ETV Bharat / state

Corona Update: पिछले 2 महीनों में देशभर में सबसे कम मामले आए सामने, हिमाचल में भी कोरोना की रफ्तार पड़ी धीमी - हिमाचल कोविड अपडेट

देश के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है. रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 1,14,460 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जो कि पिछले दो महीनों में सबसे कम है. कोरोना कर्फ्यू के कारण प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से नए मामले कम आ रहे हैं जबकि स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा अधिक है.

covid tracker himachal pradesh
हिमाचल कोरोना अपडेट.
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 9:16 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 10:10 PM IST

शिमला: रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 1,14,460 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जो कि पिछले दो महीनों में सबसे कम है. इससे पहले, 7 अप्रैल 2021 को 1,15,736 नए मामले सामने आए थे. वहीं, कोरोना वायरस की वजह से पिछले 24 घंटों में 2677 मरीजों की मौत हुई है.

बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2 करोड़ 88 लाख के पार (2,88,09,339) पहुंच गए हैं. वहीं, अब तक 3,46,759 मरीज वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं. फिलहाल देश में 14,77,799 एक्टिव केस है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1,89,232 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं जबकि अब तक करीब 2 करोड़ 70 लाख लोग (2,69,84,781) कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले संक्रमित मरीजों की संख्या अधिक है.

हिमाचल में कोरोना के नए मामलों में कमी

कोरोना कर्फ्यू के कारण हिमाचल प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से नए मामलों में कमी आई है. रविवार को पिछले 24 घंटों में 357 नए मामले सामने आए हैं. 1,459 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि 18 लोगों की मौत हुई है. ये आंकड़ा कहीं ना कहीं राहत देने वाला है. शनिवार को 19 लोगों की मौत हुई थी. हिमाचल में अब तक 1 लाख 95 हजार 009 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 83 हजार 434 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. सरकार और प्रशासन का कहना है कि अगर लोगों ने लापरवाही बरतना बंद नहीं किया तो हालात और भी बेकाबू हो सकते हैं. डॉक्टरों का भी कहना है कि बुखार आने पर लोग कई दिन घर पर ही रह रहे हैं जब स्थिति ज्यादा खराब हो रही है तब अस्पताल आ रहे हैं, जिसके चलते अधिकांश लोगों की मौत हो रही है.

1,459 संक्रमित हुए स्वस्थ्य

357 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 95 हजार 009 पर जा पहुंचा है. रविवार को 2,030 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 3,281 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 1 लाख 83 हजार 434 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 7 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

कुल 20,17,058 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 20,17,058 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 18,20,983 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 976 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

रविवार को किस जिले में कितने मामले और कितने हुए स्वस्थ

जिलानए मामले स्वस्थ
बिलासपुर09123
चंबा58110
हमीरपुर3094
कांगड़ा68472
किन्नौर0230
कुल्लू0934
लाहौल और स्पीति0709
मंडी46165
शिमला38168
सिरमौर3078
सोलन2476
उना36100
कुल3571,459

बता दें कि रविवार को कांगड़ा जिले में कोरोना के सबसे अधिक 68 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सबसे कब 2 मामले किन्नौर जिले में सामने आए हैं. कांगड़ा जिले में सबसे अधिक 472 लोग स्वस्थ हुए हैं.

ये भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर ने PGI सैटेलाइट सेंटर के निर्माण कार्य में देरी पर जताई नाराजगी, अधिकारियों की लगाई क्लास

शिमला: रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 1,14,460 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जो कि पिछले दो महीनों में सबसे कम है. इससे पहले, 7 अप्रैल 2021 को 1,15,736 नए मामले सामने आए थे. वहीं, कोरोना वायरस की वजह से पिछले 24 घंटों में 2677 मरीजों की मौत हुई है.

बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2 करोड़ 88 लाख के पार (2,88,09,339) पहुंच गए हैं. वहीं, अब तक 3,46,759 मरीज वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं. फिलहाल देश में 14,77,799 एक्टिव केस है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1,89,232 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं जबकि अब तक करीब 2 करोड़ 70 लाख लोग (2,69,84,781) कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले संक्रमित मरीजों की संख्या अधिक है.

हिमाचल में कोरोना के नए मामलों में कमी

कोरोना कर्फ्यू के कारण हिमाचल प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से नए मामलों में कमी आई है. रविवार को पिछले 24 घंटों में 357 नए मामले सामने आए हैं. 1,459 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि 18 लोगों की मौत हुई है. ये आंकड़ा कहीं ना कहीं राहत देने वाला है. शनिवार को 19 लोगों की मौत हुई थी. हिमाचल में अब तक 1 लाख 95 हजार 009 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 83 हजार 434 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. सरकार और प्रशासन का कहना है कि अगर लोगों ने लापरवाही बरतना बंद नहीं किया तो हालात और भी बेकाबू हो सकते हैं. डॉक्टरों का भी कहना है कि बुखार आने पर लोग कई दिन घर पर ही रह रहे हैं जब स्थिति ज्यादा खराब हो रही है तब अस्पताल आ रहे हैं, जिसके चलते अधिकांश लोगों की मौत हो रही है.

1,459 संक्रमित हुए स्वस्थ्य

357 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 95 हजार 009 पर जा पहुंचा है. रविवार को 2,030 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 3,281 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 1 लाख 83 हजार 434 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 7 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

कुल 20,17,058 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 20,17,058 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 18,20,983 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 976 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

रविवार को किस जिले में कितने मामले और कितने हुए स्वस्थ

जिलानए मामले स्वस्थ
बिलासपुर09123
चंबा58110
हमीरपुर3094
कांगड़ा68472
किन्नौर0230
कुल्लू0934
लाहौल और स्पीति0709
मंडी46165
शिमला38168
सिरमौर3078
सोलन2476
उना36100
कुल3571,459

बता दें कि रविवार को कांगड़ा जिले में कोरोना के सबसे अधिक 68 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सबसे कब 2 मामले किन्नौर जिले में सामने आए हैं. कांगड़ा जिले में सबसे अधिक 472 लोग स्वस्थ हुए हैं.

ये भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर ने PGI सैटेलाइट सेंटर के निर्माण कार्य में देरी पर जताई नाराजगी, अधिकारियों की लगाई क्लास

Last Updated : Jun 7, 2021, 10:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.