शिमलाः शनिवार 16 जनवरी से देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन का दौर शुरू होगा. हिमाचल में भी शनिवार से कोरोना के लिए टीकाकरण शुरू होगा. जिसके लिए सरकार की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है.
गुरुवार शाम को कोरोना की कोविशील्ड वैक्सीन शिमला पहुंची. पहले चरण के टीकाकरण के लिए 8 डिब्बों में कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की 93 हजार डोज शिमला पहुंची है. जिसके बाद ये वैक्सीन प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचाई जा रही है.
कोरोना टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह तैयार है. शिमला से निर्धारित मात्रा में डोज प्रदेश के अन्य सेंटर मंडी और धर्मशाला भेज दिए गए हैं.
16 जनवरी को प्रदेश के 27 सेंटर में कोरोना टीकाकरण अभियान शुरु होगा. पहले दिन सात हजार कोरोना फ्रंट लाइन वॉरियर्स का टीकाकरण होगा. प्रदेश में सरकार ने तीन चरणों में कोरोना के टीकाकरण की योजना बनाई है.
सबसे पहले देशभर की तरह प्रदेश में भी कोरोना वॉरियर्स को वैक्सीन दी जाएगी. हिमाचल में सबसे पहले 1.35 लाख कोरोना वॉरियर्स को कोरोना की वैक्सीन मिलेगी. इनमें डॉक्टर, नर्स, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर्स, पुलिसकर्मी और अन्य फ्रंटलाइन वॉरियर शामिल हैं.
हर सेंटर से चार जिले होंगे कवर
पहले चरण के लिए हिमाचल पहुंची वैक्सीन को रखने के लिए 3 जगह शिमला, मंडी और धर्मशाला में सेंटर बनाया गया है. हर सेंटर चार जिलों को कवर करेगा.
शिमला- सिरमौर, सोलन, किन्नौर और शिमला
मंडी- कुल्लू, बिलासपुर, लाहौल-स्पीति और मंडी
धर्मशाला- कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर और ऊना
27 केंद्रों पर दी जाएगी वैक्सीन
हिमाचल में पहले चरण के वैक्सीनेशन के लिए कुल 27 केंद्र बनाए गए हैं. ये केंद्र मेडिकल कॉलेज से लेकर क्षेत्रीय अस्पतालों और अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में बनाए गए हैं. प्रदेश के सभी जिलों में इस तरह के केंद्र बनाए गए हैं जहां शनिवार 16 जनवरी से वैक्सीनेशन का दौर शुरू होगा. सभी केंद्रों पर पहले चरण में कोरोना वॉरियर्स को वैक्सीन दी जाएगी. इस तरह हिमाचल में एक दिन में करीब 3500 से 4000 कोरोना वॉरियर्स को वैक्सीन दी जाएगी.
28 दिन बाद दूसरा डोज
कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड का दूसरा डोज़ पहला डोज़ लेने के 28 दिन बाद दिया जाएगा. दूसरे डोज़ के दो हफ्ते बाद वैक्सीनेशन की ये प्रक्रिया पूरी होगी. कुल मिलाकर वैक्सीनेशन की ये प्रक्रिया 42 दिन की होगी.
42 दिन तक बरतें सावधानी
जिसे भी कोरोना वैक्सीन लगेगी उसे पहला डोज़ लगने के बाद 42 दिन तक सावधान रहना होगा. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर मास्क पहनने और नियमित हाथ धोने जैसे उपाय करते रहने होंगे जिससे कि कोरोना संक्रमण का खतरा ना रहे. 28 दिन बाद वैक्सीन का दूसरा डोज़ दिया जाएगा और उसके 14 दिन बाद ये प्रक्रिया पूरी होगी.
दो से आठ डिग्री पर स्टोर होगी वैक्सीन
कोविशील्ड वैक्सीन को दो डिग्री से आठ डिग्री सेल्सियस तापमान पर स्टोर किया गया है. वैक्सीनेशन के दौरान इसका विशेष ख्याल रखना होगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोल्ड चेन बनाई है, ताकि वैक्सीन के लिए तय तापमान बनाया रखा जाए. इसके लिए कोविशील्ड वैक्सीन के पैकेट को आइस लाइंड रेफ्रिजरेटर में रखा गया है. वैक्सीन को कोल्ड बॉक्स में रखकर केंद्रों तक पहुंचाया जा रहा है.
खुलने के बाद 4 घंटे में करना होगा इस्तेमाल
जो वैक्सीन एक बार खुल जाएगी, उसका 4 घंटे के अंदर इस्तेमाल करना होगा. 4 घंटे के अंदर अगर खुली वैक्सीन की शीशी इस्तेमाल में नहीं आई, तो उसका इस्तेमाल नहीं होगा.
ये भी पढ़ेंः हिमाचल कैबिनेट का बड़ा फैसला, एक फरवरी से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज