शिमलाः वेलेंटाइन-डे पर पहाड़ों की रानी शिमला प्यार के रंग में रंगी नजर आई. इस बार युवाओं में ज्यादा क्रेज नहीं दिखा, हालांकि बाहरी राज्यों से बड़ी तादात में पर्यटक वेलेंटाइन-डे मनाने के लिए शिमला पहुंचे. रविवार को मालरोड और रिज मैदान पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ी रही. नवविवाहित जोड़े रिज मैदान पर एक-दूसरे को फूल देकर प्यार का इजहार करते नजर आए.
वेलेंटाइन-डे पर सुहावने मौसम का मजा
शिमला घूमने आए नवविवाहित जोड़ों का कहना है कि वेलेंटाइन-डे मनाने के लिए ही यहां पहुंचे हैं और मौसम का भी आनंद उठा रहे हैं. पर्यटकों का कहना है कि बर्फबारी देखने के लिए भी कुफरी गए और टॉय ट्रेन से वापस जाएंगे. हर साल वेलेंटाइन-डे पर राजधनी शिमला में धूम रहती है. सभी प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को फूल देकर प्यार का इजहार करते हैं, लेकिन इस बार बहुत कम लोग रिज पर नजर आए.
वेलेंटाइन-डे पर शिमला में भारी भीड़
वेलेंटाइन-डे पर शहर के होटल में ऑक्यूपेंसी 80 से 100 फीसदी तक पहुंच गई. बर्फ में मस्ती करने के लिए कुफरी और नारकंडा में भी वीकेंड पर सैलानियों का जमावड़ा लगा है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और दिल्ली सहित अन्य राज्यों से सैलानी शिमला पहुंचे हैं.
वेलेंटाइन-डे पर शहर के होटल फुल
शिमला होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सूद ने बताया कि वेलेंटाइन वीकेंड पर भारी संख्या में सैलानी शिमला पहुंचे हैं. बर्फबारी भी सैलानियों को आकर्षित कर रही है. शिमला के होटलों में ऑक्यूपेंसी फुल है.
ये भी पढ़ेंः वैलेंटाइन स्पेशल: विदेशी मेम का अमर प्रेम, पति के बगल में दफन होने के लिए किया 38 साल का इंतजार