शिमलाः प्रदेश भर में 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन तेजी से चल रहा है. 45 साल से अधिक आयु वर्ग के कर्मियों और अधिकारियों का टीकाकरण भी जोरों पर चल रहा है. विश्वविद्यालय के हेल्थ सेंटर में अब तक 760 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है.
42 से 56 दिन में लेनी होगी दूसरी डोज
कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज के बारे में कर्मियों और अधिकारियों को मैसेज के जरिए सूचित किया जाएगा. इसके बाद कर्मी 42 से 56 दिन के भीतर कोरोना वायरस दूसरी डोज ले सकेंगे.
छात्र-छात्राओं का भी हो सकेगा वैक्सीनेशन
प्रदेश में 18 से 44 साल तक के आयु वर्ग लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद यहां विश्वविद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को भी वैक्सीन दी जाएगी. हालांकि अभी इस आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन शुरू नहीं हुआ है.
वैक्सीनेशन करवाना बेहद जरूरी
देश और प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेहद भयावह है. कोरोना वायरस की पहली लहर से कई ज्यादा खतरनाक दूसरी लहर को माना जा रहा है. ऐसे में वैक्सीनेशन करवाना बहुत जरूरी हो जाता है. कोरोना वैक्सीन लेने के बाद संक्रमण का खतरा कम हो जाता है. इससे संक्रमण की चेन तोड़ने में मदद मिलती है.
ये भी पढ़ें- कोरोना संकट में हिमाचल पहुंची विदेशी मदद, 36 कंसंट्रेटर के साथ 185 ऑक्सीजन सिलेंडर मिले