ETV Bharat / state

कोरोना का नया स्ट्रेन: पुणे भेजे गए हिमाचल के 2 युवकों की सैंपल रिपोर्ट आएगी आज

संक्रमित पाए गए दो लोगों में एक कांगड़ा और दूसरा ऊना का रहने वाला है. पुणे लैब में जांच के लिए गई सैंपल की रिपोर्ट आज आ सकती है. प्रदेश स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि नए कोरोना वायरस स्ट्रेन की जांच के लिए 24 से 48 घंटे का समय लगता है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 11:36 AM IST

शिमला: नए कोरोना वायरस स्ट्रेन को लेकर हिमाचल प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गए हैं. प्रदेश स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि हाल ही में विदेशों से हिमाचल लौटे 51 लोगों की लिस्ट केंद्र सरकार की ओर से हिमाचल भेजी गई थी.

लिस्ट में 2 लोग पाए गए कोरोना संक्रमित

इस लिस्ट में 2 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटीव आई है. संक्रमितों की पुष्टि करने के बाद जांच के लिए सैंपल पुणे लैब भेजे गए हैं. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि ये व्यक्ति नए स्ट्रेन से पॉजिटिव हैं या इनमें कोरोना का पुराना संक्रमण है.

वीडियो

हालांकि स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि दोनों व्यक्ति काफी पहले विदेश से हिमाचल लौटे थे इसलिए इस बात की आशंका कम है कि ये कोरोना के नए स्ट्रेन से ग्रसित होंगे. एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग ने दोनों को आइसोलेट कर दिया है.

आज आ सकती है रिपोर्ट

संक्रमित पाए गए दो लोगों में एक कांगड़ा और दूसरा ऊना का रहने वाला है. पुणे लैब में जांच के लिए गई सैंपल की रिपोर्ट आज आ सकती है. प्रदेश स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि नए कोरोना वायरस स्ट्रेन की जांच के लिए 24 से 48 घंटे का समय लगता है. ऐसे में बुधवार को दोनों की रिपोर्ट आ सकती है.

तेज गति से फैलता है कोरोना का नया स्ट्रेन

स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि अभी तक जो रिसर्च हुए हैं. उसमें ये बात निकल कर आई है कि कोरोना का नया स्ट्रेन पुराने वाले वायरस से 70 प्रतिशत तेज गति से फैलता है.कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की तैयारियों को लेकर स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में इसके लिए तैयारी पूरी है. जो भी शख्स विदेश से आ रहा है उसकी ट्रेकिंग से लेकर कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग तक के लिए चाक-चौबंद हैं. इसके अलावा अगर आगे जरूरत पड़ती है तो इसके लिए टेस्टिंग को और ज्यादा बढ़ाया जाएगा.

कोविड नियमों का करते रहें पालन

अमिताभ अवस्थी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि फिलहाल हिमाचलवासियों को कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. केंद्र सरकार की ओर से सुझाए गए कोविड नियमों का पालन करते रहें. मास्क पहनना, दो गज की दूरी और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें. यही कोरोना से बचाव के कारगर तरीके हैं.

इन देशों में हुई नए स्ट्रेन की पुष्टि

भारत और ब्रिटेन के अलावा स्पेन, स्वीडन और स्विटजरलैंड में भी नए कोरोना वायरस के स्ट्रेन के पुष्टि हुई है. वहीं फ्रांस में भी कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिला है. इसके अलावा डेनमार्क, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड्स और ऑस्ट्रेलिया में भी कई लोगों में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पाया गया है. वहीं, दक्षिण अफ्रीका में भी कोरोना वायरस का एक नया स्ट्रेन मिला है. यह ब्रिटेन के नए स्ट्रेन से अलग है. उधर, कनाडा, जापान, लेबनान, सिंगापुर और नाइजीरिया में भी कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.

शिमला: नए कोरोना वायरस स्ट्रेन को लेकर हिमाचल प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गए हैं. प्रदेश स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि हाल ही में विदेशों से हिमाचल लौटे 51 लोगों की लिस्ट केंद्र सरकार की ओर से हिमाचल भेजी गई थी.

लिस्ट में 2 लोग पाए गए कोरोना संक्रमित

इस लिस्ट में 2 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटीव आई है. संक्रमितों की पुष्टि करने के बाद जांच के लिए सैंपल पुणे लैब भेजे गए हैं. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि ये व्यक्ति नए स्ट्रेन से पॉजिटिव हैं या इनमें कोरोना का पुराना संक्रमण है.

वीडियो

हालांकि स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि दोनों व्यक्ति काफी पहले विदेश से हिमाचल लौटे थे इसलिए इस बात की आशंका कम है कि ये कोरोना के नए स्ट्रेन से ग्रसित होंगे. एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग ने दोनों को आइसोलेट कर दिया है.

आज आ सकती है रिपोर्ट

संक्रमित पाए गए दो लोगों में एक कांगड़ा और दूसरा ऊना का रहने वाला है. पुणे लैब में जांच के लिए गई सैंपल की रिपोर्ट आज आ सकती है. प्रदेश स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि नए कोरोना वायरस स्ट्रेन की जांच के लिए 24 से 48 घंटे का समय लगता है. ऐसे में बुधवार को दोनों की रिपोर्ट आ सकती है.

तेज गति से फैलता है कोरोना का नया स्ट्रेन

स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि अभी तक जो रिसर्च हुए हैं. उसमें ये बात निकल कर आई है कि कोरोना का नया स्ट्रेन पुराने वाले वायरस से 70 प्रतिशत तेज गति से फैलता है.कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की तैयारियों को लेकर स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में इसके लिए तैयारी पूरी है. जो भी शख्स विदेश से आ रहा है उसकी ट्रेकिंग से लेकर कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग तक के लिए चाक-चौबंद हैं. इसके अलावा अगर आगे जरूरत पड़ती है तो इसके लिए टेस्टिंग को और ज्यादा बढ़ाया जाएगा.

कोविड नियमों का करते रहें पालन

अमिताभ अवस्थी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि फिलहाल हिमाचलवासियों को कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. केंद्र सरकार की ओर से सुझाए गए कोविड नियमों का पालन करते रहें. मास्क पहनना, दो गज की दूरी और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें. यही कोरोना से बचाव के कारगर तरीके हैं.

इन देशों में हुई नए स्ट्रेन की पुष्टि

भारत और ब्रिटेन के अलावा स्पेन, स्वीडन और स्विटजरलैंड में भी नए कोरोना वायरस के स्ट्रेन के पुष्टि हुई है. वहीं फ्रांस में भी कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिला है. इसके अलावा डेनमार्क, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड्स और ऑस्ट्रेलिया में भी कई लोगों में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पाया गया है. वहीं, दक्षिण अफ्रीका में भी कोरोना वायरस का एक नया स्ट्रेन मिला है. यह ब्रिटेन के नए स्ट्रेन से अलग है. उधर, कनाडा, जापान, लेबनान, सिंगापुर और नाइजीरिया में भी कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.