ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव: हिमाचल में डेढ़ लाख युवा पहली बार करेंगे वोट, इस संसदीय क्षेत्र में हैं सबसे अधिक मतदाता

प्रदेश में कुल 52,62,126 मतदाता करेंगे वोट. 1,52,390 मतदाता पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे. प्रदेश में कुल 7,723 मतदान केंद्र हैं.

author img

By

Published : May 3, 2019, 9:01 PM IST

दिवेश कुमार, मुख्य निर्वाचन अधिकारी

शिमला: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए हिमाचल की जनता तैयार है. प्रदेश में 19 मई को वोटिंग होगी. निर्वाचन आयोग इस दिन के लिए पूरी तरह से तैयारियों में जुटा है. प्रदेश के मतदाताओं की सूचियों के साथ-साथ मतदान केंद्र और मतदान संचालन के लिए पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति करने जैसे कार्य पूरे किये जा चुके हैं. हिमाचल मुख्य निर्वाचन अधिकारी दिवेश कुमार ने मतदाताओं से जुड़े आंकड़ों के बारे में जानकारी दी.

shimla
दिवेश कुमार, मुख्य निर्वाचन अधिकारी

किस संसदीय क्षेत्र में कितने मतदाता?
दिवेश कुमार ने बताया कि हिमाचल में दिव्यांगों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए वाहनों व व्हीलचेयर का भी प्रबंध करवाया जा रहा है. प्रदेश में कुल 55 नामांकन भरे गए, जिनमें से 9 रद्द किये गए, एक नामांकन वापस लिया गया, जबकि 45 नामांकन सही पाए गए. प्रदेश में 26,57,464 पुरुष मतदाता और 26,04,615 महिला मतदाता, 47 तृतीय लिंग मतदाता, यानि कुल 52,62,126 मतदाता है. इसके अलावा सेवा अहर्ता 66,647 पुरुष मतदाता व 1381 महिला मतदाता है. कुल मिलाकर हिमाचल में 53, 30,154 मतदाता हैं. कांगड़ा लोकसभा में 14,27,338, मंडी में 12,81,462, हमीरपुर में 13,62,269 और शिमला में 12,59,085 लाख मतदाता हैं.

दिवेश कुमार, मुख्य निर्वाचन अधिकारी

इतने मतदाता पहली बार देंगे वोट
हिमाचल में 1,52,390 मतदाता पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे. इसमें से 82,500 पुरुष व 69,880 महिला मतदाता है व 10 तृतीय लिंग मतदाता है. 30 वर्ष से कम 13,34,823 मतदाता हैं. हिमाचल में चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक तरीके से करवाने के लिए 207 फ्लाइंग स्काड, 207 स्टेटिक सर्विलांस टीम्स, 77 असिस्टेंट ऑब्सर्वेर्स, 134 वीडियो सर्विलांस टीम, 70 वीडियो वीविंग टीम्स व 72 एकाउंटिंग टीम्स गठित की गई है.

प्रदेश में बनाए गए इतने मतदान केंद्र
प्रदेश में कुल 7,723 मतदान केंद्र हैं, जिनमें से 373 अति संवेदनशील व 946 संवेदनशील केंद्र हैं. इसके अलावा 7 सहायक मतदान केंद्र है. मतदान संचालन के लिए 7,730 पीठासीन अधिकारी व 23,190 मतदान अधिकारी नियुक्त किए गए है.

शिमला: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए हिमाचल की जनता तैयार है. प्रदेश में 19 मई को वोटिंग होगी. निर्वाचन आयोग इस दिन के लिए पूरी तरह से तैयारियों में जुटा है. प्रदेश के मतदाताओं की सूचियों के साथ-साथ मतदान केंद्र और मतदान संचालन के लिए पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति करने जैसे कार्य पूरे किये जा चुके हैं. हिमाचल मुख्य निर्वाचन अधिकारी दिवेश कुमार ने मतदाताओं से जुड़े आंकड़ों के बारे में जानकारी दी.

shimla
दिवेश कुमार, मुख्य निर्वाचन अधिकारी

किस संसदीय क्षेत्र में कितने मतदाता?
दिवेश कुमार ने बताया कि हिमाचल में दिव्यांगों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए वाहनों व व्हीलचेयर का भी प्रबंध करवाया जा रहा है. प्रदेश में कुल 55 नामांकन भरे गए, जिनमें से 9 रद्द किये गए, एक नामांकन वापस लिया गया, जबकि 45 नामांकन सही पाए गए. प्रदेश में 26,57,464 पुरुष मतदाता और 26,04,615 महिला मतदाता, 47 तृतीय लिंग मतदाता, यानि कुल 52,62,126 मतदाता है. इसके अलावा सेवा अहर्ता 66,647 पुरुष मतदाता व 1381 महिला मतदाता है. कुल मिलाकर हिमाचल में 53, 30,154 मतदाता हैं. कांगड़ा लोकसभा में 14,27,338, मंडी में 12,81,462, हमीरपुर में 13,62,269 और शिमला में 12,59,085 लाख मतदाता हैं.

दिवेश कुमार, मुख्य निर्वाचन अधिकारी

इतने मतदाता पहली बार देंगे वोट
हिमाचल में 1,52,390 मतदाता पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे. इसमें से 82,500 पुरुष व 69,880 महिला मतदाता है व 10 तृतीय लिंग मतदाता है. 30 वर्ष से कम 13,34,823 मतदाता हैं. हिमाचल में चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक तरीके से करवाने के लिए 207 फ्लाइंग स्काड, 207 स्टेटिक सर्विलांस टीम्स, 77 असिस्टेंट ऑब्सर्वेर्स, 134 वीडियो सर्विलांस टीम, 70 वीडियो वीविंग टीम्स व 72 एकाउंटिंग टीम्स गठित की गई है.

प्रदेश में बनाए गए इतने मतदान केंद्र
प्रदेश में कुल 7,723 मतदान केंद्र हैं, जिनमें से 373 अति संवेदनशील व 946 संवेदनशील केंद्र हैं. इसके अलावा 7 सहायक मतदान केंद्र है. मतदान संचालन के लिए 7,730 पीठासीन अधिकारी व 23,190 मतदान अधिकारी नियुक्त किए गए है.




हिमाचल में चुनावों के दौरान अभी तक 10 करोड़ 2 लाख रुपए का अवैध, पैसा ड्रग व शराब पकड़ा। 

शिमला, 10 मार्च को चुनावों की घोषणा के बाद निर्वाचन आयोग सख्ती से अभी तक 10 करोड़ 2 लाख रुपये ज़ब्त किए गए है। इसदौरान  8.51 करोड़ रुपए की शराब पकड़ी गई। ये जानकारी हिमाचल मुख्य निर्वाचन अधिकारी दिवेश कुमार ने पत्रकार वार्ता में दी उन्होंने बताया कि आयोग के पास 336 शिकायतें पहुंची। जिनमें से 240 की रिपोर्ट का निबटारा हो चुका है।  33 शिकायतें  राजनीतिक दलों से प्राप्त हुई। 29 शिकायत  केंद्रीय चुनाव आयोग से मिली। जबकि सोशल मीडिया से 7 शिकायत मिली।   

उन्होंने बताया  हिमाचल में दिव्यांगों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए वाहनों व व्हीलचेयर का भी प्रबंध करवा रहे है। हिमाचल में 55 नामांकन भरे गए। जिनमें से 9 रदद् हुए, एक नामांकन वापिस लिया गया जबकि 45 नामांकन सही पाए गए ये अभ्यार्थी चुनाव लड़ रहे है। हिमाचल प्रदेश में 26,57,464 पुरुष मतदाता, 26,04,615 महिला मतदाता, 47 तृतीय लिंग मतदाता, यानी कि कुल 52,62,126 मतदाता है। इसके अलावा सेवा अहर्ता 66,647 पुरुष मतदाता व 1381 महिला मतदाता है  ।कुल मिलाकर हिमाचल में 53, 30, 154 मतदाता है। कांगड़ा लोकसभा में 14,27,338, मंडी में 12,81,462, हमीरपुर में 13,62,269 व शिमला में 12,59,085 लाख मतदाता है। 

हिमाचल में 1,52,390 मतदाता पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे। जिनमें से 82,500 पुरुष व 69,880 महिला मतदाता है व 10 तृतीय लिंग मतदाता है। जबकि 30 वर्ष से कम 13,34,823 मतदाता है। हिमाचल में चुनाव प्रक्रिया शांति पूर्वक करवाने के लिए 207 फ्लाइंग सकाड्स, 207 स्टेटिक सर्विलांस टीम्स, 77 असिस्टेंट ऑब्सर्वेर्स, 134 वीडियो सर्विलांस टीम, 70 वीडियो वीविंग टीम्स व 72 एकाउंटिंग टीम्स गठित की गई है। प्रदेश में कुल 7723 मतदान केन्द्र है जिनमें से 373 अति संवेदनशील व 946 संवेदनशील केन्द्र हैं। इसके अलावा 7 सहायक मतदान केन्द्र है। मतदान संचालन के लिए 7730 पीठासीन अधिकारी व 23,190 मतदान अधिकारी नियुक्त किए गए है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.