ETV Bharat / state

हिमाचल में शुरू हुआ कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव, 30 लाख लोगों को लगाई जाएगी वैक्सीन - himachal latest news in hindi

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू हो चुकी है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... (Corona Vaccination drive started in Himachal) (Corona cases in Himachal)

Corona Vaccination drive started in Himachal.
हिमाचल में शुरू हुआ वैक्सीनेशन ड्राइव.
author img

By

Published : Jan 18, 2023, 5:18 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रेदश में कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव आज से शुरू हो गई है. यह ड्राइव प्रदेश में 21 दिन बाद शुरू की गई है. प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से एक लाख डोज की डिमांड की थी. इसके तहत केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को कोविशील्ड की 60 हजार डोज भेजी हैं. प्रदेश में कोई भी कोरोना वैक्सीन से वंचित न रहे इसके लिए प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. (Corona Vaccination drive started in Himachal)

स्वास्थ्य विभाग ने जिलों को जारी की वैक्सीन- प्रदेश टीकाकरण अधिकारी संजय रनौत ने बताया कि राज्य सरकार ने केंद्र से एक लाख डोज की डिमांड की थी. इसके तहत केंद्र सरकार ने अभी 60 हजार डोज की पहली खेप भेजी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार चरणबद्ध तरीके से हिमाचल को वैक्सीन की डोज भेजता रहेगा. केंद्र से वैक्सीन मिलने के बाद हिमाचल स्वास्थ्य विभाग ने इसे जिलों को भी जारी कर दिया है. जिलों में आज से वैक्सीन की प्रीकॉशनरी डोज लगना शुरू होगी. जो 28 दिसंबर से बंद है.

हिमाचल में 30 लाख लोगों को लगेगी प्रीकॉशनरी डोज- हिमाचल प्रदेश में कुल 53 लाख लोगों को यह प्रीकॉशनरी डोज लगाई जानी है. इसमें से अभी तक 23 लाख 9 हजार 718 लोगों को डोज लगाई जा चुकी है, जबकि 30 लाख लोगों को अभी यह डोज लगाई जानी बाकी है. को-वैक्सीन और कोविशील्ड की दोनों खुराकें खत्म हो गई थीं. जिस वजह से टीकाकरण अभियान रुक गया था.

हिमाचल प्रदेश में 17 जनवरी को आए इतने केस-हिमाचल प्रदेश में कोरोना की स्थिति फिलहाल ठीक है. प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान 4 नए कोरोना के मरीज के पॉजिटिव आए हैं. इससे प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 16 हो गया है. प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल में कोरोना की स्थिति नियंत्रित रखने के लिए व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं. ताकि कोरोना की डरावनी स्थिति से बचा जा सके.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना के 23 मामले, स्वास्थ्य विभाग ने की कोरोना नियमों का पालना करने की अपील

शिमला: हिमाचल प्रेदश में कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव आज से शुरू हो गई है. यह ड्राइव प्रदेश में 21 दिन बाद शुरू की गई है. प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से एक लाख डोज की डिमांड की थी. इसके तहत केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को कोविशील्ड की 60 हजार डोज भेजी हैं. प्रदेश में कोई भी कोरोना वैक्सीन से वंचित न रहे इसके लिए प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. (Corona Vaccination drive started in Himachal)

स्वास्थ्य विभाग ने जिलों को जारी की वैक्सीन- प्रदेश टीकाकरण अधिकारी संजय रनौत ने बताया कि राज्य सरकार ने केंद्र से एक लाख डोज की डिमांड की थी. इसके तहत केंद्र सरकार ने अभी 60 हजार डोज की पहली खेप भेजी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार चरणबद्ध तरीके से हिमाचल को वैक्सीन की डोज भेजता रहेगा. केंद्र से वैक्सीन मिलने के बाद हिमाचल स्वास्थ्य विभाग ने इसे जिलों को भी जारी कर दिया है. जिलों में आज से वैक्सीन की प्रीकॉशनरी डोज लगना शुरू होगी. जो 28 दिसंबर से बंद है.

हिमाचल में 30 लाख लोगों को लगेगी प्रीकॉशनरी डोज- हिमाचल प्रदेश में कुल 53 लाख लोगों को यह प्रीकॉशनरी डोज लगाई जानी है. इसमें से अभी तक 23 लाख 9 हजार 718 लोगों को डोज लगाई जा चुकी है, जबकि 30 लाख लोगों को अभी यह डोज लगाई जानी बाकी है. को-वैक्सीन और कोविशील्ड की दोनों खुराकें खत्म हो गई थीं. जिस वजह से टीकाकरण अभियान रुक गया था.

हिमाचल प्रदेश में 17 जनवरी को आए इतने केस-हिमाचल प्रदेश में कोरोना की स्थिति फिलहाल ठीक है. प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान 4 नए कोरोना के मरीज के पॉजिटिव आए हैं. इससे प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 16 हो गया है. प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल में कोरोना की स्थिति नियंत्रित रखने के लिए व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं. ताकि कोरोना की डरावनी स्थिति से बचा जा सके.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना के 23 मामले, स्वास्थ्य विभाग ने की कोरोना नियमों का पालना करने की अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.