ETV Bharat / state

स्वर्ण जयंती सुपर 100 योजना के तहत बढ़ी आवेदन की तिथि, 24 फरवरी तक कर सकेंगे छात्र आवेदन - हिमाचल प्रदेश न्यूज

स्वर्ण जयंती सुपर 100 योजना के लिए अब छात्र 24 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. इस योजना में दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में सबसे अधिक अंक प्राप्त कर मैरिट में रहने वाले छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग के लिए 1-1 लाख रुपए कि राशि सरकार की ओर से दी जाएगी.

swaran jayanti Super 100 scheme news, स्वर्ण जयंती सुपर 100 योजना न्यूज
फोटो.
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 9:51 AM IST

शिमला: स्वर्ण जयंती सुपर 100 योजना के लिए पात्र छात्रों के लिए आवेदन की तिथि शिक्षा विभाग की ओर से बढ़ा दी गई है. छात्र इस योजना के लिए अब 24 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. इस योजना में दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में सबसे अधिक अंक प्राप्त कर मैरिट में रहने वाले छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग के लिए 1-1 लाख रुपए कि राशि सरकार की ओर से दी जाएगी.

शिक्षा विभाग के निदेशक की ओर से इस योजना के लिए पात्र छात्रों की सूची 2 मार्च तक निदेशालय भेजने के आदेश जारी किए गए है. इस योजना के तहत स्कूलों में पढ़ने वाले 100 मेधावी छात्रों को मेडिकल, इंजीनियरिंग, प्रबंधन, सूचना प्रौद्योगिकी, लॉ सहित एनडीए के कोचिंग लेने के लिए सरकार की ओर से 1-1 लाख रुपए जारी किए जाएंगे.

छात्र अपने पसंदीदा कोचिंग संस्थान में कोचिंग ले सकेंगे

इस योजना के तहत छात्रों का चयन स्कूल शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2020 में हुई दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम की मेरिट के आधार पर किया जाएगा. छात्रों का यह चयन वर्ष 2020-21 और 21-22 के लिए किया जाएगा. जिन छात्रों का चयन मेरिट के आधार पर होगा वह छात्र अपने पसंदीदा कोचिंग संस्थान में कोचिंग ले सकेंगे. छात्रों को ऑफलाइन और ऑनलाइन कोचिंग देने का विकल्प भी दिया जाएगा.

विभाग की ओर से स्पष्ट किया गया है कि इस योजना का लाभ हिमाचल प्रदेश के स्थाई निवासी छात्रों को ही मिलेगा. देश के वहीं, कोचिंग संस्थान इस स्कीम के लिए पात्र होंगे जो ऑनलाइन और ऑफलाइन कोचिंग छात्रों को दे रहे हैं और उनका अनुभव 5 वर्ष से अधिक हो.

बैंक खातों में किस्तों के आधार पर दी जाएगी राशि

सुपर 100 योजना के तहत चयनित होने वाले छात्रों को 1 लाख की यह राशि डीबीटी योजना के तहत उनके बैंक खातों में किस्तों के आधार पर दी जाएगी. सबसे पहले तीस हजार रुपये की राशि योजना के तहत चयनित छात्रों को दी जाएगी और इस राशि का प्रमाण पत्र देने के बाद ही अगली किस्त विभाग की ओर से जारी की जाएगी.

विभाग की ओर से यह भी तय किया गया है कि जो छात्र ऑफलाइन माध्यम से कोचिंग लेंगे उन छात्रों को प्रधानाचार्य को हर महीने एक प्रमाण पत्र देना होगा जिसके माध्यम से वह विभाग को यह जानकारी देंगे कि वह कोचिंग में उपस्थित हो रहे हैं और लगातार कोचिंग ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें- देहरा में CU के भवन निर्माण का रास्ता साफ, भूमि सीयू के नाम ट्रांसफर

शिमला: स्वर्ण जयंती सुपर 100 योजना के लिए पात्र छात्रों के लिए आवेदन की तिथि शिक्षा विभाग की ओर से बढ़ा दी गई है. छात्र इस योजना के लिए अब 24 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. इस योजना में दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में सबसे अधिक अंक प्राप्त कर मैरिट में रहने वाले छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग के लिए 1-1 लाख रुपए कि राशि सरकार की ओर से दी जाएगी.

शिक्षा विभाग के निदेशक की ओर से इस योजना के लिए पात्र छात्रों की सूची 2 मार्च तक निदेशालय भेजने के आदेश जारी किए गए है. इस योजना के तहत स्कूलों में पढ़ने वाले 100 मेधावी छात्रों को मेडिकल, इंजीनियरिंग, प्रबंधन, सूचना प्रौद्योगिकी, लॉ सहित एनडीए के कोचिंग लेने के लिए सरकार की ओर से 1-1 लाख रुपए जारी किए जाएंगे.

छात्र अपने पसंदीदा कोचिंग संस्थान में कोचिंग ले सकेंगे

इस योजना के तहत छात्रों का चयन स्कूल शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2020 में हुई दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम की मेरिट के आधार पर किया जाएगा. छात्रों का यह चयन वर्ष 2020-21 और 21-22 के लिए किया जाएगा. जिन छात्रों का चयन मेरिट के आधार पर होगा वह छात्र अपने पसंदीदा कोचिंग संस्थान में कोचिंग ले सकेंगे. छात्रों को ऑफलाइन और ऑनलाइन कोचिंग देने का विकल्प भी दिया जाएगा.

विभाग की ओर से स्पष्ट किया गया है कि इस योजना का लाभ हिमाचल प्रदेश के स्थाई निवासी छात्रों को ही मिलेगा. देश के वहीं, कोचिंग संस्थान इस स्कीम के लिए पात्र होंगे जो ऑनलाइन और ऑफलाइन कोचिंग छात्रों को दे रहे हैं और उनका अनुभव 5 वर्ष से अधिक हो.

बैंक खातों में किस्तों के आधार पर दी जाएगी राशि

सुपर 100 योजना के तहत चयनित होने वाले छात्रों को 1 लाख की यह राशि डीबीटी योजना के तहत उनके बैंक खातों में किस्तों के आधार पर दी जाएगी. सबसे पहले तीस हजार रुपये की राशि योजना के तहत चयनित छात्रों को दी जाएगी और इस राशि का प्रमाण पत्र देने के बाद ही अगली किस्त विभाग की ओर से जारी की जाएगी.

विभाग की ओर से यह भी तय किया गया है कि जो छात्र ऑफलाइन माध्यम से कोचिंग लेंगे उन छात्रों को प्रधानाचार्य को हर महीने एक प्रमाण पत्र देना होगा जिसके माध्यम से वह विभाग को यह जानकारी देंगे कि वह कोचिंग में उपस्थित हो रहे हैं और लगातार कोचिंग ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें- देहरा में CU के भवन निर्माण का रास्ता साफ, भूमि सीयू के नाम ट्रांसफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.