शिमला: प्रदेश भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है इस बीच रविवार प्रदेशवासियों के लिए राहत की खबर लाया. आज 20 कोरोना के मरीज ठीक हो गए, जबकि 10 नए मरीज सामने आए हैं. ठीक हुए मरीजों में आठ कांगड़ा, चार चंबा, बिलासपुर-ऊना के तीन-तीन और हमीरपुर के दो मरीज शामिल हैं.
इसके अलावा नए कोरोना संक्रमित मरीजों कांगड़ा से चार, हमीरपुर और चंबा से दो-दो और मंडी से सामने आए हैं. इसके अलावा ऊना के गगरेट के एक युवक की दिल्ली से रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जोकि दिल्ली में ही गिना जाएगा. इसे हरोली कोविड केयर सेंटर भेज दिया है. इस तरह प्रदेश में अब तक कोरोना के 411 मामले आ चुके हैं, जिनमें से 183 मरीज एक्टिव हैं प्रदेश में अब तक 5 कोरोना पॉजिटिव अपनी जान गवा चुके हैं. जबकि 219 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
राहत की बात यह है कि प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के ठीक होने की दर बेहतरीन है. कोरोना पॉजिटिव में अधिकांश बिना कोरोना के लक्षणों के हैं और उन्हें कोई अन्य शारीरिक बीमारी नहीं है. प्रदेश में अब तक 45861 लोगों को निगरानी में रखा गया. इनमें से 19900 लोग अभी भी निगरानी में है और 25961 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है.
वहीं, हिमाचल में अब तक 45888 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है. 219 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं. चार लोग हिमाचल से बाहर चले गए हैं.
पढ़ें: कोरोना का असर: किन्नौर के कल्पा चाखा पीक पर इस साल स्थानीय लोग ही कर रहे स्कीइंग