ETV Bharat / state

नए साल के साथ धीमा हुआ कोरोना का कहर, जनवरी माह में 97.67 फीसदी रही रिकवरी रेट

देश और दुनिया में कोरोना के प्रकोप ने पूरी दुनिया को हिला के रख दिया. लेकिन अब देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ती दिखाई दे रही है.राज्य में कोरोना की रिकवरी रेट 97.67 फीसदी पहुंच गई है. वहीं अगर मृत्यु दर की बात की जाए तो इस माह के अंत तक मृत्यु दर 1.6 फीसदी रह गई है. जबकी पहले मृत्यु दर 2 फीसदी तक चली गई थी.

Corona update
corona update
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 11:03 PM IST

शिमलाः देश और दुनिया में कोरोना के प्रकोप ने पूरी दुनिया को हिला के रख दिया. लेकिन अब देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ती दिखाई दे रही है. बीते कईं दिनों से कोरोना के ऐक्टिव केसों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश भी अब कोरोना मुक्त होने की तरफ बढ़ रहा है.

लाहौल-स्पीति हुआ कोरोना मुक्त

जिसकी शुरुआत जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति से हुई है. यहां सभी कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं और यह जिला कोरोना से मुक्त हो गया है. यहां पर 2 संक्रमित मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है तथा अब कोई भी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित नहीं है. लाहौल-स्पीति में कोरोना के कुल 1258 मामले सामने आए हैं. जिनमें 1246 संक्रमित उपचार के बाद ठीक हुए हैं और 12 की मौत हुई है.

बिलासपुर जिला में सबसे कम सक्रिय मामले

अब 11 जिलों में कोरोना के 390 सक्रिय मरीज हैं. मंडी जिला में कोरोना के सर्वाधिक 94 और बिलासपुर जिला में सबसे कम 5 सक्रिय मामले हैं. शिमला में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 57, चम्बा में 14, हमीरपुर में 16, कांगड़ा में 59, किन्नौर में 21, कुल्लू में 15, सिरमौर में 46, सोलन में 25 और ऊना में 38 है.

97.67 फीसदी पहुंची रिकवरी रेट

हिमाचल में जनवरी माह में कोरोना के नए मामलों में काफी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित उपचार के बाद स्वस्थ भी हुए हैं. राज्य में कोरोना की रिकवरी रेट 97.67 फीसदी पहुंच गई है. वहीं अगर मृत्यु दर की बात की जाए तो इस माह के अंत तक मृत्यु दर 1.6 फीसदी रह गई है. जबकी पहले मृत्यु दर 2 फीसदी तक चली गई थी.

हालांकि अलग बात ये है कि कोरोना से राहत के बीच पिछले 24 घण्टों में संक्रमण के 42 नए मामले दर्ज किए गए. इनमें मंडी में 21, किन्नौर में 1, कांगड़ा में 3, शिमला में 6, 2 सिरमौर, सोलन 8 व ऊना में 1 नया मामला शामिल है.

नौ लाख से अधिक कोरोना सैंपल की हो चुकी है जांच

राज्य में कोरोना सैंपल की जांच का आंकड़ा नौ लाख पार कर गया है. अब तक 9 लाख 31 हजार 400 सैंपलों की कोरोना जांच हो चुकी है. इनमें से अब तक 57,536 संक्रमितों की पहचान हो चुकी है. इनमें से 56,163 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हुए हैं. राज्य में अब तक 967 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

हिमाचल प्रदेश में जनवरी महीने में कोरोना के मामले

तारीखनए मामलेस्वस्थ हुएमौतें
1 जनवरी193412 02
2 जनवरी14933902
3 जनवरी6743306
4 जनवरी12230402
5 जनवरी10230704
6 जनवरी10525902
7 जनवरी13119101
8 जनवरी13617102
9 जनवरी8417505
10 जनवरी8620201
11 जनवरी6916402
12 जनवरी7513900
13 जनवरी937100
14 जनवरी628100
15 जनवरी519500
16 जनवरी718201
17 जनवरी7012601
18 जनवरी3510301
19 जनवरी418100
20 जनवरी637200
21 जनवरी395503
22 जनवरी418100
23 जनवरी277301
24 जनवरी215200
25 जनवरी356300
26 जनवरी125900
27 जनवरी396801
28 जनवरी605200
29 जनवरी444000
30 जनवरी945202
31 जनवरी423203
कुल मामले2,2594,05943

20 मार्च को दी थी कोरोना ने दस्तक

बता दें कि हिमाचल में कोरोना संक्रमित पहले मरीज की पहचान पिछले साल 20 मार्च को हुई थी. मई तक हालात सामान्य थे. लेकिन जून से अगस्त तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती चली गई. अक्टुबर और नवंबर के महीनों में कोरोना का जबरदस्त कहर रहा और यहां तक की कोविड अस्पतालों में जगह नहीं मिल रही थी. जिसके चलते मरीजों को अपने घरों में आइसोलेट रहने की सलाह दी जा रही थी. लेकिन अब प्रदेश के अस्पताल खाली हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें : 100 साल पुराने काष्ठ कला का नमूना 'शैले हाउस', अब बनने जा रहा म्यूजियम

शिमलाः देश और दुनिया में कोरोना के प्रकोप ने पूरी दुनिया को हिला के रख दिया. लेकिन अब देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ती दिखाई दे रही है. बीते कईं दिनों से कोरोना के ऐक्टिव केसों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश भी अब कोरोना मुक्त होने की तरफ बढ़ रहा है.

लाहौल-स्पीति हुआ कोरोना मुक्त

जिसकी शुरुआत जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति से हुई है. यहां सभी कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं और यह जिला कोरोना से मुक्त हो गया है. यहां पर 2 संक्रमित मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है तथा अब कोई भी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित नहीं है. लाहौल-स्पीति में कोरोना के कुल 1258 मामले सामने आए हैं. जिनमें 1246 संक्रमित उपचार के बाद ठीक हुए हैं और 12 की मौत हुई है.

बिलासपुर जिला में सबसे कम सक्रिय मामले

अब 11 जिलों में कोरोना के 390 सक्रिय मरीज हैं. मंडी जिला में कोरोना के सर्वाधिक 94 और बिलासपुर जिला में सबसे कम 5 सक्रिय मामले हैं. शिमला में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 57, चम्बा में 14, हमीरपुर में 16, कांगड़ा में 59, किन्नौर में 21, कुल्लू में 15, सिरमौर में 46, सोलन में 25 और ऊना में 38 है.

97.67 फीसदी पहुंची रिकवरी रेट

हिमाचल में जनवरी माह में कोरोना के नए मामलों में काफी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित उपचार के बाद स्वस्थ भी हुए हैं. राज्य में कोरोना की रिकवरी रेट 97.67 फीसदी पहुंच गई है. वहीं अगर मृत्यु दर की बात की जाए तो इस माह के अंत तक मृत्यु दर 1.6 फीसदी रह गई है. जबकी पहले मृत्यु दर 2 फीसदी तक चली गई थी.

हालांकि अलग बात ये है कि कोरोना से राहत के बीच पिछले 24 घण्टों में संक्रमण के 42 नए मामले दर्ज किए गए. इनमें मंडी में 21, किन्नौर में 1, कांगड़ा में 3, शिमला में 6, 2 सिरमौर, सोलन 8 व ऊना में 1 नया मामला शामिल है.

नौ लाख से अधिक कोरोना सैंपल की हो चुकी है जांच

राज्य में कोरोना सैंपल की जांच का आंकड़ा नौ लाख पार कर गया है. अब तक 9 लाख 31 हजार 400 सैंपलों की कोरोना जांच हो चुकी है. इनमें से अब तक 57,536 संक्रमितों की पहचान हो चुकी है. इनमें से 56,163 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हुए हैं. राज्य में अब तक 967 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

हिमाचल प्रदेश में जनवरी महीने में कोरोना के मामले

तारीखनए मामलेस्वस्थ हुएमौतें
1 जनवरी193412 02
2 जनवरी14933902
3 जनवरी6743306
4 जनवरी12230402
5 जनवरी10230704
6 जनवरी10525902
7 जनवरी13119101
8 जनवरी13617102
9 जनवरी8417505
10 जनवरी8620201
11 जनवरी6916402
12 जनवरी7513900
13 जनवरी937100
14 जनवरी628100
15 जनवरी519500
16 जनवरी718201
17 जनवरी7012601
18 जनवरी3510301
19 जनवरी418100
20 जनवरी637200
21 जनवरी395503
22 जनवरी418100
23 जनवरी277301
24 जनवरी215200
25 जनवरी356300
26 जनवरी125900
27 जनवरी396801
28 जनवरी605200
29 जनवरी444000
30 जनवरी945202
31 जनवरी423203
कुल मामले2,2594,05943

20 मार्च को दी थी कोरोना ने दस्तक

बता दें कि हिमाचल में कोरोना संक्रमित पहले मरीज की पहचान पिछले साल 20 मार्च को हुई थी. मई तक हालात सामान्य थे. लेकिन जून से अगस्त तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती चली गई. अक्टुबर और नवंबर के महीनों में कोरोना का जबरदस्त कहर रहा और यहां तक की कोविड अस्पतालों में जगह नहीं मिल रही थी. जिसके चलते मरीजों को अपने घरों में आइसोलेट रहने की सलाह दी जा रही थी. लेकिन अब प्रदेश के अस्पताल खाली हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें : 100 साल पुराने काष्ठ कला का नमूना 'शैले हाउस', अब बनने जा रहा म्यूजियम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.