शिमला: कोरोना वायरस के चलते लगाए गए कर्फ्यू में शनिवार को सुबह 10 से एक बजे तक छूट दी गई. इस दौरान बाजारों में काफी भीड़ नजर आई. शनिवार को सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए सब्जी मंडी को वन वे किया गया और बैरिकेट लगा कर लोगों को सब्जी मंडी के लिए छोड़ा गया.
बता दें कि इस दौरान पुलिस बल तैनात किया गया था और लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील भी की जा रही थी. सब्जी मंडी में आज अन्य दिनों के मुकाबले कम भीड़ नजर आई. पुलिस द्वारा भी कम लोगों को सब्जी मंडी के लिए भेजा जा रहा था. सब्जी मंडी के अंदर भी लोगों में ज्यादा सोशल डिस्टेंस नजर नहीं आया, लेकिन लोग भी अन्य लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील करते नजर आए.
लोगो का कहना है कि कोरोना वायरस के चलते सरकार ने कर्फ्यू लगाया है, लेकिन लोग सोशल डिस्टेंस नहीं बना रहे है. जबकि प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए और अपील भी की जा रही है. वहीं, लोगों को भी एतिहात बरतनी चाहिए. हालांकि सब्जियां न मिलने से लोगों में नाराजगी नजर आई. लोगों का कहना है कि आज सब्जियां तो मिली, लेकिन अन्य दिनों के मुकाबले दाम ज्यादा है.
ये भी पढ़ें: जरुरतमंदों की सहायता के लिए आगे आए खेल मंत्री, अन्य लोगों से भी की अपील