सोलन: हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, प्रदेश में मौत का आंकड़ा भी लगातार संक्रमण से बढ़ता जा रहा है. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेशभर से 5719 लोगों के सैंपल कोरोना संक्रमण की जांच के लिए गए थे. जिसमें से 315 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, 431 लोग आज संक्रमण से ठीक भी हुए हैं, लेकिन आज प्रदेश के कांगड़ा जिला में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है. आज आए 315 नए मामलों के साथ प्रदेश में संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 1672 होती है. सुखद बात यह है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण से रिकवरी दर बेहतर है.
बता दें कि बुधवार को जिला बिलासपुर 18, चंबा 13, हमीरपुर 31, कांगड़ा 124, किन्नौर 1, कुल्लू 13, लाहौल स्पीति 1, मंडी 37, शिमला 29, सिरमौर 7, सोलन 13, ऊना में 28 नए मामले सामने आए हैं. आज आए सभी मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कांटेक्ट रेसिंग और रेंडम सेंपलिंग इन क्षेत्रों में शुरू कर दी है.
अब प्रदेश के जिलों में एक्टिव मामले इस प्रकार से हैं. बिलासपुर 174, चंबा 91, हमीरपुर 190, कांगड़ा 426, किन्नौर 15, कुल्लू 63, लाहौल स्पीति 5, मंडी 236, शिमला 138, सिरमौर 106, सोलन 95, ऊना में अब 133 मामले एक्टिव हैं. बता दें कि हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन और ऊना जिले में लगातार मामले बढ़ रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 3,19,734 पहुंच गया है. वहीं, प्रदेश में अब 1672 संक्रमण के एक्टिव मामले हैं. प्रदेश में अब तक 3,13,829 लोग ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, अब प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 4212 पहुंच चुका है.
Read Also- Rajasthan Corona Update: प्रदेश में एकदिन मिले सर्वाधिक 589 केस, जयपुर में एक मरीज की मौत