शिमला: हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा नियंत्रण से बाहर होते जा रहा है. बीते कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 200 से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. शनिवार को प्रदेश में कोरोना 445 नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 3,194 कोरोना केस एक्टिव हैं.
ताजा आंकड़ों को मिला के हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 9,229 पर पहुंच गया है. वहीं, शनिवार को 123 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. आज ही हिमाचल में 2 लोगों की कोरोना से जान भी चली गई. हिमाचल में एक्टिव केस की संख्या 3,194 है, जबकि 5,947 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है.
साथ ही शनिवार को ऊना जिले में पांच पुलिस कर्मियों समेत रिकॉर्ड 58 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें चार पत्रकार, एक भाजपा युवा नेता, एक स्वास्थ्य कर्मी व नप की कर्मचारी भी शामिल हैं. इसके अलावा आज मंडी में 91 और कांगड़ा में 87 सबसे ज्यादा कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं. मौजूदा समय में सोलन जिला में सबसे ज्यादा 706 कोरोना के एक्टिव केस हैं. दूसरे नंबर पर कांगड़ा जिला सबसे प्रभावित है, जहां 571 एक्टिव कोरोना केस हैं.
-
#9PMupdate@jairamthakurbjp @CMOFFICEHP @Dr_rajivsaizal @Dhimanrd88 @drnipunjindal @DDNewsShimla @dprhp pic.twitter.com/7ntPHFzurZ
— National Health Mission HP (@nhm_hp) September 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#9PMupdate@jairamthakurbjp @CMOFFICEHP @Dr_rajivsaizal @Dhimanrd88 @drnipunjindal @DDNewsShimla @dprhp pic.twitter.com/7ntPHFzurZ
— National Health Mission HP (@nhm_hp) September 12, 2020#9PMupdate@jairamthakurbjp @CMOFFICEHP @Dr_rajivsaizal @Dhimanrd88 @drnipunjindal @DDNewsShimla @dprhp pic.twitter.com/7ntPHFzurZ
— National Health Mission HP (@nhm_hp) September 12, 2020
जिलेवार एक्टिव केस
हिमचाल में आज जिलेवार दर्ज किए गए आंकड़ों की बात करें तो, बिलासपुर में 183, चंबा में 178, हमीरपुर में 169, कांगड़ा में 571, किन्नौर में 44, कुल्लू में 119, लाहौल स्पीति में 11, मंडी में 369, शिमला में 242, सिरमौर में 286, सोलन में कोरोना के 706 और ऊना में 316 मामले एक्टिव हैं.
शनिवार को दर्ज किए गए नए कोरोना केस के आंकड़े
जिलेवार शनिवार को दर्ज किए गए नए कोरोना केस बिलासपुर में 35, चंबा में 9, हमीरपुर में 6, कांगड़ा में 87, किन्नौर में 5, कुल्लू में 2, लाहौल स्पीति में 0, मंडी में 91, शिमला में 43, सिरमौर में 48, सोलन में कोरोना के 61 और ऊना में 58 दर्ज किए गए हैं.
गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 2,44,213 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 2,33,647 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है. 1337 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पेंडिंग है. वहीं, 15 लोगों प्रदेश से बाहर चले गए हैं. जबकि कोरोना से 71 लोग अपनी जान गावां चुकें हैं.
पढ़ें: NEET 2020: कोरोना संकट के बीच नीट एग्जाम कल, हिमाचल में 20 परीक्षा केंद्र