ETV Bharat / state

हिमाचल में कोरोना के एक दिन में रिकॉर्ड 445 नए मामले, कुल आंकड़ा 9000 के पार - covid tracker himachal pradesh

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के नौ बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 445 केस सामने आए हैं. साथ ही एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है. शनिवार के कोरोना मामलों को मिलाकर हिमाचल में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 9,229 हो गया है. वहीं, मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 3,194 हैं.

corona tracker
corona tracker
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 10:36 PM IST

शिमला: हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा नियंत्रण से बाहर होते जा रहा है. बीते कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 200 से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. शनिवार को प्रदेश में कोरोना 445 नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 3,194 कोरोना केस एक्टिव हैं.

ताजा आंकड़ों को मिला के हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 9,229 पर पहुंच गया है. वहीं, शनिवार को 123 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. आज ही हिमाचल में 2 लोगों की कोरोना से जान भी चली गई. हिमाचल में एक्टिव केस की संख्या 3,194 है, जबकि 5,947 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है.

साथ ही शनिवार को ऊना जिले में पांच पुलिस कर्मियों समेत रिकॉर्ड 58 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें चार पत्रकार, एक भाजपा युवा नेता, एक स्वास्थ्य कर्मी व नप की कर्मचारी भी शामिल हैं. इसके अलावा आज मंडी में 91 और कांगड़ा में 87 सबसे ज्यादा कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं. मौजूदा समय में सोलन जिला में सबसे ज्यादा 706 कोरोना के एक्टिव केस हैं. दूसरे नंबर पर कांगड़ा जिला सबसे प्रभावित है, जहां 571 एक्टिव कोरोना केस हैं.

जिलेवार एक्टिव केस

हिमचाल में आज जिलेवार दर्ज किए गए आंकड़ों की बात करें तो, बिलासपुर में 183, चंबा में 178, हमीरपुर में 169, कांगड़ा में 571, किन्नौर में 44, कुल्लू में 119, लाहौल स्पीति में 11, मंडी में 369, शिमला में 242, सिरमौर में 286, सोलन में कोरोना के 706 और ऊना में 316 मामले एक्टिव हैं.

शनिवार को दर्ज किए गए नए कोरोना केस के आंकड़े

जिलेवार शनिवार को दर्ज किए गए नए कोरोना केस बिलासपुर में 35, चंबा में 9, हमीरपुर में 6, कांगड़ा में 87, किन्नौर में 5, कुल्लू में 2, लाहौल स्पीति में 0, मंडी में 91, शिमला में 43, सिरमौर में 48, सोलन में कोरोना के 61 और ऊना में 58 दर्ज किए गए हैं.

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 2,44,213 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 2,33,647 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है. 1337 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पेंडिंग है. वहीं, 15 लोगों प्रदेश से बाहर चले गए हैं. जबकि कोरोना से 71 लोग अपनी जान गावां चुकें हैं.

पढ़ें: NEET 2020: कोरोना संकट के बीच नीट एग्जाम कल, हिमाचल में 20 परीक्षा केंद्र

शिमला: हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा नियंत्रण से बाहर होते जा रहा है. बीते कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 200 से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. शनिवार को प्रदेश में कोरोना 445 नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 3,194 कोरोना केस एक्टिव हैं.

ताजा आंकड़ों को मिला के हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 9,229 पर पहुंच गया है. वहीं, शनिवार को 123 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. आज ही हिमाचल में 2 लोगों की कोरोना से जान भी चली गई. हिमाचल में एक्टिव केस की संख्या 3,194 है, जबकि 5,947 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है.

साथ ही शनिवार को ऊना जिले में पांच पुलिस कर्मियों समेत रिकॉर्ड 58 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें चार पत्रकार, एक भाजपा युवा नेता, एक स्वास्थ्य कर्मी व नप की कर्मचारी भी शामिल हैं. इसके अलावा आज मंडी में 91 और कांगड़ा में 87 सबसे ज्यादा कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं. मौजूदा समय में सोलन जिला में सबसे ज्यादा 706 कोरोना के एक्टिव केस हैं. दूसरे नंबर पर कांगड़ा जिला सबसे प्रभावित है, जहां 571 एक्टिव कोरोना केस हैं.

जिलेवार एक्टिव केस

हिमचाल में आज जिलेवार दर्ज किए गए आंकड़ों की बात करें तो, बिलासपुर में 183, चंबा में 178, हमीरपुर में 169, कांगड़ा में 571, किन्नौर में 44, कुल्लू में 119, लाहौल स्पीति में 11, मंडी में 369, शिमला में 242, सिरमौर में 286, सोलन में कोरोना के 706 और ऊना में 316 मामले एक्टिव हैं.

शनिवार को दर्ज किए गए नए कोरोना केस के आंकड़े

जिलेवार शनिवार को दर्ज किए गए नए कोरोना केस बिलासपुर में 35, चंबा में 9, हमीरपुर में 6, कांगड़ा में 87, किन्नौर में 5, कुल्लू में 2, लाहौल स्पीति में 0, मंडी में 91, शिमला में 43, सिरमौर में 48, सोलन में कोरोना के 61 और ऊना में 58 दर्ज किए गए हैं.

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 2,44,213 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 2,33,647 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है. 1337 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पेंडिंग है. वहीं, 15 लोगों प्रदेश से बाहर चले गए हैं. जबकि कोरोना से 71 लोग अपनी जान गावां चुकें हैं.

पढ़ें: NEET 2020: कोरोना संकट के बीच नीट एग्जाम कल, हिमाचल में 20 परीक्षा केंद्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.