शिमला: भूतपूर्व सैनिकों, सामान्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति और स्वतंत्रता सेनानियों के लिए कोटा के आधार पर स्टाफ नर्सों के रिक्त पदों को भरने के लिए काउंसलिंग 5 और 6 सितंबर को आयोजित की जाएगी.
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि काउंसलिंग परिमहल, शिमला में आयोजित की जाएगी और उम्मीदवारों को जरुरी दस्तावेज साथ लाने होंगे
रोजगार विनियम कार्ड, बायोडाटा परफोर्मा, भूतपर्व सैनिक प्रमाण पत्र/ डिस्चार्ज बुक, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र दसवीं, जमा दो, जीएनएम/बी.एस.सी. नर्सिंग, हिमाचल प्रदेश नर्सिंग काउंसिल द्वारा पंजीकरण प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, हिमाचल प्रदेश नागरिकता प्रमाण पत्र, एक पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो व अन्य सम्बन्धित दस्तावेज शामिल होंगे.
ये भी पढे़ं: भुंतर में आग ने मचाया 'तांडव', टेंट हाउस और झुग्गियां जलकर राख
उन्होंने कहा कि काउंसलिंग के समय प्रस्तुत दस्तावेज मान्य होंगे व काउंसलिंग समाप्त होने के बाद किसी भी दस्तावेज को स्वीकृत नहीं किया जाएगा.