शिमला: हिमाचल में कोरोना का आंकड़ा कुछ हद तक कम हुआ है. हालांकि बीते 3 हफ्तों से हिमाचल प्रदेश में कोरोना के लगभग 200 से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 2,654 कोरोना केस एक्टिव हैं. वहीं, गुरुवार को प्रदेश में 295 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.
साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 18,303 पर पहुंच गया है. वहीं, गुरुवार को 153 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौट हैं. आज ही हिमाचल में पांच लोगों की कोरोना से जान भी चली गई. वहीं, कोरोना से अब तक 255 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. जबकि 15,370 लोगों ने अब तक कोरोना से जंग जीत ली है.
जिलेवार एक्टिव केस
बिलासपुर में 172, चंबा में 87, हमीरपुर में 145, कांगड़ा में 301, किन्नौर में 16, कुल्लू में 288, लाहौल स्पीति में 97, मंडी में 448, शिमला में 433, सिरमौर में 177, सोलन में 346 और ऊना में 144 कोरोना मामले एक्टिव हैं.
गुरुवार को दर्ज किए गए जिलेवार नए केस
बिलासपुर में 25, चंबा में 12, हमीरपुर में 19, कांगड़ा में 26, किन्नौर में 0, कुल्लू में 22, लाहौल स्पीति में 18, मंडी में 61, शिमला में 61, सिरमौर में 16, सोलन में 22 और ऊना में 13 कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं. गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 3,36,156 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 2,18,275 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है.
पढ़ें: हिमाचल में पर्यटन को दर्शाते भेजें फोटो और जीतें इनाम, विभाग ने ऑनलाइन कैंपेन किया आयोजित