शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी में अंतरराष्ट्रीय समर फेस्टिवल शिमला आगाज हो गया है. जहां एक ओर रात के समय अंतरराष्ट्रीय समर फेस्टिवल शिमला की सांस्कृतिक संध्याएं लोगों के मन को मोहित कर रही हैं. वहीं, दूसरी ओर दिन के समय में शिमला के ऐतिहासिक मॉल रोड और रिज मैदान पर बाहरीं राज्यों से आए कलाकार की प्रस्तुतियां भी लोगों को बेहद पसंद आ रही हैं. बाहरी राज्यों के कलाकारों द्वारा पारंपरिक भेषभूषा में नृत्य किए जा रहे हैं.
शिमला में दिखी विभिन्न संस्कृतियों की झलक: शुक्रवार को राजधानी शिमला में ऐतिहासिक मॉल रोड पर राजस्थान, हरियाणा और पंजाब से आए कलाकारों ने अपनी संस्कृति की रंगारंग प्रस्तुतियों का प्रदर्शन किया. जिसमें राजस्थान का प्रसिद्ध चकरा नृत्य, पंजाब का भंगड़ा नृत्य इत्यादि प्रमुख रहे. इन कलाकारों के नृत्य को देख कर शिमला के मॉल रोड से गुजर रहे राहगीरों के कदम थम गए और लोग वहीं खड़े होकर इन कलाकारों की कला का आनंद लेते हुए नजर आए. खास कर शिमला में आए पर्यटकों के लिए अंतरराष्ट्रीय समर फेस्टिवल विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. बाहरी राज्यों से आए कलाकारों का नृत्य को देखने के लिए मॉल रोड और रिज मैदान पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है.
आज नाटी किंग कुलदीप मचाएंगे धमाल: अंतरराष्ट्रीय समर फेस्टिवल शिमाल के दूसरे दिन नाटी किंग कुलदीप धमाल मचाएंगे. इसके अलावा प्रदेश के स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे. दूसरी सांस्कृतिक संध्या में शिमला शहरी के विधायक हरीश जनारथा मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे और संध्या का मुख्य आकर्षण नाटी किंग कुलदीप शर्मा होंगे. इसके अलावा स्कूलों के छात्रों भी अपनी प्रस्तुतियां पेश करेंगे.
ये भी पढे़ं: Shimla Summer Festival का आज दूसरा दिन, पहली संध्या में पुलिस बैंड ओर स्थानीय कलाकारों ने जमाया रंग