शिमला: हिमाचल प्रदेश को कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) हरियाणा के करनाल से उपलब्ध होगी. इसके बाद हिमाचल में स्टेट लेवल वैक्सीनेशन सेंटर शिमला में बनाया गया है, साथ ही मंडी और धर्मशाला में रिजनल सेंटर बनाए गए हैं.
इसके लिए प्रदेश सरकार की तरफ से कोल्ड चेन (cold chain) तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. प्रदेश में प्रशासन ने अंतिम ट्रायल भी पूरा कर लिया है. उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल के तहत पहले चरण में राज्य में 1 लाख 35 कोरोना वारियर्ज और फ्रंट लाइन वर्कर्ज को यह वैक्सीन दी जाएगी.
'वैक्सीनेशन अभियान की तैयारियां पूरी'
इसके बाद दूसरे चरण में 50 हजार या इससे अधिक लोगों को इसे उपलब्ध करवाया जाएगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने कोरोना वैक्सीन के लिए देश के वैज्ञानिकों के प्रति आभार व्यक्त किया है. जयराम ठाकुर ने 16 जनवरी से शुरू होने वाले कोविड वैक्सीनेशन अभियान की तैयारियों को पूरा बताया.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के कुशल मार्गदर्शन में हिमाचल प्रदेश सहित पूरा देश कोरोना के खिलाफ सफलतापूर्वक जंग लड़ रहा है. उन्होंने कोरोना के खिलाफ जंग में नेतृत्व के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए सभी कोरोना वॉरियर्स जिनमें डॉक्टर, पैरा मेडिक्स इत्यादि शामिल हैं का भी अभिनंदन किया है.
'भारत में कोविड-19 के लिए दो वैक्सीन तैयार'
उन्होंने कोविड-19 से लड़ने के लिए देश के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किए गए वैक्सीन के लिए उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा कि भारत इकलौता ऐसा देश है, जहां कोविड-19 के लिए दो वैक्सीन तैयार किए गये हैं. उन्होंने कोरोना के खिलाफ जंग में सहयोग के लिए जनता का भी आभार व्यक्त किया है.
कोरोना प्रोटोकॉल का करें पालन
उन्होंने कहा कि सबके प्रयासों से हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) कोरोना पर विजय प्राप्त करने में हर हाल में सफल होगा. उन्होंने प्रदेश की जनता से कोरोना प्रोटोकॉल का निरन्तर पालन करने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि अभी भी मास्क लगाना, दो गज दूरी बनाए रखना अत्यन्त आवश्यक है.