ETV Bharat / state

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022: 50 करोड़ से ज्यादा जब्ती और जुर्माना - पुलिस ने 17 करोड़ 18 लाख CASH किया जब्त

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर हिमाचल में अब तक सभी विभागों द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई के तहत 50 करोड़ 83 लाख 91 रुपये की जब्ती एवं जुर्माने किए जा चुके हैं. (illegal liquor seized in Himachal) (Himachal Assembly Election 2022) (Cash and illegal liquor seized in Himachal)

Himachal Assembly Election 2022
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 9:29 AM IST

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर लागू की गई आचार संहिता का पालन हो सके इसके लिए पुलिस, आबकारी विभाग सहित अन्य विभाग शहर में कड़ी निगरानी रखे हुए हैं और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. पुलिस विभाग द्वारा बुधवार से वीरवार दिन तक प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर की गई नाकाबंदी के दौरान 17 लाख 55 हजार रुपये की नकदी जबकि लगभग 30 लाख 47 हजार रुपये मूल्य की 6802 लीटर अंग्रेजी एवं देशी शराब और बीयर जब्त की गई है. (Himachal Assembly Election 2022) (Cash and illegal liquor seized in Himachal)

एक करोड़ से ज्यादा शराब जब्त: राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा 1 करोड़ 13 लाख 8 हजार रुपये मूल्य की 35118 लीटर शराब जब्त की गई जबकि एक लाख 37 हजार रुपये की चरस भी पकड़ी गई. उद्योग विभाग द्वारा खनिज अधिनियम के अन्तर्गत 81 हजार 400 रुपये, पुलिस विभाग द्वारा 94 हजार 200 रुपये और वन विभाग द्वारा 3 लाख 90 हजार रुपये के जुर्माने किए गए हैं. इसके साथ ही हिमाचल में अब तक सभी विभागों द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई के तहत 50 करोड़ 83 लाख 91 रुपये की जब्ती एवं जुर्माने किए जा चुके हैं. (illegal liquor seized in Himachal)

17 करोड़ 18 लाख नकद: प्रदेश भर में अब तक पुलिस और आयकर ने 17 करोड़ 18 लाख 17 हजार रुपये की नकदी, पुलिस और राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा 17 करोड़ 50 लाख 9 हजार रुपये मूल्य की 972818 लीटर शराब, बीयर और लाहन जब्त की है. पुलिस और अन्य उड़न दस्तों ने 93 लाख 61 हजार रुपये मूल्य की चरस, हेरोइन और अन्य नशीले पदार्थ जब्त किए हैं. इसी प्रकार नारकोटिक ब्यूरो (एनसीबी) ने 26 लाख 5 हजार रुपये मूल्य की चरस जब्त की है. अब तक 13 करोड़ 99 लाख 20 हजार रुपये मूल्य का 47 किलोग्राम सोना,चांदी एवं अन्य आभूषण भी जब्त किए गए हैं. (illegal Cash seized in Himachal)

उद्योग और पुलिस विभाग का जुर्माना: वहीं उद्योग विभाग ने खनन अधिनियम के तहत अब तक 177 चालान और कुल 16 लाख 64 हजार के जुर्माना किया. पुलिस विभाग ने 501 चालान करने के अतिरिक्त एक प्राथमिकी दर्ज की, जबकि कुल 32 लाख 86 हजार के जुर्माने भी किए. इसी प्रकार वन विभाग ने खनन अधिनियम के तहत अब तक कुल 39 चालान किए और 6 लाख 16 हजार रुपये के जुर्माने किए. (Himachal Assembly Election 2022) (Cash and illegal liquor seized in Himachal)

ये भी पढ़ें: आबकारी विभाग ने शराब की 19151 बोतलें की जब्त, 68145 लीटर लाहन की नष्ट

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर लागू की गई आचार संहिता का पालन हो सके इसके लिए पुलिस, आबकारी विभाग सहित अन्य विभाग शहर में कड़ी निगरानी रखे हुए हैं और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. पुलिस विभाग द्वारा बुधवार से वीरवार दिन तक प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर की गई नाकाबंदी के दौरान 17 लाख 55 हजार रुपये की नकदी जबकि लगभग 30 लाख 47 हजार रुपये मूल्य की 6802 लीटर अंग्रेजी एवं देशी शराब और बीयर जब्त की गई है. (Himachal Assembly Election 2022) (Cash and illegal liquor seized in Himachal)

एक करोड़ से ज्यादा शराब जब्त: राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा 1 करोड़ 13 लाख 8 हजार रुपये मूल्य की 35118 लीटर शराब जब्त की गई जबकि एक लाख 37 हजार रुपये की चरस भी पकड़ी गई. उद्योग विभाग द्वारा खनिज अधिनियम के अन्तर्गत 81 हजार 400 रुपये, पुलिस विभाग द्वारा 94 हजार 200 रुपये और वन विभाग द्वारा 3 लाख 90 हजार रुपये के जुर्माने किए गए हैं. इसके साथ ही हिमाचल में अब तक सभी विभागों द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई के तहत 50 करोड़ 83 लाख 91 रुपये की जब्ती एवं जुर्माने किए जा चुके हैं. (illegal liquor seized in Himachal)

17 करोड़ 18 लाख नकद: प्रदेश भर में अब तक पुलिस और आयकर ने 17 करोड़ 18 लाख 17 हजार रुपये की नकदी, पुलिस और राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा 17 करोड़ 50 लाख 9 हजार रुपये मूल्य की 972818 लीटर शराब, बीयर और लाहन जब्त की है. पुलिस और अन्य उड़न दस्तों ने 93 लाख 61 हजार रुपये मूल्य की चरस, हेरोइन और अन्य नशीले पदार्थ जब्त किए हैं. इसी प्रकार नारकोटिक ब्यूरो (एनसीबी) ने 26 लाख 5 हजार रुपये मूल्य की चरस जब्त की है. अब तक 13 करोड़ 99 लाख 20 हजार रुपये मूल्य का 47 किलोग्राम सोना,चांदी एवं अन्य आभूषण भी जब्त किए गए हैं. (illegal Cash seized in Himachal)

उद्योग और पुलिस विभाग का जुर्माना: वहीं उद्योग विभाग ने खनन अधिनियम के तहत अब तक 177 चालान और कुल 16 लाख 64 हजार के जुर्माना किया. पुलिस विभाग ने 501 चालान करने के अतिरिक्त एक प्राथमिकी दर्ज की, जबकि कुल 32 लाख 86 हजार के जुर्माने भी किए. इसी प्रकार वन विभाग ने खनन अधिनियम के तहत अब तक कुल 39 चालान किए और 6 लाख 16 हजार रुपये के जुर्माने किए. (Himachal Assembly Election 2022) (Cash and illegal liquor seized in Himachal)

ये भी पढ़ें: आबकारी विभाग ने शराब की 19151 बोतलें की जब्त, 68145 लीटर लाहन की नष्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.