शिमला: हिमाचल में भी अब खुद कोरोना के टेस्ट कर सकेंगे. प्रदेश के लोग जल्द ही कोरोना के टेस्ट घर बैठकर कर सकेंगे. केंद्र सरकार की ओर से लॉन्चिंग के बाद हिमाचल में जल्द इसकी व्यवस्था होगी. बता दें कि आईसीएमआर ने सेल्फ टेस्टिंग किट लांच की है. घर पर इस किट से टेस्ट करने के बाद भी अगर सिंप्टोमेटिक मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आती है तो उसे आरटीपीसीआर टेस्ट करवाने की सलाह दी जाती है.
83 फीसदी पहुंचा रिकवरी रेट
पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट में बेहतर सुधार आया है. रविवार को 4059 लोगों के ठीक होने से रिकवरी रेट 83 फीसदी पहुंच गया है. नए पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी हर दिन कम हो रही है, लेकिन कोरोना से मरने वालों की संख्या में कमी न होना चिंता की बात है. हर दिन औसतन 60 मरीजों की जान जा रही है. यह आंकड़ा बढ़कर 1.51 फीसदी पहुंच गया है.
20 किलोलीटर का लिक्विड ऑक्सीजन टैंक बनाया जा रहा
वहीं, प्रदेश में ऑक्सीजन पहले से सरप्लस में है. अब केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश के लिए पांच और पीएसए ऑक्सीजन प्लांट मंजूर किए हैं. डीआरडीओ इनमें से दो को आईजीएमसी, एक आर्मी अस्पताल शिमला, एक सोलन और एक ऊना अस्पताल में स्थापित करेगा. साथ ही आईजीएमसी शिमला में 20 किलोलीटर का लिक्विड ऑक्सीजन टैंक भी तैयार हो रहा है. इस समय प्रदेश में करीब 85 मीट्रिक टन ऑक्सीजन तैयार हो रही है. प्रदेश को 32 मीट्रिक टन की जरूरत है. केंद्र ने भी राज्य के ऑक्सीजन कोटे को 40 मीट्रिक टन कर दिया है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, जानें यहां