ETV Bharat / state

Corona update: देश में 39,742 नए मामले आए सामने, 24 घंटे में 535 लोगों की गई जान - देशव्यापी टीकाकरण अभियान

भारत में कोरोना की दूसरी लहर (second wave of corona) का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है. जानकारों का कहना है कि अधिकांश राज्यों में लॉकडाउन/कर्फ्यू लगने के कारण ही कोरोना के मामलों में कमी (decrease in corona cases) आई है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 535 लोगों की जान चली गई और इस दौरान 39,742 नए मामले सामने आए हैं. वर्तमान में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,08,212 है. राहत की बात ये है कि हिमाचल में भी कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं. प्रदेश में एक्टिव केस अभी 841 है.

corona update of india
देश में कोरोना के मामले.
author img

By

Published : Jul 25, 2021, 9:49 PM IST

शिमला: देश में दो दिनों बाद फिर कोरोना मामलों में कमी देखने काे मिली है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना (COVID-19) के 39,742 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण से 535 नई मौतें हुई हैं. देश में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,13,71,901 हुई, जबकि कुल मौतों की संख्या 4,20,551 हो गई है. वहीं, बीते 24 घंटों में 39,972 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,08,212 है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4,08,212 हो गई है और कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.36 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 765 घटी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 51,18,210 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 43,31,50,864 हुआ.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से नए मामलों में कमी आई है. रविवार को हिमाचल में सिर्फ 44 नए मामले सामने आए हैं जबकि 133 मरीज स्वस्थ हुए हैं. पिछले 24 घंटों में 1 कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 3,498 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 5 हजार 61 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 704 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस भी 900 से नीचे पहुंच गया है. अभी प्रदेश में 841 एक्टिव केस हैं. कोरोना के कम होते आंकड़ों से सरकार की परेशानी थोड़ी कम हुई है. अभी 2 कोरोना संक्रमित व्यक्ति इलाज के लिए प्रदेश से बाहर भेजे गए हैं.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 27,53,890 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 25,48,778 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 51 लोगों की रिपोर्ट अभी पेंडिंग में है. बता दें कि रविवार को प्रदेश में कोरोना टेस्ट के लिए 6,288 लोगों के सैंपल लिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: किन्नौर के बटसेरी में पहाड़ी से चट्टान गिरने से 9 पर्यटकों की मौत, 3 घायल

हिमाचल में 5000 बेड उपलब्ध हैं. इसमें 2,632 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है, जबकि 277 वेंटिलेटर हैं. सरकार का दावा है कि हिमाचल में कहीं भी ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं. इसके अलावा प्रदेश में कोरोना के खिलाफ सरकार के साथ-साथ समाज सेवी संस्थाएं भी अपना योगदान दे रही हैं. इसके साथ ही प्रदेश सरकार की तरफ से होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को संजीवनी और होम आइसोलेशन किट दी जा रही है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है. वर्तमान में कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं और ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में व्यावसायिक गतिविधियां शुरू करना जरूरी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल में पर्यटन रोजगार का महत्वपूर्ण माध्यम है. प्रदेश की बड़ी जनसंख्या प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से पर्यटन से जुड़ी है. जिसके कारण सरकार ने पर्यटन को शुरू किया. हालांकि कुछ बंदिशें अभी भी जारी हैं. एक प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि पड़ोसी राज्यों में कोरोना के मामले अधिक हैं, इसी कारण से वहां अभी भी प्रवेश को लेकर बंदिशें जारी हैं.

ये भी पढ़ें: 3 दिन में बिजली से रोशन हुआ किशन का घर, 30 वर्षों से छाया अंधेरा हुआ दूर

ये भी पढ़ें: आशीष पर टिकी देश की निगाहें, ड्रैगन से भिड़ने रिंग में उतरेगा हिमाचली मुक्केबाज

शिमला: देश में दो दिनों बाद फिर कोरोना मामलों में कमी देखने काे मिली है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना (COVID-19) के 39,742 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण से 535 नई मौतें हुई हैं. देश में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,13,71,901 हुई, जबकि कुल मौतों की संख्या 4,20,551 हो गई है. वहीं, बीते 24 घंटों में 39,972 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,08,212 है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4,08,212 हो गई है और कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.36 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 765 घटी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 51,18,210 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 43,31,50,864 हुआ.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से नए मामलों में कमी आई है. रविवार को हिमाचल में सिर्फ 44 नए मामले सामने आए हैं जबकि 133 मरीज स्वस्थ हुए हैं. पिछले 24 घंटों में 1 कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 3,498 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 5 हजार 61 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 704 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस भी 900 से नीचे पहुंच गया है. अभी प्रदेश में 841 एक्टिव केस हैं. कोरोना के कम होते आंकड़ों से सरकार की परेशानी थोड़ी कम हुई है. अभी 2 कोरोना संक्रमित व्यक्ति इलाज के लिए प्रदेश से बाहर भेजे गए हैं.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 27,53,890 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 25,48,778 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 51 लोगों की रिपोर्ट अभी पेंडिंग में है. बता दें कि रविवार को प्रदेश में कोरोना टेस्ट के लिए 6,288 लोगों के सैंपल लिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: किन्नौर के बटसेरी में पहाड़ी से चट्टान गिरने से 9 पर्यटकों की मौत, 3 घायल

हिमाचल में 5000 बेड उपलब्ध हैं. इसमें 2,632 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है, जबकि 277 वेंटिलेटर हैं. सरकार का दावा है कि हिमाचल में कहीं भी ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं. इसके अलावा प्रदेश में कोरोना के खिलाफ सरकार के साथ-साथ समाज सेवी संस्थाएं भी अपना योगदान दे रही हैं. इसके साथ ही प्रदेश सरकार की तरफ से होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को संजीवनी और होम आइसोलेशन किट दी जा रही है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है. वर्तमान में कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं और ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में व्यावसायिक गतिविधियां शुरू करना जरूरी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल में पर्यटन रोजगार का महत्वपूर्ण माध्यम है. प्रदेश की बड़ी जनसंख्या प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से पर्यटन से जुड़ी है. जिसके कारण सरकार ने पर्यटन को शुरू किया. हालांकि कुछ बंदिशें अभी भी जारी हैं. एक प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि पड़ोसी राज्यों में कोरोना के मामले अधिक हैं, इसी कारण से वहां अभी भी प्रवेश को लेकर बंदिशें जारी हैं.

ये भी पढ़ें: 3 दिन में बिजली से रोशन हुआ किशन का घर, 30 वर्षों से छाया अंधेरा हुआ दूर

ये भी पढ़ें: आशीष पर टिकी देश की निगाहें, ड्रैगन से भिड़ने रिंग में उतरेगा हिमाचली मुक्केबाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.