ETV Bharat / state

हिमाचल में कोरोना के बढ़ते ग्राफ में गिरावट, गुरुवार को प्रदेश में 374 नए मामले आए सामने - हिमाचल प्रदेश में कोरोना एक्टव केस

हिमाचल प्रदेश बीते कुछ दिनों से अन्य दिनों की तुलना में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से राहत मिली है. गुरुवार को प्रदेश में 374 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं जबकि. हिमाचल में अब तक कुल 7,14,560 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 6,57,956 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है.

Corona cases in himachal pradesh.
गुरुवार को प्रदेश में 374 नए मामले आए सामने
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 10:18 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश बीते कुछ दिनों से अन्य दिनों की तुलना में कोरोना के बढ़ता आंकड़ों से राहत मिली है. गुरुवार को प्रदेश में 374 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 4,681 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले 5 हजार से कम रह गए हैं.

साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 53,392 पर पहुंच गया है. वहीं, गुरुवार को 317 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. गुरुवार को ही हिमाचल में पांच कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना से अब तक 887 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 48,151 कोरोना संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं. अभी भी 35 कोरोना संक्रमितों को इलाज के लिए प्रदेश से बाहर भेजा गया है.

जिलावार एक्टिव केस

जिलाकुल सक्रिय मामलेनए मामले
बिलासपुर23622
चंबा19626
हमीरपुर 21923
कांगड़ा 72976
किन्नौर 6207
कुल्लू 21309
लाहौल-स्पीति 4106
मंडी 1076102
शिमला 70434
सिरमौर 18810
सोलन 85042
ऊना16718
कुल मामले4681374

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 7,14,560 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 6,57,956 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है.

ये भी पढ़ें: क्रिसमस स्पेशल: शिमला में है उत्तरी भारत का दूसरा सबसे पुराना चर्च, 1846 में रखी गई थी नींव

शिमला: हिमाचल प्रदेश बीते कुछ दिनों से अन्य दिनों की तुलना में कोरोना के बढ़ता आंकड़ों से राहत मिली है. गुरुवार को प्रदेश में 374 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 4,681 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले 5 हजार से कम रह गए हैं.

साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 53,392 पर पहुंच गया है. वहीं, गुरुवार को 317 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. गुरुवार को ही हिमाचल में पांच कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना से अब तक 887 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 48,151 कोरोना संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं. अभी भी 35 कोरोना संक्रमितों को इलाज के लिए प्रदेश से बाहर भेजा गया है.

जिलावार एक्टिव केस

जिलाकुल सक्रिय मामलेनए मामले
बिलासपुर23622
चंबा19626
हमीरपुर 21923
कांगड़ा 72976
किन्नौर 6207
कुल्लू 21309
लाहौल-स्पीति 4106
मंडी 1076102
शिमला 70434
सिरमौर 18810
सोलन 85042
ऊना16718
कुल मामले4681374

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 7,14,560 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 6,57,956 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है.

ये भी पढ़ें: क्रिसमस स्पेशल: शिमला में है उत्तरी भारत का दूसरा सबसे पुराना चर्च, 1846 में रखी गई थी नींव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.