजी ऑफिस क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने सब्जी मंडी में दुकानों के बाहर बैठने वाले विक्रेताओं और दुकानों के बाहर सामान लगाने वाले विक्रेताओं को बाहर न बैठने के प्रति कार्रवाई करने के लिए आयुक्त नगर निगम को निर्देश दिए.

DC Shimla Aditya Negi, डीसी शिमला आदित्य नेगी
फोटो.
author img

By

Published : May 12, 2021, 8:10 PM IST

शिमला: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है और 3 घंटे के लिए ही आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने की अनुमति है. शहर में इन नियमों का पालन हो रहा है या नहीं यह जांचने के लिए बुधवार को शिमला उपायुक्त आदित्य नेगी ने अधिकारियों के साथ शिमला नगर के सब्जी मंडी, मीट मार्केट, कार्ट रोड, पुराना बस अड्डा और एजी ऑफिस क्षेत्र का दौरा किया.

उन्होंने सब्जी मंडी में दुकानों के बाहर बैठने वाले विक्रेताओं और दुकानों के बाहर सामान लगाने वाले विक्रेताओं को बाहर न बैठने के प्रति कार्रवाई करने के लिए आयुक्त नगर निगम को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी में विक्रेताओं के इस फैलाव से जगह की कमी के कारण भीड़ लग रही है. जिसको रोका जाना आवश्यक है.

वीडियो रिपोर्ट.

उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि अन्य जगहों पर लोगों द्वारा कोरोना कर्फ्यू की अनुपालना की जा रही है. अधिकतर बाजारों में भीड़ नहीं देखी गई. उन्होंने कहा कि मास्क लगाने व अन्य सलाहों का भी लोगों द्वारा पालन किया जा रहा है. दुकानदारों द्वारा तय समय में दुकानों का सामान उठाया व दुकानों को बंद किया जा रहा है.

स्थानीय अधिकारियों और पुलिस द्वारा निगरानी की जा रही है

कोरोना की बढ़ती रफ्तार को रोकने व कोरोना कर्फ्यू को कारगर बनाने के उद्देश्य से उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी द्वारा व्यक्तिगत तौर पर निरंतर निगरानी व निरीक्षण किया जा रहा है. कोविड-19 के तहत स्वास्थ्य केन्द्रों की जांच और कोरोना कर्फ्यू की व्यवस्थाओं के अंतर्गत स्थिति का जायजा लेने के लिए रामपुर, रोहड़ू व ठियोग के प्रवास के अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा शिमला नगर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया है. उन्होंने बताया कि जिला के अन्य क्षेत्रों में भी स्थानीय अधिकारियों और पुलिस द्वारा निगरानी व जांच का कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- आपदा में अवसर! निजी कंपनी बार-बार बदल रही रेमडेसिवर इंजेक्शन का रेट, कम मूल्य पर सप्लाई करने से किया मना

शिमला: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है और 3 घंटे के लिए ही आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने की अनुमति है. शहर में इन नियमों का पालन हो रहा है या नहीं यह जांचने के लिए बुधवार को शिमला उपायुक्त आदित्य नेगी ने अधिकारियों के साथ शिमला नगर के सब्जी मंडी, मीट मार्केट, कार्ट रोड, पुराना बस अड्डा और एजी ऑफिस क्षेत्र का दौरा किया.

उन्होंने सब्जी मंडी में दुकानों के बाहर बैठने वाले विक्रेताओं और दुकानों के बाहर सामान लगाने वाले विक्रेताओं को बाहर न बैठने के प्रति कार्रवाई करने के लिए आयुक्त नगर निगम को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी में विक्रेताओं के इस फैलाव से जगह की कमी के कारण भीड़ लग रही है. जिसको रोका जाना आवश्यक है.

वीडियो रिपोर्ट.

उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि अन्य जगहों पर लोगों द्वारा कोरोना कर्फ्यू की अनुपालना की जा रही है. अधिकतर बाजारों में भीड़ नहीं देखी गई. उन्होंने कहा कि मास्क लगाने व अन्य सलाहों का भी लोगों द्वारा पालन किया जा रहा है. दुकानदारों द्वारा तय समय में दुकानों का सामान उठाया व दुकानों को बंद किया जा रहा है.

स्थानीय अधिकारियों और पुलिस द्वारा निगरानी की जा रही है

कोरोना की बढ़ती रफ्तार को रोकने व कोरोना कर्फ्यू को कारगर बनाने के उद्देश्य से उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी द्वारा व्यक्तिगत तौर पर निरंतर निगरानी व निरीक्षण किया जा रहा है. कोविड-19 के तहत स्वास्थ्य केन्द्रों की जांच और कोरोना कर्फ्यू की व्यवस्थाओं के अंतर्गत स्थिति का जायजा लेने के लिए रामपुर, रोहड़ू व ठियोग के प्रवास के अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा शिमला नगर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया है. उन्होंने बताया कि जिला के अन्य क्षेत्रों में भी स्थानीय अधिकारियों और पुलिस द्वारा निगरानी व जांच का कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- आपदा में अवसर! निजी कंपनी बार-बार बदल रही रेमडेसिवर इंजेक्शन का रेट, कम मूल्य पर सप्लाई करने से किया मना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.