ETV Bharat / state

हिमाचल में शनिवार को 573 कोरोना के नए मामले, 4,198 हुए एक्टिव केस - हिमाचल प्रदेश में कोरोना केस

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के नौ बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 573 केस सामने आए हैं, साथ ही छह कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. शनिवार के कोरोना मामलों को मिलाकर हिमाचल में अब तक के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 24,812 हो गया है. मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 4,198 है, जबकि कोरोना से 365 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

Corona tracker
Corona tracker
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 10:29 PM IST

शिमला: हिमाचल में कोरोना का आंकड़ा एक बार फिर बढ़ने लगा है. बीते कुछ दिनों में हर रोज हिमाचल प्रदेश में कोरोना के लगभग 573 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 4,198 कोरोना केस एक्टिव हैं. वहीं, शनिवार को प्रदेश में 573 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.

साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 24,812 पर पहुंच गया है. वहीं, शनिवार को 209 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. आज ही हिमाचल में छह कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना से अब तक 365 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 20,225 लोगों ने अब तक कोरोना से जंग जीत ली है.

जिलेवार एक्टिव केस

बिलासपुर में 207, चंबा में 166, हमीरपुर में 252, कांगड़ा में 453, किन्नौर में 161, कुल्लू में 580 लाहौल स्पीति में 122, मंडी में 864, शिमला में 775, सिरमौर में 104, सोलन में 381 और ऊना में 133 कोरोना मामले एक्टिव हैं.

शनिवार को जिलेवार दर्ज किए गए नए केस

बिलासपुर में 50, चंबा में 46, हमीरपुर में 35, कांगड़ा में 56, किन्नौर में 8, कुल्लू में 51, लाहौल स्पीति में 17, मंडी में 187, शिमला में 69, सिरमौर में 13, सोलन में 32 और ऊना में 9 कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं.

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 4,26,084 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 3,98,465 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है.

पढ़ें: बिलासपुर अस्पताल में भी होगी कैंसर की कीमोथेरेपी, PGI-IGMC से सिफारिश जरूरी

पढ़ें: अंधेर नगरी चौपट राजा: हिमाचल के 10 निजी विश्वविद्यालयों के VC आयोग्य...हटाने के निर्देश

शिमला: हिमाचल में कोरोना का आंकड़ा एक बार फिर बढ़ने लगा है. बीते कुछ दिनों में हर रोज हिमाचल प्रदेश में कोरोना के लगभग 573 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 4,198 कोरोना केस एक्टिव हैं. वहीं, शनिवार को प्रदेश में 573 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.

साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 24,812 पर पहुंच गया है. वहीं, शनिवार को 209 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. आज ही हिमाचल में छह कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना से अब तक 365 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 20,225 लोगों ने अब तक कोरोना से जंग जीत ली है.

जिलेवार एक्टिव केस

बिलासपुर में 207, चंबा में 166, हमीरपुर में 252, कांगड़ा में 453, किन्नौर में 161, कुल्लू में 580 लाहौल स्पीति में 122, मंडी में 864, शिमला में 775, सिरमौर में 104, सोलन में 381 और ऊना में 133 कोरोना मामले एक्टिव हैं.

शनिवार को जिलेवार दर्ज किए गए नए केस

बिलासपुर में 50, चंबा में 46, हमीरपुर में 35, कांगड़ा में 56, किन्नौर में 8, कुल्लू में 51, लाहौल स्पीति में 17, मंडी में 187, शिमला में 69, सिरमौर में 13, सोलन में 32 और ऊना में 9 कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं.

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 4,26,084 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 3,98,465 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है.

पढ़ें: बिलासपुर अस्पताल में भी होगी कैंसर की कीमोथेरेपी, PGI-IGMC से सिफारिश जरूरी

पढ़ें: अंधेर नगरी चौपट राजा: हिमाचल के 10 निजी विश्वविद्यालयों के VC आयोग्य...हटाने के निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.