शिमला: हिमाचल सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. सभी विभाग अपनी ओर से इस बजट के लिए सरकार की योजनाएं तैयार करने में जुट गए हैं. वहीं, मुख्यमंत्री विधायकों की प्राथमिकताएं जानने के लिए उनके साथ बैठकें करेंगे. राज्य सचिवालय में दो दिन विधायकों के साथ बैठकें होंगी.(CM Sukhu meeting on MLA Priorities)(HP Budget 2023).
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में 30 और 31 जनवरी को वार्षिक बजट 2023-24 के लिए विधायक प्राथमिकताओं के निर्धारण के लिए विधायकों के साथ दो दिवसीय बैठकों का आयोजन राज्य सचिवालय शिमला में किया जाएगा. इसमें विधायकों प्राथमिकताएं जानकर उनको बजट में पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. हर साल विधायकों की प्राथमिकताओं को लेकर इस तरह की बैठकें होती हैं. इस बार सुखविंदर सिंह सुक्खू विधायकों की बैठक लेंगे.
30 जनवरी को इन जिलों के विधायकों के साथ होगी बैठक: 30 जनवरी को सुबह 10:30 बजे से 1:30 बजे तक चंबा, शिमला और लाहौल-स्पीति के विधायकों के साथ बैठक होगी. जबकि, दोपहर बाद 2 बजे से 5 बजे तक ऊना, हमीरपुर, कुल्लू और सिरमौर जिले के विधायकों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी.
31 जनवरी को इन जिलों के विधायकों के साथ करेंगे CM बैठक: 31 जनवरी को सुबह 10:30 बजे से 1:30 बजे तक कांगड़ा और किन्नौर जिले के विधायकों के साथ बैठक होगी. जबकि, दोपहर बाद 2 से 5 बजे तक सोलन, बिलासपुर और मंडी जिला के विधायकों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी. इन बैठकों में वार्षिक बजट 2023-24 की विधायक प्राथमिकताओं के निर्धारण के लिए विचार-विमर्श किया जाएगा.
बैठकों में विधायक सड़क, पानी और अन्य अधोसंचना के संबंध में अपनी प्राथमिकताएं बताएंगे, जिनको बजट में शामिल किया जाएगा. इसके अलावा विधायकों से वर्ष 2023-24 के लिए मित्तव्ययता उपायों, वित्तीय संसाधन जुटाने एवं बेहतर प्रशासन के संदर्भ में प्राप्त सुझावों पर भी चर्चा की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Himachal Cabinet: लोहड़ी पर कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, हिमाचल में OPS बहाल