ETV Bharat / state

ऑडियो लीक मामला: कोर्ट ने आरोपी को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा

ऑडियो लीक मामले में विजिलेंस द्वारा गिरफ्तार पृथ्वी सिंह नाम के शख्स को कोर्ट ने पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. विजिलेंस ने आरोपी को शनिवार देर रात गिरफ्तार किया था. पृथ्वी सिंह को रविवार शाम चार बजे के करीब कोर्ट में पेश किया गया.

ऑडियो लीक मामला
ऑडियो लीक मामला
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 7:30 PM IST

शिमला: हिमाचल के स्वास्थ्य निदेशक डॉ. अजय गुप्ता ऑडियो लीक मामले में विजिलेंस द्वारा गिरफ्तार पृथ्वी सिंह नाम के शख्स को कोर्ट ने पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. विजिलेंस ने पृथ्वी सिंह को शनिवार देर रात गिरफ्तार किया था.

पृथ्वी सिंह को रविवार शाम चार बजे के करीब कोर्ट में पेश किया गया, जहां जज ने उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. विजिलेंस की तरफ से कोर्ट में कहा गया कि मामले को लेकर कुछ और सुराग विजिलेंस के हाथ लगे हैं. इस दौरान पैसों का लेन देन भी हुआ है इसलिए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जानी जरूरी है.

वीडियो

विजिलेंस ने कोर्ट में कहा कि आरोपी ऑडियो क्लिप मामले में गुमराह करने के लिए कहा रहा कि ये उसकी आवाज नहीं है, जिस वजह से विजिलेंस ने आरोपी से पूछताछ करने के लिए कोर्ट से रिमांड मांगा है. कोर्ट ने विजिलेंस की मांग पर आरोपी को 7 जून से 11 जून तक पांच दिन के रिमांड पर भेज दिया है.

वहीं, आरोपी पृथ्वी सिंह ने कोर्ट में कहा कि वह 15 दिन से विजिलेंस की जांच में सहयोग कर रहा है. ऐसे में उसे बेल दी जाए. आरोपी ने कोर्ट में कहा कि उसने किसी को भी पैसे नहीं दिए हैं और न ही ऑडियो में उसकी आवाज है.

बता दें कि विजिलेंस ने शनिवार को पृथ्वी सिंह के खिलाफ सर्च वारंट जारी किया था. विजिलेंस ने शिमला में आरोपी के किराए के मकान में छानबीन कर उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. बताया जा रहा है कि डीएचएस का जो ऑडियो लीक हुआ था उसे आरोपी ने बनाया था. ऑडियो में डीएचएस डॉ. अजय गुप्ता की आवाज थी, जिसमें पांच लाख की रिश्वत मांगी गई थी.

ऑडियो के लीक होने के बाद मामला विजिलेंस के पास गया और विजिलेंसे ने कार्रवाई करते हुए 20 मई को देर रात डॉ. अजय गुप्ता को गिरफ्तार किया. डॉ. अजय गुप्ता का स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें आईजीएसमी के सीसीयू में दाखिल करवाया गया.

30 मई को कोर्ट ने डॉ. अजय गुप्ता को विजिलेंस द्वारा ठोस सबूत पेश ना करने पर जमानत पर छोड़ दिया. वहीं, विजिलेंस पृथ्वी सिंह से मामले को लेकर पहले भी पूछताछ कर चुकी है. अब विजिलेंस ने पृथ्वी सिंह नाम के शख्स को गिरफ्तार कर सुबूत जुटाने में लगी है.

शिमला: हिमाचल के स्वास्थ्य निदेशक डॉ. अजय गुप्ता ऑडियो लीक मामले में विजिलेंस द्वारा गिरफ्तार पृथ्वी सिंह नाम के शख्स को कोर्ट ने पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. विजिलेंस ने पृथ्वी सिंह को शनिवार देर रात गिरफ्तार किया था.

पृथ्वी सिंह को रविवार शाम चार बजे के करीब कोर्ट में पेश किया गया, जहां जज ने उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. विजिलेंस की तरफ से कोर्ट में कहा गया कि मामले को लेकर कुछ और सुराग विजिलेंस के हाथ लगे हैं. इस दौरान पैसों का लेन देन भी हुआ है इसलिए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जानी जरूरी है.

वीडियो

विजिलेंस ने कोर्ट में कहा कि आरोपी ऑडियो क्लिप मामले में गुमराह करने के लिए कहा रहा कि ये उसकी आवाज नहीं है, जिस वजह से विजिलेंस ने आरोपी से पूछताछ करने के लिए कोर्ट से रिमांड मांगा है. कोर्ट ने विजिलेंस की मांग पर आरोपी को 7 जून से 11 जून तक पांच दिन के रिमांड पर भेज दिया है.

वहीं, आरोपी पृथ्वी सिंह ने कोर्ट में कहा कि वह 15 दिन से विजिलेंस की जांच में सहयोग कर रहा है. ऐसे में उसे बेल दी जाए. आरोपी ने कोर्ट में कहा कि उसने किसी को भी पैसे नहीं दिए हैं और न ही ऑडियो में उसकी आवाज है.

बता दें कि विजिलेंस ने शनिवार को पृथ्वी सिंह के खिलाफ सर्च वारंट जारी किया था. विजिलेंस ने शिमला में आरोपी के किराए के मकान में छानबीन कर उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. बताया जा रहा है कि डीएचएस का जो ऑडियो लीक हुआ था उसे आरोपी ने बनाया था. ऑडियो में डीएचएस डॉ. अजय गुप्ता की आवाज थी, जिसमें पांच लाख की रिश्वत मांगी गई थी.

ऑडियो के लीक होने के बाद मामला विजिलेंस के पास गया और विजिलेंसे ने कार्रवाई करते हुए 20 मई को देर रात डॉ. अजय गुप्ता को गिरफ्तार किया. डॉ. अजय गुप्ता का स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें आईजीएसमी के सीसीयू में दाखिल करवाया गया.

30 मई को कोर्ट ने डॉ. अजय गुप्ता को विजिलेंस द्वारा ठोस सबूत पेश ना करने पर जमानत पर छोड़ दिया. वहीं, विजिलेंस पृथ्वी सिंह से मामले को लेकर पहले भी पूछताछ कर चुकी है. अब विजिलेंस ने पृथ्वी सिंह नाम के शख्स को गिरफ्तार कर सुबूत जुटाने में लगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.