ETV Bharat / state

अच्छी खबर: झंडुता व सुंदरनगर में सीएसडी कैंटीन खोलने को मिली सहमति - मंडी जिला के सुंदरनगर

मंगलवार को सेना प्रशिक्षण कमांडर शिमला के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लैफ्टिनेंट जनरल राज शुक्ला मुख्यमंत्री से भेंट की. प्रदेश के सेवारत और सेवानिवृत सैनिकों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से सीएसडी कैंटीन सहायक होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उठाया था.

CSD canteen
झंडुता व सुंदरनगर में सीएसडी कैंटीन खोलने को मिली सहमति.
author img

By

Published : May 19, 2020, 1:49 PM IST

शिमला: मंगलवार को सेना प्रशिक्षण कमांडर शिमला के जनरल ऑफिसर कमाडिंग-इन-चीफ लैफ्टिनेंट जनरल राज शुक्ला मुख्यमंत्री से भेंट की. इस दौरान सीएम ने उन्हें बताया कि बिलासपुर जिला के झंडुत्ता और मंडी जिला के सुंदरनगर में सेना की सीएसडी कैंटीन खोलने को सहमत हो गई है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के सेवारत और सेवानिवृत सैनिकों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से सीएसडी कैंटीन सहायक होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उठाया था.

इस दौरान उन्होंने रक्षा मंत्री को बताया था कि हिमाचल में सेवारत और सेवानिवृत सैनिकों की संख्या ज्यादा है और भूगौलक स्थिती कठिन होने के कारण सैनिकों को सेवाओं का लाभ लेने के लिए दूर-दराज क्षेत्रों में जाना पड़ता था. इस पर रक्षा मंत्री ने मुद्दे को गंभीरता से लेने का आश्वासन भी दिया था.

इस उपलब्धि पर सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जंवाल ने कहा कि सुंदरनगर में वर्षों से सैनिक और भूतपूर्व सैनिक सीएसडी कैंटीन खोलने की मांग कर रहे थे, लेकिन मांग को अनदेखा किया जाता रहा. उन्होंने कहा कि जब यह मामला उनके संज्ञान में लाया तो उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष मामला उठाया. मुख्यमंत्री ने इसको लेकर सरकार की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को इस बारे में चिट्ठी लिखी थी. इसके परिणामस्वरूप रक्षा मंत्रालय ने मांग को जायज मानते हुए सीएसडी कैंटीन खोलने को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है.

ये भी पढ़ें: हेयर ड्रेसर व सैलून संचालको को अब सरकारी मदद की दरकार

ये भी पढ़ें: स्पेशल रिपोर्ट : कोरोना से मशरूम कारोबार को करीब 600 करोड़ का झटका

शिमला: मंगलवार को सेना प्रशिक्षण कमांडर शिमला के जनरल ऑफिसर कमाडिंग-इन-चीफ लैफ्टिनेंट जनरल राज शुक्ला मुख्यमंत्री से भेंट की. इस दौरान सीएम ने उन्हें बताया कि बिलासपुर जिला के झंडुत्ता और मंडी जिला के सुंदरनगर में सेना की सीएसडी कैंटीन खोलने को सहमत हो गई है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के सेवारत और सेवानिवृत सैनिकों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से सीएसडी कैंटीन सहायक होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उठाया था.

इस दौरान उन्होंने रक्षा मंत्री को बताया था कि हिमाचल में सेवारत और सेवानिवृत सैनिकों की संख्या ज्यादा है और भूगौलक स्थिती कठिन होने के कारण सैनिकों को सेवाओं का लाभ लेने के लिए दूर-दराज क्षेत्रों में जाना पड़ता था. इस पर रक्षा मंत्री ने मुद्दे को गंभीरता से लेने का आश्वासन भी दिया था.

इस उपलब्धि पर सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जंवाल ने कहा कि सुंदरनगर में वर्षों से सैनिक और भूतपूर्व सैनिक सीएसडी कैंटीन खोलने की मांग कर रहे थे, लेकिन मांग को अनदेखा किया जाता रहा. उन्होंने कहा कि जब यह मामला उनके संज्ञान में लाया तो उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष मामला उठाया. मुख्यमंत्री ने इसको लेकर सरकार की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को इस बारे में चिट्ठी लिखी थी. इसके परिणामस्वरूप रक्षा मंत्रालय ने मांग को जायज मानते हुए सीएसडी कैंटीन खोलने को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है.

ये भी पढ़ें: हेयर ड्रेसर व सैलून संचालको को अब सरकारी मदद की दरकार

ये भी पढ़ें: स्पेशल रिपोर्ट : कोरोना से मशरूम कारोबार को करीब 600 करोड़ का झटका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.